Nojoto: Largest Storytelling Platform

Rameshkumar Mehra Mehra

# महकता रहेगा प्यार मेरा सैदब,तुम करो या ना करो,हम हमेशा तुम्हे याद आयेगे....

read more
Unsplash महकता रहेगा मेरा प्यार सैदब.....
तुम्हारे मन में...!
तुम करो या ना करो..!!
हम हमेशा तुम्हे याद आयेगे...

©Rameshkumar Mehra Mehra # महकता रहेगा प्यार मेरा सैदब,तुम करो या ना करो,हम हमेशा तुम्हे याद आयेगे....

Anamika Raj

किसी का दिल ना दुखाओ, क्योंकि तुम भी दिल रखते हो

read more
किसी का दिल ना दुखाओ,
 क्योंकि तुम भी दिल रखते हो

©Anamika Raj किसी का दिल ना दुखाओ, क्योंकि तुम भी दिल रखते हो

theABHAYSINGH_BIPIN

#sad_quotes यूहीं बात क्यों ना करते तुम, जज़्बात जाहिर क्यों ना करते तुम। रोज़ सपनों में आकर मुस्काते हो, हक़ीक़त में पास क्यों ना आते तुम।

read more
White यूहीं बात क्यों ना करते तुम,
जज़्बात जाहिर क्यों ना करते तुम।
रोज़ सपनों में आकर मुस्काते हो,
हक़ीक़त में पास क्यों ना आते तुम।

जब दिलरुबा तुम मेरी ही हो,
नज़रों से क्यों ना इशारे करते तुम।
मेरी हर खुशी से जुड़े हो जो,
फिर मुलाक़ात क्यों ना करते तुम।

तुम्हें पता है, तुमसे मोहब्बत है,
फिर मुझपर ऐतबार क्यों ना करते तुम।
माना कि दुनिया साथ नहीं देती,
लेकिन खुद को क्यों हार मानते तुम।

दिल की बातें जो तुम समझते हो,
अपने जज़्बात क्यों छुपाते तुम।
तुम मेरे जहां का हिस्सा हो,
फिर करीब आकर क्यों ना रहते तुम।

बंदिशें तोड़ने का हौसला रखो,
इस दिल के अरमान क्यों रोकते तुम।
जिंदगी संग गुजारने का ख्वाब है,
फिर साथ में क्यों ना चलते तुम।

दुनिया के डर को भूलो ज़रा,
अपने सपनों को उड़ान क्यों ना देते तुम।
सिर्फ तुम्हारा ही नाम है लबों पर,
फिर मेरा हिस्सा क्यों ना बनते तुम।

©theABHAYSINGH_BIPIN #sad_quotes 
यूहीं बात क्यों ना करते तुम,
जज़्बात जाहिर क्यों ना करते तुम।
रोज़ सपनों में आकर मुस्काते हो,
हक़ीक़त में पास क्यों ना आते तुम।

Anamika Raj

अपने वो होते हैं,

read more
White अपने वो होते हैं,
जो समझते भी है
और समझाते भी हैं!

©Anamika Raj अपने वो होते हैं,

s गोल्डी

पहन ही लो तुम मेरी मोहब्बत का स्वेटर,,, कही मेरे ख्वाबों को ठंड ना लग जाए... बहक ना जाए कहीं, कमबख्त इस चाय की नीयत,,, तुम बार बार, यूं देर

read more
Unsplash पहन ही लो तुम मेरी मोहब्बत का
स्वेटर,,,
कही मेरे ख्वाबों को ठंड ना लग जाए...
बहक ना जाए कहीं, कमबख्त इस चाय  की नीयत,,,
तुम बार बार, यूं देर तक,,,
भाप बन कर मुझे यूं गले से ना लगाया करो...!!❤️❤️

©s गोल्डी पहन ही लो तुम मेरी मोहब्बत का
स्वेटर,,,
कही मेरे ख्वाबों को ठंड ना लग जाए...
बहक ना जाए कहीं, कमबख्त इस चाय  की नीयत,,,
तुम बार बार, यूं देर

Urmeela Raikwar (parihar)

#good_night तुम ना सही

read more
White तुम ना सही 
अब खुद को ही सुन लेती हूँ 

wrote by
Urmee ki Diary

©Urmeela Raikwar (parihar) #good_night तुम ना सही

Poet Maddy

बेहतर ही होता गर तुम, ज़िंदगी में आए ही न होते......... #better#comeLifeLove#Hate...........

read more
White बेहतर ही होता गर तुम,
ज़िंदगी में आए ही न होते.........
न तुमसे मोहब्बत होती,
न ही मोहब्बत से नफ़रत..........

©Poet Maddy बेहतर ही होता गर तुम,
ज़िंदगी में आए ही न होते.........
#Better#Come#Life#Love#Hate...........

Lili Dey

#यूं कहते हैं सब तुम करके दिखा दो ना

read more
यूं तो कहते हैं सब 
तुम करके दिखा दो ना...
कभी कभी मेरे आगे नहीं 
मेरे साथ चलके दिखा दो ना,
कैसा यह रिश्ता है मैं ही ज्यादा निभाऊं 
तुम भी कभी ज्यादा निभाके दिखा दो ना,
तबियत जब बिगड़े मेरी 
तुम कुछ पल पास बैठके दिखा दो ना,
यूं तो कहते हैं सब 
तुम करके दिखा दो ना...
सब एक जैसे हैं 
तुम थोड़े अलग बनके दिखा दो ना,
ऐसी जिंदगी कैसे चलेगी 
तुम भी कभी कोशिश करके दिखा दो ना,
हर सफर में 
मेरे हाथों को थाम के दिखा दो ना,
यूं तो कहते हैं सब
तुम करके दिखा दो ना...

©Lili Dey #यूं कहते हैं सब तुम करके दिखा दो ना

BAWA

मेरी तस्वीरों को जैसे सहेजा है उसने अगर उसकी किस्मत में लिखे होते, तो ना जिंदगी से शिकायत होती ना खुद से मलाल होता।। 🖤 #life_quotes

read more
White मेरी तस्वीरों को जैसे सहेजा है उसने 
अगर उसकी किस्मत में लिखे होते, 
तो ना जिंदगी से शिकायत होती
 ना खुद से मलाल होता।। 🖤

©BAWA मेरी तस्वीरों को जैसे सहेजा है उसने 
अगर उसकी किस्मत में लिखे होते, 
तो ना जिंदगी से शिकायत होती
 ना खुद से मलाल होता।। 🖤


#life_quotes

Satish Kumar Meena

ना थके ना रुके

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile