Find the Latest Status about आयी मिलन की रात मूवी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आयी मिलन की रात मूवी.
Parasram Arora
White इस मिलन का दर्द क्या समझेगा वो बिछड़ने वाला आँख मे समंदर. लहराता हैँ और अधरो पर हंसी की वर्णमाला हैँ ©Parasram Arora मिलन का दर्द
मिलन का दर्द
read morePraveen Jain "पल्लव"
White पल्लव की डायरी चाल चरित्र और कर्तव्य निष्ठा मिट गयी कूरता पर नारी उतर आयी है परिवारों में पुरुषों का दोहन ममता की देवी का पागलपन दिखता है स्वार्थो की पराकाष्ठा हो गयी पुरुत्त्व इनके वश में होकर तड़पता है मर्यादा सब खण्डित हो गयी वहाँ पर जहाँ करवा चौथ छट पूजा के व्रतों से पति का आयु बढ़ता है मगर लालचों ने आज हर हद तोड़ दी अतुलसुभास सुसाइड कर कानून और नारी की उदण्डता का शिकार होता है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #karwachouth कूरता पर नारी उतर आयी है
#karwachouth कूरता पर नारी उतर आयी है
read moreShiv Narayan Saxena
चार मिले, चौंसठ खिले, बीस रहे कर जोड़। प्रेमी सज्जन जब मिले, खिल गये सात करोड़।। ©Shiv Narayan Saxena #relaxation मिलन सुख poetry in hindi
#relaxation मिलन सुख poetry in hindi
read moreSatish Kumar Meena
White प्रेम मिलन युगल का, इस यामिनी में हो रहा। खामोश चांद छिपकर, अनभिज्ञ हो सो रहा।। आज चांदनी गुम है,धरा पे प्रीत छा रही। दो लब एक हो गए,आंखे बन्द मुस्कुरा रही। अहसास प्रेम कहानी का, इन आलंबन को हो रहा। खामोश चांद छिपकर,, अनभिज्ञ हो सो रहा।। ©Satish Kumar Meena प्रेम मिलन
प्रेम मिलन
read moreAvinash Jha
White नीली चादर ओढ़े है आसमान, डूबा है अंधियारे में जहान। लालिमा लिए वो चाँद का टुकड़ा, ज्यों किसी राज़ का हो मुखड़ा। सन्नाटा पसरा है गली-मोहल्लों में, घर की खिड़की से झांकते उजालों में। पीली रोशनी की परछाई कहती है, हर दीवार के पीछे एक कहानी रहती है। बिजली के तारों का वो उलझा जाल, सपनों और हकीकत का अदृश्य हाल। इस रात की गोद में छुपे कई राज़, जिन्हें सुलझाए कोई दिल का हमराज़। एकांत में बसी ये अनकही बातें, चाँद और खिड़की के बीच की मुलाकातें। न जाने कब ये अंधेरा टूटेगा, और ये रहस्य नया सवेरा पूछेगा। ©Avinash Jha #Sad_Status #रात
Avinash Jha
White नीली चादर ओढ़े है आसमान, डूबा है अंधियारे में जहान। लालिमा लिए वो चाँद का टुकड़ा, ज्यों किसी राज़ का हो मुखड़ा। सन्नाटा पसरा है गली-मोहल्लों में, घर की खिड़की से झांकते उजालों में। पीली रोशनी की परछाई कहती है, हर दीवार के पीछे एक कहानी रहती है। बिजली के तारों का वो उलझा जाल, सपनों और हकीकत का अदृश्य हाल। इस रात की गोद में छुपे कई राज़, जिन्हें सुलझाए कोई दिल का हमराज़। एकांत में बसी ये अनकही बातें, चाँद और खिड़की के बीच की मुलाकातें। न जाने कब ये अंधेरा टूटेगा, और ये रहस्य नया सवेरा पूछेगा। ©Avinash Jha #Sad_Status #रात
Tej Pratap
ये न पूछो कि कृत्रिम बतियों का प्रकाश, कैसा लगता है। हमें तो बादलों से झांकता चांद , अच्छा लगता हैं।। ©Tej Pratap #रात #चांद #Quote
Mansha Sharma
White मिलन 4 पंक्ति में 🍁 मन के भाव 🍁 No_3427 मिलन मिलन को 4 पंक्ति मे किसने है बांधा कभी कभी मिलन मे होती बहुत बाधा ना जाने कितनी मनशा लिए मिलन रहा आधा दोष भी हमे दिया अपने गिरेबान मे ना झांका #स्वरचित_सुरमन_✍️ 12/11/24 ©Mansha Sharma #सांवरे की मनशा #मन के भाव #सुरमन_✍️ #मिलन #nojohindi
#सांवरे की मनशा #मन के भाव सुरमन_✍️ #मिलन #nojohindi
read moreनवनीत ठाकुर
उसकी रौनक से रोशन हो गई सारी फिज़ा, खुदा का भेजा हुआ कोई जवाब हो जैसे। चमक उसकी ऐसी कि रात भी शरमा गई, सितारों के बीच वो माहताब हो जैसे। वो आया तो अंधेरों में उजाला बिखर गया, रात की तन्हाई में आफताब हो जैसे। उसकी बातों में जैसे कोई जादू सा घुला, हर अल्फ़ाज़ उसका इश्क़ का हिसाब हो जैसे। नज़रों में बसाए एक गहरी सी दुनिया, हर राज़ से भरी एक किताब हो जैसे। वो करीब हो तो वक्त थम सा जाता है, धड़कनों में बसी कोई ख़्वाहिश नायाब हो जैसे। उसकी मुस्कान से बहारें खिल उठीं हर ओर, फूलों की खुशबू का एक गुलाब हो जैसे। ©नवनीत ठाकुर #रात में महताब
#रात में महताब
read moreहिमांशु Kulshreshtha
White एक लंबी रात जागने के बाद हर सुबह उठते ही मुझे, मेरे ज़िंदा होने का एहसास होता है मुझे लगता है मेरा होना तमाम निराशाओं, हताशाओं,आशाओं और उम्मीदों का पर्याय है जीवन कितना भी नीरस क्यों न लगे, मेरे हिस्से की खुशियां कौन छीन पाएगा मुझसे ©हिमांशु Kulshreshtha एक लंबी रात...
एक लंबी रात...
read more