Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पिछड़े वर्ग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पिछड़े वर्ग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पिछड़े वर्ग.

    LatestPopularVideo

Mohammad Arif (WordsOfArif)

अपनी नाकामियों को कब तक छुपाओगे ऐसे मरते जनता को अपना मुंह कैसे दिखाओगे वोट के समय बहुत बड़ी बड़ी बाते की थी अपने जनता के लिए वादा पूरा करक #Life #Hindi #writer #Shayari #urdu #gareeb #Arif

read more
अपनी नाकामियों को कब तक छुपाओगे
ऐसे मरते जनता को अपना मुंह कैसे दिखाओगे

वोट के समय बहुत बड़ी बड़ी बाते की थी
अपने जनता के लिए वादा पूरा करके दिखाओगे

लोग पैदल चल रहे है और भुख से मर रहे है
बताओं गरीबों को खाना कैसे कैसे खिलाओगे

बिना सोचे समझे निर्णय ले लिया तुमने देखो अब
कैसे लोग भटक रहे है उन्हें कैसे अब समझाओगे

ये दान फन्ड में देना अच्छा नहीं लगता मुझे
सरकार को ना दे के गरीब पिछड़े वर्ग को दिलाओगे

कहने के लिए सब के लिए सम्पूण व्यवस्था है
आरिफ मगर हमें भी कहीं तुम सब दिखलाओगे अपनी नाकामियों को कब तक छुपाओगे
ऐसे मरते जनता को अपना मुंह कैसे दिखाओगे

वोट के समय बहुत बड़ी बड़ी बाते की थी
अपने जनता के लिए वादा पूरा करक

Akash Rai

पिछड़े से हैं गाँव हमारे #nojotovideo

read more

Bijender Ranga

मध्यम वर्ग

read more

अर्पिता

#जाति वर्ग #Society

read more

Subodh Kumar

मध्यम वर्ग #विचार

read more
मध्यमवर्गीय लड़कियाँ

हमारे यहाँ लड़कियाँ ,
प्रेम कहाँ करती है?
वो कर बैठती है गुनाह।

एक ऐसा गुनाह जो हर 
चलते-फिरते,उठते-बैठते को,
धंस जाता है बनके फांस,
चुभता-खटकता है आंखों में,
 बन कांच  की  किरकिरी।

आस-पड़ौस,गली-मोहल्ले,
रिश्तेदारी की ब्रेकिंग न्यूज़।

चिपका आतीं है अपने कान,
उनके घर की दीवारों पर,
आस पास की महिलाएं ।

हरेक घर,बन जाता है कोर्ट,
और हर घर का प्रत्येक सदस्य,
बन बैठता है कुशल वकील।

हर रोज, परोसे जाते है,
खाने के टेबल पर अचार के ,
साथ साथ, उन लड़कियों के,
चटपटे    कहानी किस्से।

रोज होती है सबके घर,
 "डिनर पे चर्चा" उनकी।

उन लड़कियों के घर का प्रत्येक सदस्य,
किया जाता है खड़ा बारी बारी ,
से             कटघरे            में।

लगाए जाते है तमाम संगीन इल्जाम उन पर 
तथाकथित वकीलों द्वारा,
साबित किए जाते हैं कारक,
लालनपालन में खोट,
अत्यधिक छूट का परिणाम,
  पैतृक            कुसंस्कार।

उधेड़ा और खंगाला जाता है,
इन कुशल वकीलों द्वारा,
लड़की के घर का,
संदेहास्पद     इतिहास ।

गुजरते है उनके अभिवावक गली-कूचों से नजरें झुकाये-चुराए कि जैसे हों कोई चोर,मुजरिम।

मारता है छोटा-बड़ा हर कोई,
पत्थर,व्यंग और तानों के,
खींच खींच के,कि हों जैसे,
पत्थरबाज  कश्मीर  के।           

ठीक सेना कि भांति,
 बच-बच निकलते है ऐसी ,
लड़कियों के अन्य भाई-बहन।

करीबी रिश्तेदार बन जाते है जज और सुना डालते है तालिबानी फरमान कि"होती गर जो उनकी बेटी तो घोंट देते  गला ,अपने इन  हाथों से।"

इसलिये तो ज्यादार 
लड़कियाँ       हार ,
कर लेती हैं स्वीकार,
अपना        अपराध ,
और करती है  प्रायश्चित।

झोंक देती हैं अपनी शिक्षा,
ज्ञान,विज्ञान,कैरियर,
थोपे गए अपराध बोध को, 
मिथ्या आदर्शवाद के चूल्हे में।

लगा अपना भविष्य दाव पर,
कर लेती है ब्याह,अनजाने,
अनदेखे,बिना जांचे,
योग्यता   युवक की।

खेल जाती है जुआ खुद ही खुद,
के साथ समाज  के 
इस  ढोंगी  चौसर    पर।

साबित करती है खरा 
खुद               को,
समाज की कसौटी  पर,
कहलाने के लिये आदर्श
संस्कारी पुत्री ।

सचमुच लड़कियां हमारे,
यहाँ प्रेम कहाँ करती है ,
वो करती हैं गुनाह। मध्यम वर्ग

Rakesh Kumar Das

मध्यम वर्ग #krishna_flute #कविता

read more

Ek villain

#Missing पिछड़े जिलों पर भी सरकार दे ध्यान #Society

read more
किसी भी प्रदेश में निवेश के लिए कुछ चीजें अहम होती हैं सर्वप्रथम अच्छी सड़कें और फैसिलिटी बिजली पानी की लगातार आपूर्ति और इसके अतिरिक्त सरकारी महा कामों से जल्दी निर्णय होना था कि निवेश की प्रक्रिया में देरी ना हो उत्तर प्रदेश में जिस तरह से एक्सप्रेस सुबह का जाल बिछा रहा है उसे अब यह प्रदेश बीमारू नहीं रहा प्रदेश सरकार को ऐसे जाल में जनपद चिन्हित करने चाहिए जो पिछड़े हुए हैं उनको विशेष लक्ष्य कर कर वहां भी कुछ ना कुछ निवेश को आमंत्रित करना चाहिए ताकि वहां का युवा अपने आसपास ही ढंग का रोजगार पा सके और अपने शहर छोड़ने पर मजबूर ना हो

©Ek villain #Missing पिछड़े जिलों पर भी सरकार दे ध्यान

Neeraj Misra

#नीरज एम/मध्यम वर्ग #कविता

read more

Mohammad Varish Ali ( m.varishali )

The story is देश में अल्पसंख्यक, दलित, गरीब, आदिवासी, अति पिछड़ा जो भी अपवंचित वर्ग है उसको राष्ट्र के मुख्यधारा से जोड़ने का एकमात्र स्थाई विकल्प है, शिक्षा !
                   
~ M. Varish Ali #अपवंचित #वर्ग #शिक्षा #राष्ट्र

Rakesh Sir

वर्ग गिनने का तरीका #जानकारी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile