Find the Latest Status about waqt ke saath log badal from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, waqt ke saath log badal.
Kiran Pawara
कुछ जलाये गये कुछ दफनाये…. “किरदार” जिंदगी से धीरे धीरे कम हो रहे है …. तारे हमेशा आसमान से नहीं तूटते कुछ यहा से भी बुलाये जाते है …. अब खुशी से जी लेते है दोस्तो चार पल अपनो के साथ पता नहीं कितना “किरदार” हमारा भि उपरवाले ने उनके साथ लिखा है आपका हमदर्द ©Kiran Pawara #saath
Riyanka Alok Madeshiya
White मुस्कुराहटें; सिसकियों में बदल जाऍं नहीं,,,! ------------------------------------------------------- हर्ष में; विषाद में, जीत और मात में, संगी बने रहना सदा विषम समय की घात में, देखना! कमल ये स्नेह का कुम्हलाऍं नहीं,,! मुस्कुराहटें; सिसकियों में बदल जाऍं नहीं,,,,! प्रार्थना में ;ध्यान में, कर्म और कर्तव्य में, संगी बने रहना सदा जीवन के इस रण में, देखना! ये जीवन कहीं अपने लक्ष्य से भटक जाऍं नहीं,,! मुस्कुराहटें; सिसकियों में बदल जाऍं नहीं,,,! वेदना में ;उल्लास में, द्वंद्व और उन्माद में, संगी बने रहना सदा मन के हर एक भाव में, देखना ! ये मन कहीं अवसादों से भर जाए नहीं,,! मुस्कुराहटें; सिसकियों में बदल जाऍं नहीं,,,! पाप में;पुण्य में, लोभ और मोह में, संगी बने रहना सदा जब मन हो कभी स्वार्थ की टोह में, देखना ! यह स्वार्थ कहीं एकतरफा ही रह जाऍं नहीं,,! मुस्कुराहटें; सिसकियों में बदल जाए नहीं,,,! *** ***रियंका आलोक******* ©Riyanka Alok Madeshiya #saath