Find the Best आयी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमिल्ने है मुझसे आयी, घडीया आयी है, चिठ्ठी आयी है लिरिक्स, चिठ्ठी आयी है, मैं प्रेम की दीवानी हूँ चली आयी,
Raj gadhveer
ज़रूरी है #लेने #आयी थी #वो #मार्केट में #कपड़े...😍 #बिना #चाय #पिलाए में #कैसे #जाने #देता......😘 ©Raj gadhveer
Aahte
इक भूल हुई आज चाँद ना देख पाए.. तो चाँदनी खुद दस्तक दे आयी है गिन रहा था जब मैं तारों को वो पूरा फलक उठा कर लायी है मैं रंग समेट आगे बढ़ रहा था वो पूरा जहा रंगीन कर आयी हैं आज फिर वो रात आयी है जहा बिछड़ी बातें उफान भर आयी है रात फिर वो लम्हा ले कर आयी.. जहा बातें कुछ बात करने आयी है Aahte!!!
Aahte
इक भूल हुई आज चाँद ना देख पाए.. तो चाँदनी खुद दस्तक दे आयी है गिन रहा था जब मैं तारों को वो पूरा फलक उठा कर लायी है मैं रंग समेट आगे बढ़ रहा था वो पूरा जहा रंगीन कर आयी हैं आज फिर वो रात आयी है जहा बिछड़ी बातें उफान भर आयी है रात फिर वो लम्हा ले कर आयी.. जहा बातें कुछ बात करने आयी है Aahte!!!
ankit saraswat
वो देखो शाम सुहानी आयी, धरती के सूरज से मिलन की बेला आई, आसमान ने ओढी सुनहरी चादर, जल में भी सुनहरी छाई, झुक गया देखो आसमान भी, धरती थोड़ी उपर उठ आई, कमल शरमा के बन्द हुआ चाहते हैं, घर वापस चहचहाती पंछियों की टोली आयी, वो देखो शाम सुहानी आयी।। #अंकित सारस्वत# #शाम सुहानी आयी।।
#शाम सुहानी आयी।।
read moreMangesh Dongre (Prem)
Story No.: 01 Supriya सुबह के 8 बज ही रहे थे के मोबाईल का अलार्म चालू हो गया । आवाज ईतना तेज था की कानों के पर्दे जैसे फटे जा रहे थे । 😫 उसे बंद करके प्रेम फिरसे सो गया के अचानक उसे याद आया के आज से तो उसके कॉलेज की एग्जाम Start हो रही है । जैसे तैसे उठकर वो 9:30 तक कॉलेज पहुँचा तबतक एग्जाम चालू हो गयी थी ।🙄 भागते भागते वो Exam Hall में पहुँचा और अपनी Seat के पास जाकर अचानक से ऱुक गया । वाह, क्या नजारा था ।😍 आज पहली बार उन जैसे Single लौंडो के बगल में 1st Year की लडकिया बैठी थी,😎 जो कभी Cu
सुबह के 8 बज ही रहे थे के मोबाईल का अलार्म चालू हो गया । आवाज ईतना तेज था की कानों के पर्दे जैसे फटे जा रहे थे । 😫 उसे बंद करके प्रेम फिरसे सो गया के अचानक उसे याद आया के आज से तो उसके कॉलेज की एग्जाम Start हो रही है । जैसे तैसे उठकर वो 9:30 तक कॉलेज पहुँचा तबतक एग्जाम चालू हो गयी थी ।🙄 भागते भागते वो Exam Hall में पहुँचा और अपनी Seat के पास जाकर अचानक से ऱुक गया । वाह, क्या नजारा था ।😍 आज पहली बार उन जैसे Single लौंडो के बगल में 1st Year की लडकिया बैठी थी,😎 जो कभी Cu
read moreरत्नेश यादव
शहर से जो मिला उसको तुम अपने साथ ले आयी। कभी तुम धूप ले आयी कभी बरसात ले आयी।। #nojoto#love#rain#puranapyar
nojoto#Love#rain#puranapyar
read moreJay Trivedi
इस रात की तन्हाई में नजाने क्यों ये मायूसी सी छायी हैं, पलके जुकाये में सोया हूँ पर कम्बख्त ये नींद नही आयी हैं। गुनगुनाती रहती हैं यूँ तो हज़ारो पंक्तिया इस चंचल मन में, पर ज़ेहन में जो बात हैं वो फिरभी कलम तक नहीं आयी हैं। लगता हैं कुछ स्पर्धा सी चल रही हो ये मेरे दिमाग में, मगर आज भी ये नींद मेरे खयालो से जीत नही पायी हैं। हर मेरी करवट के साथ एक नया सा खयाल आ जाता हैं, जैसे मेरे इस मन पर अनजान खयालो ने कुंडली जमाई हैं। मुख़्तसर सी हो गयी हो इन दिनों रातो की ये नींद मेरी और पूरी रात जैसे "रुद्र" मेरी बेखयाली में खयाली हैं। - जय त्रिवेदी ("रुद्र") #खयाली
Tarun Dogra
#DaughtersDay आंखों में नमी उतर आयी, वो जिसको कहते थे बोझ सभी, आज जब पहला इनाम लेकर आयी। #बेटी
mvmonit
दूर इस अँधेरे में रोशनी एक जो नजर आयी।।। बंद आंखों को भी खुलने की दोबारा एक आश आयी।। रूथ तो चुका था इस दुनिया से मेँ।। पर अंधेरे के बीच एक किरण ने जीने की आश जगाई।। #रोशनी