Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बुवाई Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बुवाई from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बुवाई.

    LatestPopularVideo

Ravendra

अरहर की फली में छेदक कीटों का प्रकोप किसानों के लिए बना समस्या बरसात के बाद हुई धूप से अरहर की फली में हो रहे छेदक कीटों के प्रकोप से किसान #न्यूज़

read more

Ravendra

अरहर की फली में छेदक कीटों का प्रकोप किसानों के लिए बना समस्या बरसात के बाद हुई धूप से अरहर की फली में हो रहे छेदक कीटों के प्रकोप से किसान #न्यूज़

read more

Ravendra

खरीफ फसलों में कीट-रोग प्रबंधन" विषय पर एक दिवसीय समसामयिक कृषक प्रशिक्षण का आयोजन आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द #न्यूज़

read more

Aditya Fogat

किसान की व्यथा! एक बारिश बस एक बारिश करता करता बड़का मरगा पर तु सदा अनाज न तिस्सो राख्यो सावन सुखों बितयो ओर भादव म तू फसल तीरा गो #Reality #rain #yqbaba #farmer #kisaan #longform #adityafogat

read more




 किसान की व्यथा!

एक बारिश
बस एक बारिश 
करता करता बड़का मरगा
पर तु सदा अनाज न तिस्सो राख्यो
सावन सुखों बितयो 
ओर भादव म तू फसल तीरा गो

Aditya Fogat

किसान की व्यथा! एक बारिश बस एक बारिश करता करता बड़का मरगा पर तु सदा अनाज न तिस्सो राख्यो सावन सुखों बितयो ओर भादव म तू फसल तीरा गो #Reality #rain #yqbaba #farmer #kisaan #longform #adityafogat

read more




 किसान की व्यथा!

एक बारिश
बस एक बारिश 
करता करता बड़का मरगा
पर तु सदा अनाज न तिस्सो राख्यो
सावन सुखों बितयो 
ओर भादव म तू फसल तीरा गो

Vikas Sharma Shivaaya'

गुरु रामस्वरूप अपने शिष्यों के साथ आश्रम के लिए भिक्षाटन पर निकले थे। वह अपने गुरुकुल में भोजन की व्यवस्था भिक्षा मांग कर ही किया करते थे।जब #समाज

read more
गुरु रामस्वरूप अपने शिष्यों के साथ आश्रम के लिए भिक्षाटन पर निकले थे। वह अपने गुरुकुल में भोजन की व्यवस्था भिक्षा मांग कर ही किया करते थे।जब वह एक कस्बे से दूसरे कस्बे की ओर जा रहे थे, रास्ते में खेत-बधार मिलने लगे।

किसी खेत में हरी-भरी फसल खड़ी तो कोई खेत बंजर नजर आ रहा था।ऐसे ही एक बंजर खेत पर किसान कुछ बुवाई करने के लिए खेत को जोत रहा था। वहीं पेड़ के नीचे उसने अपना सारा सामान, पोटली आदि रखा हुआ था।

गुरु रामस्वरूप के शिष्यों में एक शिष्य शरारती था, वह शरारती स्वभाव के कारण किसान की रखी हुई पोटली उठा लाया।गुरु रामस्वरूप को जब ज्ञात हुआ कि उसके शिष्य ने कुछ शरारत किया है।

गुरु ने शिष्य को समझाया –‘पुत्र इस प्रकार तुम उस गरीब किसान की पोटली चुरा कर उसे कष्ट दे रहे हो! यह कार्य तुम्हें शोभा नहीं देता। तुम उस किसान को दुखी करके अपने ईश्वर को दुखी करोगे। तुम्हें जो पैसे भिक्षा में मिले हैं उसे ले जाकर उसी स्थान पर पोटली सहित रख दो और फिर किसान का भाव देखो।’

शिष्य ने ऐसा ही किया -वह पोटली और पोटली के नीचे भिक्षा में मिले हुए पैसे रख आता है। गरीब किसान काफी दिनों से परेशान था, उसके घर में उसकी माता की तबीयत खराब थी दवाई के लिए कुछ प्रबंध नहीं हो पा रहा था।

जब किसान खेत का काम निपटा कर बैठा और उसने अपनी पोटली उठाकर देखी तो उसके नीचे कुछ पैसे थे, उसने इधर-उधर देखा किंतु कोई नजर नहीं आया।

किसान पैसे लेकर बहुत खुश हुआ और ऊपर दोनों हाथ करते हुए ईश्वर को धन्यवाद करता रहा। संभवत उसके माता के लिए दवाई का प्रबंध हो गया था। वह खुशी से आंसू बहाता और दोनों हाथ से पोंछता जाता।
यह सभी दृश्य गुरु रामस्वरूप और उनके शिष्य छुप कर देख रहे थे।

किसी भी व्यक्ति को दुखी करने के बजाए अगर खुश करने की कोशिश की जाए तो यह खुशियां दुगनी हो जाती है।

विष्णु सहस्रनाम(एक हजार नाम) आज 658 से 669 नाम 
658 वीरः गति आदि से युक्त हैं
659 अनन्तः देश, काल, वस्तु, सर्वात्मा आदि से अपरिच्छिन्न
660 धनञ्जयः अर्जुन के रूप में जिन्होंने दिग्विजय के समय बहुत सा धन जीता था
661 ब्रह्मण्यः जो तप,वेद,ब्राह्मण और ज्ञान के हितकारी हैं
662 ब्रह्मकृत् तपादि के करने वाले हैं
663 ब्रह्मा ब्रह्मरूप से सबकी रचना करने वाले हैं
664 ब्रहम बड़े तथा बढ़ानेवाले हैं
665 ब्रह्मविवर्धनः तपादि को बढ़ाने वाले हैं
666 ब्रह्मविद् वेद तथा वेद के अर्थ को यथावत जानने वाले हैं
667 ब्राह्मणः ब्राह्मण रूप
668 ब्रह्मी ब्रह्म के शेषभूत जिनमे हैं
669 ब्रह्मज्ञः जो अपने आत्मभूत वेदों को जानते हैं
🙏बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' गुरु रामस्वरूप अपने शिष्यों के साथ आश्रम के लिए भिक्षाटन पर निकले थे। वह अपने गुरुकुल में भोजन की व्यवस्था भिक्षा मांग कर ही किया करते थे।जब
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile