Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लेखक जॉर्ज ऑरवेल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लेखक जॉर्ज ऑरवेल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

    LatestPopularVideo

जगदीश कैंथला

जॉर्ज पंचम की नाक भूमिका #बात

read more

जगदीश कैंथला

जॉर्ज पंचम की नाक भाग 2 #बात

read more

जगदीश कैंथला

जॉर्ज पंचम की नाक अभ्यास प्रश्न 9 से 11 #बात

read more

जगदीश कैंथला

जॉर्ज पंचम की नाक अभ्यास प्रश्न 1 से 4 #बात

read more

जगदीश कैंथला

जॉर्ज पंचम की नाक प्रश्न संख्या 5 से 8 #बात

read more

जगदीश कैंथला

जॉर्ज पंचम की नाक पाठ का सार भाग 1

read more

Gurudeen Verma

शीर्षक- और तो क्या ?
---------------------------------------------------------
खास तुम भी होते साथ में,
या फिर मैं होता तुम्हारे साथ में,
और तो क्या ?
 यह खुशी दुगनी नहीं होती।

ये दिन सुकून से गुजर जाते,
मगर इस शक की दीवार को तो, 
तोड़ना ही नहीं चाहता कोई भी,
और अपने अहम को भी,
छोड़ना ही नहीं चाहता कोई भी।
और तो क्या ?

लोगों नहीं मिल जाता अवसर,
कहानियां नई गढ़ने का,
वहम को और बढ़ाने को,
लेकिन इसमें हार तो,
हम दोनों की ही होती,
लेकिन मुझको बिल्कुल भी नहीं है,
मेरे हारने का कोई गम।

मुझको रहती है हमेशा यही चिन्ता,
मैं तुमको खोना नहीं चाहता हूँ ,
भगवान को तो मैं मानता नहीं हूँ ,
फिर भी मिल जाये कुछ खुशी,
आत्मा को निश्चिंत रखने के लिए,
जला रहा हूँ मैं अकेले ही दीपक,
और मना रहा हूँ मैं अकेले ही दीपावली,
और तो क्या ?
हंस लेता मैं भी--------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #लेखक

Andy Mann

Sabir Khan

लेखक #Pehlealfaaz

read more
#Pehlealfaaz लिखने वाले समाज के रचयिता हैं, 

समाज लिखने वालों से ही चलता है। 

अब लिखने वाले ही स्वयं सोच लें कि

उनको समाज कैसा बनाना है। लेखक

Shikha Dubey

लेखक

read more
लेखक

अपने भीतर उमड़े शैलाबों में डूब कर उभरता है
तब जा कर वो कुछ लिख पाता है

देर तलक वो खुद से लड़ता है
तब जा कर वो एक मुकाम पाता है

कालिख (स्याही) से कुछ लिखता है 
तब कहीं जा कर इतिहास पन्नों पर छपता है 

शब्दों से संग्राम में कुछ चुन कर लाता है 
तब जा कर उन्हें ,कुछ तहजीब , कुछ तरीके से 
कतार में लगाता है 

फिर कतार में लगे शब्दों को पन्नों पर बिठाता है
तब कहीं जा कर वो लोगों के 
दिलों को छू पाता है लेखक
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile