Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अफसाना खातून Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अफसाना खातून from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अफसाना खातून.

    PopularLatestVideo

Santosh Kumar Jamwal

खातून

read more
तू होगी गज़ल-ए-खातून कोई ए सनम।
  हम भी मशहूर है जानिब-ए-शायर से।। खातून

Sajda Khatoon

सजदा खातून #शायरी

read more
जिंदगी में सफल होना चाहते हैं तो आप अपने काम पे fokas करो लोगो पे नहीं

©Sajda Khatoon सजदा खातून

shashi bala

अफसाना #विचार

read more
अफ़साना खोल कर तो देखो तुम जरा पन्ने,
किसी ने गवाई है दिन की चेन और
 रातो की नीदे,
लिखने को ये अफसाने।। अफसाना

Anit kumar kavi

अफसाना

read more
अफ़साना ना ज़िन्दगी की तलाश है ना ही प्यार का अफसाना हैं उस बेवफा के शहर अब हमें नहीं जाना है अजी मोहब्बत का दुश्मन तो ये सारा जमाना है बहुत भटके दर-बदर अब तो मैऐखाना ही अपना ठिकाना है । अफसाना

Deep Shikha

अफ़साना अफसाने थे जो प्रेम के 
अब वो सिर्फ पन्ने पे सजी अल्फाज है
किया जो था तुमनें बेवफाई 
जा वैरी अब न संग तेरे जीने की आस है... #अफसाना

संजीव निगम अनाम

अफ़साना  जो तुमको पता है,मै वो जानता हूं,
कसक दिल ये कैसी,मै पहचानता हूं।

मिली कब कहां थी,वो नजरो से नज़रे,
थी फैली फिजा में,मुहब्बत की खबरे।
वफा तुमसे तेरी,मै सब मांगता हूं।

   जो तुमको पता है.... 

कसक जो उठी तो,जलें दिल का शोला
ये किसने पुकारा,है ये कौन बोला
वो एहसास तेरा दिली जानता हूं ।

     जो तुमको पता है....

हमारी तुम्हारी ये चाहत है कैसी,
बरसो दबी दिल में चिंगारी जैसी,
खलिश दिल जगे तो  ना कुछ मानता हूं।

       जो तुमको पता है #अफसाना

संजीव निगम अनाम

अफ़साना बेसबब दिल का सफर,जाने मंज़िल है किधर,
देखता हूं में जिधर,नजर आ जाओ उधर।


जो सवेरा था मेरा,हुआ गुम होता गया,
ढूंढा कितना भी मगर,हाथ ना आया मगर #अफसाना

Neelesh Mishra

तुझे ही फुर्सत न मिली, मेरे किसी अफसाने को पढ़ने की...
 
मैंने तो तुझे लफ्ज़ लफ्ज़ पढ़ा है.. #अफसाना

संजय श्रीवास्तव

अफसाना

read more
==================================

मेरी गलियों मे तेरा आना जाना है बहुत 
देखकर मुझको तेरा रुक जाना है बहुत 

सोचता हूं तुझे समेट लूँ अपनी बाहों में 
बात ही बात में तेरा ये शरमाना है बहुत 

बड़ी खामोशी से महसूस किया है हमने 
दिल में मेरे लिए कोई अफसाना है बहुत 

कौन रोया है लिपटकर मासूम तकिये से 
सिलवटे बयां करती कोई फसाना है बहुत 


यूँ तो महफिल में थे सभी प्यासे संजय 
जाम होंठों से मुझको ही पिलाना है बहुत

संजय श्रीवास्तव अफसाना

Mohit Kothari

 #अफसाना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile