Find the Latest Status about mahi baloch from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, mahi baloch.
Mahendrasinh(Mahi)
तेरी साँसों की खुशबू बस गई है मुझमें, अब मेरा कोई लम्हा तुझसे जुदा नहीं । ©Mahendrasinh(Mahi) #तेरीसांसोंकिखुशबू #Mahi शायरी लव
#तेरीसांसोंकिखुशबू #Mahi शायरी लव
read moreKamal Raj
White गिरते हैं समुंदर में बड़े शौक़ से दरिया लेकिन किसी दरिया में समुंदर नहीं गिरता ©Kamal Raj #Thinking Mahi Anshu writer nnn LIPIKA MAHAKUR rupali kashyap Mahi
#Thinking Mahi Anshu writer nnn LIPIKA MAHAKUR rupali kashyap Mahi
read moreANOOP PANDEY
White हां तो नौजोटो महाराज हम तो न कराएंगे 149का रिचार्ज मतलब हम लिखे और हमीं उनको दिखने के पैसे दें,, इक बात कहना चाहते है ये 30पोस्ट शो करके अहसान मत कीजिए हो सके तो प्रोफाइल ही उड़ा दीजिए.... क्योंकि उसमें आपको भी सुकून मिलेगा और हमको भी.... बाकी आना जाना कम ही रहेगा ©ANOOP PANDEY #Thinking SHIVAM MISHRA myself__rimi Writer Mahi Kartik
#Thinking SHIVAM MISHRA myself__rimi Writer Mahi Kartik
read moreDeep isq Shayri #lover
White दीप के हर ग़ज़ल की कहानी हो तुम... प्रेम गंगा सी अविरल जवानी हो तुम... तुम किसी के लिए चांद होगीं मगर, किंतु मेरे लिए जिंदगानी हो तुम.... ©Deep isq Shayri #lover #Thinking Anupriya gaTTubaba Mahi Kishori (ᵔᴥᵔ) Shikha Sharma
#Thinking Anupriya gaTTubaba Mahi Kishori (ᵔᴥᵔ) Shikha Sharma
read moreनिर्भय चौहान
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset ये अजनबी से रास्ते अब अपने लगते हैं। ये देवदार तने हुए हैं जैसे प्रहरी हो प्रेम के। बर्फीली हवाओं में सिमटा जिस्म तेरे ख्वाब देख कर, कश्मीरी सिगरी की गर्माहट पा रहा है। ऐसे में तुमसे गुजारिश है कि न मत कहना। वरना डल झील के शिकारों पर मोहब्बत तनहा कैसे बैठेगी। या कौन पियेगा कहवा । चांदनी रात में श्वेत निर्मल पहाड़ पे चांद क्यों देखेगा कोई। जब तुम न होगी साथ उसे चिढ़ाने को। एक बेदाग हुस्न लिए धड़कनों का गीत हो जाना तुमने सीखा है कहां से पत्थर को मोम बनाना। कोई जादू है, तो हो मगर अच्छा लगता है। तुम,तुम्हारा साथ,और ये एहसास बस सच्चा लगता है। ऐसा लगता है कि अब फिर से सुबह हो रही है। ऐसा लगता है कि फिर से शाम सुकून लाई है। सहमी सहमी सी उम्मीदों को हौंसला मिल रहा है। जैसे नन्हे परिंदे को नया घोंसला मिल रहा है। सुबह शबनम की बूंद में जैसे तारे समाए हों, सुदूर अंधेरे सागर में किसी कश्ती पे बैठे मछुआरे ने दिया जलाया हो, अपनी तनहाई को बांटने के लिए। जैसे ऑफिस की एक चाय बांट लेती है , तुम्हारे साथ मेरी खुशी। मैं भी बांटना चाहता हूँ तुमसे जिंदगी अपनी। घर की दहलीज पे दिखता है मुझसे शुभ्र कलश। और तेरे पांव में महावर भी। खनकते कंगनों की बीच तेरे पायलों का गीत है, और तेरी छोटी सी नाक नहीं आती बीच में, जब अधर एकसार हो रहे होते है। मेरी आंखों पे तेरा चेहरा और मेरे घर के खुले दरवाजे पे परदा झूल गया है।। ©निर्भय चौहान #SunSet Vandan sharma katha(कथा) mahi singh करम गोरखपुरिया
#SunSet Vandan sharma katha(कथा) mahi singh करम गोरखपुरिया
read moreRuhi
Unsplash यादों की गहराई में ,एक किनारा उसकी भी था। मेरे दिल के कोने में,एक हिस्सा उसका भी था। ख्वाबों का पता नहीं, पर हकीकत में मेरे साए में एक परछाई उसका भी था। दिल की गहराइयों से नापा तो पता चला कि मेरे सांसों की आहटों में एक खुशबू उसका भी था। ग़मो से घिरा रहा हर शाम हमारा, मुझे इश्क के रंग में रंगने का इरादा उसका भी था। दिल को दबाए रखा था कई अरसों से, उसे बाहर निकालने का हक भी सिर्फ़ उसका ही था। ©Ruhi #lovelife Nikhil Kumar R Ojha Mahi puja udeshi चाँदनी
#lovelife Nikhil Kumar R Ojha Mahi puja udeshi चाँदनी
read moreDeep isq Shayri #lover
Unsplash जब तक दुनिया में कविताएँ लिखी जा रहीं हैं तब तक उम्मीद जिंदा है उम्मीद है कि कहीं कोई प्रेमी अब भी गुलाब और जंगली फूलों में भेद भाव नहीं कर रहा उम्मीद है कि अब भी कोई चाँद को देखकर किसी का चेहरा याद कर रहा है उम्मीद है की अब भी कलम की स्याही पूरी तरह से नहीं सूखी उम्मीद है कि अब भी मजदूरों को जमीन पर नही बल्कि कुर्सी पर बैठने की लड़ाई जारी है उम्मीद है कि अब भी नाकामयाब मोहब्बतें कविताओं में मुकम्मल हो रहीं हैं कविताएं जो चुप रह कर भी गूँजती हैं उम्मीद के समुंदर को सूखने से रोकती हैं ...... ©Deep isq Shayri #lover #snow Sonia Anand Vikram vicky 3.0 Mahi Ganesha•~• Sabanoor
#snow Sonia Anand Vikram vicky 3.0 Mahi Ganesha•~• Sabanoor
read moreSameer