Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सूरज कब दूर गगन से Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सूरज कब दूर गगन से from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सूरज कब दूर गगन से.

    PopularLatestVideo

Poonam Aggarwal'मीता'

#दूर गगन से चंदा देख रहा है #Gif

read more
दूर गगन से चंदा देख रहा है
मुझे हंसाने के लिए,
आ रही है एक किरण
मुझसे लिपटने के लिए,
चमक उसकी काफी है
मुझ को बहकाने के लिए,
चांदनी को छेड़ रहा है
मुझे किलसाने के लिए,
मुझे बुला रहा है पास अपने
बाहों में झुलाने के लिए,
मेरे मन का दीवानापन भी तो
है सिर्फ उसी के लिए....। #gif #दूर गगन से चंदा देख रहा है

Arjun Virdhani Bheel Booth

गगन चमके सूरज के प्रकाश से धरा चमके BTS के सम्मान से

read more
वीरधाणी गगन चमके सूरज के प्रकाश से धरा चमके भिलीस्थान टाईगर के सम्मान से गगन चमके सूरज के प्रकाश से धरा चमके  BTS के सम्मान से

Mohit Vishesh

इस दूर गगन अनजान पवन में...।। #कविता

read more
mute video

Sunita Bishnolia

दूर गगन में.. #चाँद nojoto #Hindi

read more

दूर गगन में...... 
दूर गगन में मिलन चाँद से  होने की उम्मीद
आशा थी हर दिल में और ना आँखों में थी नींद
धड़क रहे हर दिल की धड़कन हुई अचानक मौन
मिलन नहीं तो नहीं जरा कम हुआ चाँद का दीद।। 
सुनीता बिश्नोलिया © ® 

 दूर गगन में..  #चाँद #nojoto #hindi

Manisha Keshav

#कब दूर होगा दुनिया से यह वहशीपन का भार ##

read more
mute video

edit star creation

mute video

Nidhi Srivastav # Shabd Sangeet#

#धरा पूछे गगन से #

read more
ये धरा पूछे गगन से 
हां मै अकेली बिन तेरे 
पर कभी लगता 'तुम्हें' क्या 
तुम भी अधूरे बिन मेरे ?

तुम हो सरमाया मेरा 
इससे मुझे कब इनकार है 
पर क्या तुम भी ये कह सकोगे
कि 'हां' धरा मेरा आधार है? 

शब्दों में ही तुम कहो 
इसकी कहां दरकार है 
आंखे ही काफी कहने को
कि तुमको  मुझसे प्यार है ।

मैने तो ये शौक पाया
कि सजाऊं जिंदगी 
दामन को अपने छाँव करके 
मै फैलाऊं तेरी ही रोशनी ,
मै खुशी से साथी बनूं
साया बनूं हमदम बनूं
तुम खुदा हो बस ये भरम क्या
मेरे आगे 'तज' (त्याग) सकोगे?? 

... ..........निधि श्रीवास्तव #धरा पूछे गगन से #

डॉ.अजय कुमार मिश्र

धरा-से गगन #Connection #विचार

read more
धरा का प्रत्येक कण गगन को छू लेने की चाहत रखता है;लेकिन ख़ुद के शक्ति पर नही;अपितु हवाओं के दम पर।
ठीक वैसे हीँ जैसे आज 
 प्रत्येक व्यक्ति ऊँचाई और सम्मान पाना चाहता है खुद के कर्म-ज्ञान और शक्ति से नही अपितु;संवैधानिक अधिकारों के दम पर।।

©डॉ.अजय मिश्र धरा-से गगन

#Connection

chandan

कब तलक हम दूर - दूर रहेंगे कितनी दूरियाँ सहेंगे आखिर तुम कब लाओगे वक्त कब बातचीत करेंगे ? #शायरी

read more
कब तलक हम
 दूर - दूर रहेंगे 
कितनी दूरियाँ सहेंगे 

आखिर तुम 
कब लाओगे वक्त 
कब बातचीत करेंगे ?


,

©chandan कब तलक हम
 दूर - दूर रहेंगे 
कितनी दूरियाँ सहेंगे 

आखिर तुम 
कब लाओगे वक्त 
कब बातचीत करेंगे ?

Nozoto love

विश्व गगन फिर से गूंजे

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile