Find the Latest Status about उबालने वाली नदी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उबालने वाली नदी.
love you zindagi
कोई होगा समन्दर जो पास तेरे आयेगा। कोई होगी नदी जो तेरी प्यास बुझाएगी । हम दरिया हैं चाहत में डुबाने का हुनर जानते हैं ।। ✍️वकील साहब ©love you zindagi #landscape #समन्दर #किनारा #नदी
#landscape #समन्दर #किनारा #नदी
read moreParasram Arora
White खाई थीं कसम सागर ने कि इक दिन वो रेगिस्तान मे भी फुल खिला दे गा अपनी कसम पूरी करने के लिए भेजा था उसने एक नदी को रेगिस्तानको सीचने के लिए पर वो नदी रेगिस्तान क़ी तपी रेत मे लुप्त हो जायेगी और लौट नही पाएगी ऐसा न उस सागर ने सोचा था न उस बदनसीब नदी ने ©Parasram Arora बदनसीब नदी
बदनसीब नदी
read moreShreyansh Gaurav
"नदी का पुराना पुल" कभी तुम गये हो गांव में नदी के किनारे बहुत सुकून मिलता है.! पहले मैं गांव रहता था, दोस्तों का ज़मावड़ा, मज़मा लगता था.! नदी पर पहले इक़ पुल था जो अंग्रेजो के वक़्त का बना है.! गया था मैं गांव कुछ साल पहले देखा अब बदल गया है.! उस पुल के बगल इक़ नया पुल बन गया है, पुराने पे अब सन्नाटा है सुना किसी ने बोला अब यहाँ कोई नहीं आता है.! पूछा क्यूँ कुछ हुआ था क्या इक़ ने कहा भैया, यहाँ कोई मर गया था.! इसलिये अब सब डरते है इधर कोई नहीं आता है.! हमनें देखा बहुत सन्नाटा छाया था जहाँ पहले लोंगो को सुकून मिलता था वही से लोग अब डरने लगे है.! क्या तुम भी लोंगो की तरह बुज़ुर्गो को छोड़कर नये ढूढने लगे हो.! मैं गया वहाँ अकेले ही मुझे कोई डर नहीं फ़िर वही सुकून, मुझे गांव लें गया.! यें "नदी का पुराना पुल " मुझे अब भी याद है, मुझे सुकून सन्नाटा दें गया.!! ©Shreyansh Gaurav #नदी का पुराना पुल #poerty
Parasram Arora
White समुन्दर नदियों को बहला फुसला कर उनके तरल ख़ज़ाने लूटता रहा और वे बदनसीब नदिया अपने वजूद का इंतकाल होते देख आंसू बहाती रहीं ©Parasram Arora समुन्दर और नदी
समुन्दर और नदी
read moreS
White happy prapose day ❤️❤️ ©S #love_shayari फिल्म भोजपुरी भूत वाली फिल्म
#love_shayari फिल्म भोजपुरी भूत वाली फिल्म
read moreranjit Kumar rathour
मेरे वादे पर आयी थी वो बगैर गर्म कपड़ो के जाने के वक्त बोली ठण्ड है मजाक किया किसने कहा था ऐसे आने बोली था एक दोस्त उसे मेरे स्वेटर से एलर्जी थी लेकिन मुझे ठिठुरते देख बेचैन हो गया था वो बोला जल्दी घर जाओ अकड़ जाओगी बोली नहीं उसके लिए इतना तो बनता है ख़ुशी है मुझे कष्ट मे नहीं देख पाया जनता हूँ और महसूसता हुँ वो पास होता तो खुद ही शाल बन लिपट जता या फिर ओढ़ी हुईं चादर से मुझे ढक देता इस एहसास का सुख सिर्फ मै महसूस कर रहा हुँ हा और गरमाहट भी ©ranjit Kumar rathour ठण्ड वादों वाली
ठण्ड वादों वाली
read moreJhhhh
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset hii kya hua kuch nahi h ©Jhhhh #SunSet भूत वाली फिल्म
#SunSet भूत वाली फिल्म
read morevish
मैं ठहरे हुए कुएँ का वो पानी नहीं, जो थम जाऊँ.... मैं बहती नदी की वो धारा हूँ, जो साहिल से टकराकर भी, अपने सागर से मिल जाऊँ.... जिंद़गी ©vish # नदी की वो धारा
# नदी की वो धारा
read more