Find the Latest Status about जीना नहीं तेरे बिन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जीना नहीं तेरे बिन.
हिमांशु Kulshreshtha
White बिन कुछ कहे बिन कुछ सुने चलो छोड़ो रहने देते हैं .... ये नाम लेने और पहचान वाली रस्में ये मंज़िल तक साथ पहुँचने की क़समें बिन कहे बिन सुने ऐसे ही ख़ामोशी से कुछ कदम. बस हाथ थामे एक दूजे के संग चलते हैं… बिन कुछ कहे चंद पल जिन्दगी के बिन जाने बिन पहचाने साथ बसर करते हैं ©हिमांशु Kulshreshtha बिन कहे...
बिन कहे...
read moreMahesh Patel
सहेली....... तेरी यादों में हम जीना सीख लेंगे तू आए या ना आए.. हम अपनी मस्ती में जीना सिख लेंगे.. लाला.... ©Mahesh Patel सहेली... जीना... लाला...
सहेली... जीना... लाला...
read moreहिमांशु Kulshreshtha
White बिन तेरे यूँ तो हम अधूरे नहीं हैं कुछ तो कमी है हम पूरे भी नहीं हैं ©हिमांशु Kulshreshtha तेरे बिन
तेरे बिन
read moreranjit Kumar rathour
पापा उठो न पापा कितनी देर हो गयी हैँ आप तो सबको जगाते देर तक सोने पर डांट पीलाते थे मत डराओ पापा गुस्सा हो.. माफ़ी मांगता हुँ देखो न पापा घर मे कौन आया हैँ पापा... पापा उठो पापा ©ranjit Kumar rathour पापा तेरे बिन
पापा तेरे बिन
read moremeri_lekhni_12
White ऐसा वक़्त भी आया है, मौत से बदतर, चाह कर भी मर नहीं सकते, ये कैसी डगर? ज़ख़्मों की गिनती अब कोई क्या करे, हर दर्द नया है, हर रात बेअसर। जीने की मजबूरी भी कैसी सज़ा है, हर सांस भारी है, हर दिन बेख़बर। चाहा था सोना, मगर नींद भी रूठी, सपने भी अब तो लगते हैं पत्थर। कौन समझेगा ये दर्द की आग? आंसू भी सूखे, हैं लफ़्ज़ बे नजर।। ~ पूनम सिंह भदौरिया ©meri_lekhni_12 जीना मजबूरी..
जीना मजबूरी..
read moreAdv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
White सुकून बहुत है कसम से तुम्हें खोकर भी तुम्हें पाने का..! बिना मर्जी के तुम्हारी तुम्हें अपना बनाने का..! फिर अच्छा भी है किल्लतें खत्म हो गईं सारी..! तुम साथ होते तो मुसीबतें क्या कम थीं हमारी..! मौका भी रोकड़ बचाने का..! सुकून बहुत है कसम से तुम्हें खोकर भी तुम्हें पाने का..! तुम होते तो तुम्हारी ही चलती..! तुम्हारे होते दाल हमारी न गलती..! झंझट था झुकने झुकाने का.. सुकून बहुत है कसम से तुम्हें खोकर भी तुम्हें पाने का..! तब तो तुम उस पार हम इस पार ही भले हैं..! फिर मुकद्दर के आगे जोर किसके चले हैं..! विधानों के बंधन निभाने का.. सुकून बहुत है कसम से तुम्हें खोकर भी तुम्हें पाने का..! सो अब तुम्हारा हम पे हक़ क्या रहा है..! हमने तो सब कुछ अकेले ही सहा है..! अपनी अपनी राहें जाने का सुकून बहुत है कसम से तुम्हें खोकर भी तुम्हें पाने का..! ©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #तुम बिन
#तुम बिन
read morejaiveer singh
White सब ठीक था न जाने क्या बात हो गई। हवा झोंका आया बिन मौसम बरसात हो गई।।........ जिंदगी यूं बदली मेरे पलक झपकते ही।... खुशी में दिन गुजरा और ग़म भरी रात हो गई।।..... ©Jaiveer Singh #love_shayari बिन मौसम
#love_shayari बिन मौसम
read moreseema patidar
White बांधता रहता है तु, ओरो के तारीफो के पुलिंदे क्या मैं उन सबसे फीकी हु क्या सच में लगू अधूरी सी,क्या मैं तेरे लिए परिपूर्ण नहीं हजारों के बीच तराशा है तूने मुझे,क्या मैं तेरे लिए कोहिनूर नही वो छांव में खिलती कोमल कलियों सी मैं संघर्षो के बीच धूप में जलती सी तेरे दर्द को खुद में समेटे,तेरी प्रीत में खुद को लपेटे सब जितनी परिपूर्ण नहीं,पर तुझसे मिलती जुलती सी तू ही बता क्या कमी है मुझमें,क्या सच में लगू अधूरी सी क्या मैं तेरे लिए परिपूर्ण नहीं ......... kamini....... ©seema patidar क्या तेरे लिए मैं परिपूर्ण नहीं .....
क्या तेरे लिए मैं परिपूर्ण नहीं .....
read moreUrmeela Raikwar (parihar)
सभी कुछ तो हैं यहाँ, बस कुछ तो है, जो नहीं यहाँ, फूलों की बगिया तो है यहां, देह तो है, तूम जो नही यहाँ, सभी रंग तो है यहाँ, तुझ बिन तो हैं, नही प्रीत यहाँ, writer Urmee ki Diary ©Urmeela Raikwar (parihar) तुझ बिन
तुझ बिन
read moreParasram Arora
White इस जटिल जग मे जीना इतना आसान नहीं और मरना भी कितना मुश्किल है जीने मरने की इस प्रतिसोर्धा के झूले मे झूलती रही हैँ जिंदगी ता उम्र ©Parasram Arora जीना मरना
जीना मरना
read more