Nojoto: Largest Storytelling Platform

New निर्वाण का अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about निर्वाण का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, निर्वाण का अर्थ.

    LatestPopularVideo

Parasram Arora

निर्वाण......

read more
थोड़ी  उम्र  क्या बड़ी  उस  श्वान की
कि बड़ी परेशानियों  का सामना करना पड़ा उसे
जहां मिलती थीं डूबी हुई डबल रोटी रोज.
अब सूखी  रोटी कमज़ोर हो चुके  दांतो  से चबाकर 
गुज़ारना  पड़ता  था  अप.ना दिन उसे 
और  वो  मालिक ज़ो पहले  छिड़कता था  जान उस पर और  देता था  दुलार  उसे  अब वो भी  उससे  दूरी
बना  रहा था  और मुँह बिचकाता था  देख कर उसे  l
इसलिए अब सूखी रोटी क़े लिए भी पूँछ ज्यादा हिलानी
पडती थीं उसे
क्योंकि अब  सारी  सुविधाओं से वँचित कर दिया
गया था  उसे
और जिन कुत्तों पर  भौक कर   छाती उसकी  फूल  जाती
थीं  पहले अब कोई भी  दूसरी.गली का  अजनबी  कुत्ताआकर गुर्रा कर  डरा  जाता था  उसे
. अब वो  समझ चुका  था  ये  हकीकत  कि
समय  आ  चुका है   उसके  निर्वाण क़े लिए
और  शीग्र ही  छोड़नी पड़ेगी  ये नश्वर काया.उसे

©Parasram Arora निर्वाण......

Parasram Arora

निर्वाण......

read more
संसार  है तो 
निर्वाण  भी  वहा  होगा ही 
कोई   निर्वाण को  आध्यात्मिक तल  पर 
तलाश  करता है 
कोई इसे  अपनी भेड़ों को  हरे भरे मैदानों मे 
 घास  चराने मे  ढूंढ लेता है 
कोई  इसे अपने बच्चोँ को बिस्तर  मे 
लोरी   सुनाते  सुनाते  पा लेता है 
और कोई इस निर्वाण को  अपनी कविता 
की  अंतिम  पंक्ति  क़े लिए   किसी नए छंद  
की  तलाश मे ही   पा कर धन्य हो जाता है

©Parasram Arora निर्वाण......

Ajit Kumar

#निर्वाण षट्कम #कविता

read more

Parasram Arora

मोक्ष निर्वाण......

read more
न कही पंहुचना है
न कहीं कोई  पहुंचने की  जल्दी है
इसीलिए न कोई आकुलता है न कोई व्याकुलता है और न ही कोई  आपधापी  है
"खड़ा  विश्व क़े चौराहे पर
अपने मे ही सहज लीन हूँ
मुक्त दृष्टि  निरुपाधी निरंजन
मैं विमुक्त भी  उदासीन हूँ"
तब हम विश्व क़े  चौराहे पर खडे खडे भी
निर्वाण मे लीन्. हो
 सकते है
तब बाजार  मे   खडे खडे  भी  मोक्ष को
अपने  नज़दीक  पा  सकते हैँ

©Parasram Arora मोक्ष   निर्वाण......

Parasram Arora

#निर्माण और निर्वाण......

read more
सब कुछ  वही का वही है 
लेकिन  उम्र उनकी बड़ी है या घटी है 
हमें कुछ भी मालूम  नहीं है 
कुछ चीज़े .. लगता है दम तोड़ देंगी 
कुछ है जो शायद अपना 
नवीनीकरण कर लेंगी 
वक़्त  का   पहिया  घूमता  रहेगा 
निर्माण और निर्वाण का   सिद्धांत  युगों से 
चलता  आया है  और  आगे भी 
चलता रहेगा

©Parasram Arora #निर्माण  और  निर्वाण......

Naveen Bothra

परमात्मा का एक सूत्र निर्वाण पथ...सामायिक साधना #विचार

read more

Parasram Arora

निर्वाण मोक्ष #Diwali #विचार

read more
निर्वाण 
कही आकाश में नही है
मोक्ष दूर सात समुन्दर पार नही है
ये तो उस आदमी को उपलब्द हो
जाता है को कहीं बँधा हुआ नही है
ज़ो किसी के पीछे चलने वाला नही है
ज़ो किसी का अनुगामी नही किसी का अनुकरण करने वाला  नही है 
अब वह किसी का मानसिक गुलाम 
मेन्टल सलेवरी वाला भी नही है


ओशो

©Parasram Arora निर्वाण मोक्ष 

#Diwali

Parasram Arora

निर्वाण की खोज

read more
इज़हार संसार  निर्वाण की खोज है
पृथ्वी  आकाश की  तलाश  है
पदार्थ भी  चैतन्य  क़े सफऱ पर  है
चट्टान को भी नमस्कार करना
कभी हम चट्टान थे  कभी चट्टान भी
"हम " हो जाएगी
समय  का  फासला होगा
यात्रा पथ वही है
चट्टान  भी उसी que. मे ख़डी है
जहां हम खडे  हैँ

©Parasram Arora निर्वाण की  खोज

Arora PR

निर्वाण के कगार पर #कविता

read more

Parasram Arora

प्रकति और निर्वाण

read more
भूलो  मत कि
ये धरती तुंहारी पगतालियों का
स्पर्श पाकर  प्रसन्न  होती है
हुए ये पवन तुम्हारे केशो  से
अठखेलियां  करना  चाहता है
और फूलों की सुगंध  उठकर
तुम्हारे नासापूटों का  स्पर्श
पाना चाहती है
और ते प्रतिक्षा रत वृक्ष 
तुम्हारे  सौंदर्य का  आलिंगन कर
अपने को धन्य करना  चाहता हैl
हनारा निर्वान्न इसी संसार मे ही  है और वो भी
अपनी भेड़ो को हरे मैदानों  मे चराने 
अपने बच्चों को  लौरिया देकर सुलाने 
और  अपनी कविता की  अंतिम कविता मे ही है

©Parasram Arora प्रकति  और  निर्वाण
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile