Find the Latest Status about ईश्वर शिव मेरी पूजा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ईश्वर शिव मेरी पूजा.
Vijay Singh
तेरे सिवा कोई और नहीं अपना हाथ मेरे सर पर बनायें रहना बाबा 🔱🚩 ऊं नमः शिवाय ©Vijay Singh #शिव काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी
#शिव काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी
read moreRadhe Radhe
प्रेम भी एक पूजा है करके देखिए आंदन ही मिलेगा जय श्री राधे ©Radhe Radhe प्रेम भी पूजा है
प्रेम भी पूजा है
read moreVinay Mishra
ईश्वर करे। मेरा एक बेटा है, करीब सात वर्ष कुल दो-एक माह का, न जाने क्यों उसे मेरा सानिध्य कुछ कम ही प्राप्त होता है, मिलने को उससे दिल ये मेरा भी खूब रोता है। उसके कई प्रश्नों का उत्तर मेरे पास नहीं होता है, उसके खुशियों के खातिर ये दिल दुआएं भी संज्योता है, हँसी पे उसकि हार जाता है यह दिल, हर्षित मन होकर भरता हूँ उसके खुशियों का जब बिल। माँगे न कुछ बस साथ मेरा वह, लाखों कि भीड़ में है खास मेरा वह, ईश्वर करे खुशियों से लदा रहे उसके जीवन का हर टहना, क्या सोना क्या चाँदी लुटा दूँ उसपर निज जीवन का हर एक गहना। ©Vinay Mishra # ईश्वर करे।
# ईश्वर करे।
read morepuja udeshi
भगवान बस यही आश्रीवाद दे कि कभी मन मे किसी के प्रति द्वेष जागे किसी को कोई भी कष्ट मेरे कारण ना हो और सदा भला करू जब तक जग मे हूँ... ओम नमः शिवाय 🙏🏻 ©puja udeshi #ईश्वर #pujaudeshi
Jitender Jiyhind
गुरू रै बरमा गुरू रै विषणु गुरू रै महादेव महेश जग मै परथम पुजा तेरी होती आई गणेश पारवती ने तेरे तै रुप असा दिया देवताओ नै तेरा सामना ना किया असी लिला दिखा रहे थे सब रहे देख जग मै परथम पुजा तेरी होती आई गणेश गुरु रै बरमा गुरू रै विषणु गुरु रै महादेव महेश ©Jitender Jiyhind शिव तेरे नाम अनेक है
शिव तेरे नाम अनेक है
read moreParasram Arora
Unsplash आज क़ी सर्द रात मे एक विशिष्ट पूजा का मेरे घर मे आयों जन था सर्द रात क़ी ठिठुरन इतनी ज्यादा थीं कि मेरे लड़खड़ाते मंत्रो को सुन कर देवता भी हैरान था ©Parasram Arora विशिष्ट पूजा
विशिष्ट पूजा
read moreनवनीत ठाकुर
संग पार्वती, शक्ति की पहचान, तप का प्रताप और प्रेम का श्रृंगार, उनके मिलन का है दिव्य आधार। वैराग्य में बसा अनंत का प्रकाश, शिव का धैर्य और पार्वती का विश्वास। प्रकृति और पुरुष का यह अनूठा मेल। जो करते ध्यान, उन्हें मिलती राह, शिव-पार्वती बनें हर जीवन की चाह। शिव की जटाओं से जीवन की धारा, पार्वती की ममता से सजी है धरा। जो इनके भजन में मग्न हो जाए, वो सांसारिक बंधन से मुक्त हो जाए। अमर यह युगल, जग के पालनहार, इनके चरणों में झुके हर संसार। शिव का वैराग्य और शक्ति का रूप, भक्तों के संकट में देते संपूर्ण छूप। ©नवनीत ठाकुर #शिव पार्वती
#शिव पार्वती
read moreनवनीत ठाकुर
जटा में गंगा, त्रिशूल की धार, शिव हैं महादेव, जग के आधार। भस्म से सजा तन, नीलकंठ का रूप, माथे पर चांद, गले में सांप, पहने बज की खाल, बैठे मृगछाल। शिव की चुप्पी में ब्रह्मांड का शोर, गले में विष, त्रिनेत्र की ज्वाला, जो देखे उन्हें, वह पाता उजाला। कैलाश पर उनका पावन बसेरा, गण हैं समीप, भूत-प्रेत हैं साये, हर युग में उनका न्याय जगाये। ब्रह्मा-विष्णु भी झुकते उनके सामने, काल भी रुके, जिनके चरणों के दामन। भांग-धतूरा चढ़े उनके श्रृंगार में, मृत्यु भी कांपे, उनके संहार में। काल भी झुके, जिनके चरणों की धूप, सृष्टि के कण-कण में जिनका स्वरूप। ©नवनीत ठाकुर #शिव
अनिल कसेर "उजाला"
White मान करो, सम्मान करो, न कभी भी बदनाम करो। गर फूल न बन सको तुम, काँटो सा न तुम काम करो। क्या रख्खा है ऊँच नीच में, सबका ही तुम ध्यान करो। इंसान को इंसान समझ लो, न खुद का तुम गुणगान करो। कर के नाश कहे अविनाशी हूँ, तुम ईश्वर का न अपमान करो। ©अनिल कसेर "उजाला" ईश्वर
ईश्वर
read moreअनुज
नंदी जैसी प्रतीक्षा हो शिव के जैसी दीक्षा हो गुरु तुम्हें हम बनाएंगे तुम ही मेरी इच्छा हो सर्दी के सुहाने मौसम में शिव की मुझ पे कृपा हो बेल और धतूरे से सेव करूं अपनी आकांक्षाओं को समर्पित करूं ©अनुज #mahadev #शिव #MondayMotivation
#mahadev #शिव #MondayMotivation
read more