Nojoto: Largest Storytelling Platform

New असंगठित मजदूर क्या है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about असंगठित मजदूर क्या है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, असंगठित मजदूर क्या है.

Stories related to असंगठित मजदूर क्या है

Mintu soni

वाह क्या बात कही है #nojohindi

read more

हिमांशु Kulshreshtha

क्या रिश्ता है..

read more
नहीं जानता क्या रिश्ता है
मेरी रूह से तुम्हारी रूह का
जो भी है ये, मगर खूब है
ये अधूरा सा रिश्ता हमारा
तन के रिश्ते,
ना थे पहचान कभी
मेरे इश्क की….
रूहों के मिलन से से होगा नायाब
ये अधूरा सा रिश्ता हमारा

©हिमांशु Kulshreshtha क्या रिश्ता है..

RUPESH Kr SINHA

क्या यह सही नहीं है

read more

Parasram Arora

आखिर ये धर्म है क्या?

read more
White धर्म!

आखिर ये धर्म है क्या? 
 
मैंने तो  सिर्फ जीवन को ही जाना है 
जीवन के अलावा 
मैंने किसी को नहीं 
जाना  है.

और मेरी दृष्टि मे जीवन 
 का अर्थ है.
खेत   हल कुवा और  
लहल्हाती फसल 
जीवन का अर्थ है  पत्नी 
बच्चे और सुखद सफल 
दाम्पत्य

©Parasram Arora आखिर ये धर्म है क्या?

Matangi Upadhyay( चिंका )

प्रेम क्या है?? #matangiupadhyay

read more
प्रेम क्या है..?

मन की व्यथा जब कहनी ना पड़े, 
तन की पीड़ा जब बतानी ना पड़े, 
आँसू गिरे तो किसी की हथेली नर्म कर दे, 
निगाहें उठे तो गुस्सा शांत कर दे, 
मन जब उस मुकाम पर किसी के
 कंधे पर सर रख कर मुस्कुराए
 और आँखें भीग जाए, 
वो एहसास वो मुकाम प्रेम है..!

©Matangi Upadhyay( चिंका ) प्रेम क्या है??
#matangiupadhyay #Nojoto

नवनीत ठाकुर

ना क्या जादू है बेगाने में

read more
वो शौक, वो जोश, वो किस्से पुराने,
सब दब गए हैं वक्त के तहखाने में।
अब तो जाम भी लगता है बेअसर सा,
ना वो तासीर है, ना वो दीवाने में।

मस्ती थी कभी खुद को भुलाने में,
अब ग़म छुपते हैं हंसने के बहाने में।
खुशबू थी कभी हर बहार के तराने में,
अब वो यादें भी उलझीं हैं अफसाने में।

जिंदगी के रंग अब स्याह लगने लगे,
जैसे खुशियां कहीं खो गईं इस ज़माने में।
सवाल हजारों हैं दिल के आईने में,
बस धुंधली तस्वीर सी फसाने में।

गुज़री हुई बातों की सदा आती है,
जैसे कोई पुकार हो वीराने में।
जो मिल ना सके, वो याद बहुत आते हैं,
ना जाने क्या जादू है बेगाने में।

©नवनीत ठाकुर ना क्या जादू है बेगाने में

katha Darshan

क्या बदलता है ! Katha Darshan

read more
White धुआं लकड़ी का हो या 
यादों का आँखे तो जलती ही हैं

©katha Darshan #Nojoto क्या बदलता है ! Katha Darshan

neelu

#sad_quotes वह #क्या हो #सकती है

read more
White जिंदगी में खुद के साथ... खुद का सफर
 सबसे आसान भी हो सकता है 
और 
मुश्किल भी हो सकता है 
सिर्फ एक बात जानने  से.....

वह क्या हो सकती है?

©neelu #sad_quotes वह #क्या हो #सकती है

Manish।।।।।

#mothernature जिन्दगी भीड़ है क्या???

read more

katha Darshan

क्या बदलना है ! Katha Darshan

read more
White कौन
         
झाँक रहे है इधर उधर सब।
अपने अंदर झांकें  कौन ?

 ढ़ूंढ़ रहे दुनियाँ में कमियां ।
अपने मन में ताके कौन ?

दुनियाँ सुधरे सब चिल्लाते ।
खुद को आज सुधारे कौन ?

पर उपदेश कुशल बहुतेरे ।
खुद पर आज विचारे कौन ?

हम सुधरें तो जग सुधरेगा
यह सीधी बात स्वीकारे कौन?

©katha Darshan #Nojoto क्या बदलना है ! Katha Darshan
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile