Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अपादान कारक उदाहरण Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अपादान कारक उदाहरण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अपादान कारक उदाहरण.

    LatestPopularVideo

सुख

सुख सौभाग्य कारक दिव्य ज्ञान

read more

Komal Ttipathi

संतोष सुख का कारक है।####

read more
Thoughts जीवन समर में धैर्य का होना अति आवश्यक हैं

©Komal Ttipathi संतोष सुख का कारक है।####

Vibha Katare

ज़रूरत से ज़्यादा अपेक्षा भी उपेक्षा का कारक होती है..
 #yqdidi #oneliner #अपेक्षा #उपेक्षा  #कारक

Saurabh Pandey

आशा निराशा का कारक है। #विचार

read more
ख़ुशी और ग़म जब आप  कुछ सोचते  हो और पुरा हो जाता है तब आप  बहुत  ही खुश होते हो
और जब सोची हुई बात पुरी ना हो तो बहुत  दुख होता है। 
यहाँ ग़लती आपकी है, 
क्योंकि आप ने कुछ आशा किया जो पुर्ण ना होने के  कारण आपको दुःख दिया। आशा निराशा  का  कारक  है।

Ajay Gurjar

अपनों काम ही कष्ट कारक सहयोग #Forest #कहानी

read more
एक कुलाडी से जंगल मे पेड
काटे जा रहे थे सभी पेड काट दिए तभी एक पेड कुलाडी से
बोला कुलाडी बहन मेरी तुझ से क्या दुश्मनी है मेने तुम्हारा क्या बुरा किया है तब कुलाडी ने उतर देते हुए कहा पेड भाई 
इस मेरा नही तुम्हारे अपनो के सहयोग है अर्थात यदि तुम्हारे अपने मुझ से ना जुडता तो मे तुम्हारा कुछ नही करती  क्योंकि कुलाडी को लकडी के डंडे का सहारा रहता हे अपनों काम ही कष्ट कारक सहयोग 

#Forest

"Kumar शायर"

#समस्या का उदाहरण #Life_experience

read more
पल - पल हर पल ज़िंदगी उदाहरण 
देती है,
 कभी - कभी समस्या,
समस्या का ही निवारण करती है...!
 ✍️.✍️.✍️ 
"Written:- by

©Umesh kumar #समस्या का उदाहरण

"Kumar शायर"

#समस्या का उदाहरण

read more
Every moment exemplifies life,
  Sometimes the problem,
 Troubleshoots the 
problem itself…!
   "Written: - by

©Umesh kumar #समस्या का उदाहरण

Anju Yadav

कहते है ज़िंदगी जीना आसान नहीं
हर रास्तों में कठिनाइयों का सामना करना पढ़ता है
     उस मोड़ पर भी आना पड़ता है
      जिस मोड़ को हमने सोचा भी ना होता है
उस "वक्त" अपनो का सहारा चाहिए होता है
पर उसी वक्त कोई अपना ना होता है
      यू ही आंसू बहाकर मन बहलाना ही अच्छा होता है
      या फिर दर्द को ताकत बनाकर सह लेना 
       ही उसका मरहम होता है
कठिन वक्त के जख्म बहुत गहरे जरूर होते है
पर आने वाले भविष्य मे वह सिख का उदाहरण बन जाता है।

       #zindagi #कठिनाई #सफर#उदाहरण

ranjit Kumar rathour

उदाहरण बनना चाहता हूँ #कविता

read more

Ek villain

#अव्यवस्था का उदाहरण #roseday #Society

read more
इस लालफीताशाही ही कहा जाएगा कि उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी शासन को लगातार पत्र भेज रहे हैं कि उनके स्टोर पर 3109 रिमाइंडर से एक्शन रखे हुए हैं उनका अब कोई प्रयोग नहीं रह गया इसलिए उन्होंने वापस मान लिया जाए लेकिन अधिकारियों ने इसका एक बार भी संघ एक नहीं किया और उनमें से साफ सुथरा जी इंजेक्शन एक्सपायर हो गए जाहिर है कि शासन के अधिकारियों ने इस गंभीर विषय नहीं माना फिर फाइल कही दबा दी अगर यह इंजेक्शन वापस मंगाकर उन अस्पतालों को दिए दिए जाते होते तो रिमाइंडर सीवर की जरूरत पड़ती तो सरकार को धमकी बचाते ही कई लोगों की जान बच जाती कुवैत की दूसरी लहर में देवेंद्र सेवर इंजेक्शन को लेकर कितना हाहाकार मचा था लोग इसे आज भी भूल नहीं पाए दवा की कालाबाजारी करने वालों ने 25000 से 100000 तक में बेचा था यह व्यवस्था और कार्य के प्रति संवेदनशीलता का मामला है यह पहला अवसर नहीं है जब कि किसी जेल में रिमाइंडर इंजेक्शन का एक्सपायर हो जाने की खबर आई हो पूर्व में भी ऐसी खबर आती रही है इस पर गंभीर से नहीं लिया गया

©Ek villain #अव्यवस्था का उदाहरण

#roseday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile