Find the Latest Status about गलतियों से जुदा तू भी नहीं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गलतियों से जुदा तू भी नहीं.
आधुनिक कवयित्री
जुदा हुए इस कदर, दुबारा नजरे न मिला सके। अजनबी है अवारा शहर में, पहचान अपनी न छुपा सके। आंसू पोंछते रहे अकेले, किसी को दिखा न सके। पूछा सबने उदास चेहरा देखकर, हम कारण उदासी का बता न सके। कहानी बहुत छोटी सी थी हमारी, फिर भी किसे सुना न सके। दुनियां ने बहुत कुछ सीखा दिया, हम खुद को समझा न सके। साथ चाहा हर किसी ने हमारा, पर हम किसी ओर को अपना न सके। समझ लिया सबने अपने अपने नज़रिए से , हम झूठ पर भी ऊंगली उठा न सके। स्तब्ध होकर भूल गए दुनियां को, पर उन यादों को न भूला सके। जुदा हुए इस कदर, दुबारा नजरे न मिला सके। ©आधुनिक कवयित्री जुदा.......
जुदा.......
read moreShivam Pandey
White तुझसे जुदा करने की हिम्मत न खुदा में है, तू मेरे दिल का हक है, इसे कोई छीन नहीं सकता। 😍💞😍😘 ©Shivam Pandey #तुझसे जुदा करने की हिम्मत न खुदा में है, तू मेरे दिल का हक है, इसे कोई छीन नहीं सकता। 😍💞😍😘
#तुझसे जुदा करने की हिम्मत न खुदा में है, तू मेरे दिल का हक है, इसे कोई छीन नहीं सकता। 😍💞😍😘
read moreWriter Mamta Ambedkar
White ए कलम तू भी कमाल है ए कलम, तू भी क्या कमाल है, तेरे बिना सब कुछ सवाल है। तूने रच दी हैं कितनी कहानियाँ, गहरी भावनाओं की अनंत निशानियाँ। कभी तूने आँसू बहाए, तो कभी खुशियों के गीत गुनगुनाए। हर दर्द को तूने सहलाया, हर खुशी को पन्नों पर उतारा। तूने इंक में इतिहास बनाया, सच को झूठ से अलग दिखाया। राजा हो या रंक, तेरा सहारा, हर दिल की बात को तूने सँवारा। तूने क्रांति की मशाल जलाई, सोए हुए शोषितों को राह दिखाई। कभी प्रेम-पत्र, तो कभी वादे, तेरे बिना अधूरी हैं बातें सारी। ए कलम, तेरी ताकत को बार बार सलाम, तू है लेखकों की कल्पनाओं की गुलाम। तेरे संग हम पाते हैं पहचान, हर कविताकारो का तू है सम्मान। तूने सपनों को पंख दिए, भावनाओं को अनमोल रंग दिए। ए कलम, तू सच्ची दोस्त कहलाती है, हर व्यक्ति को अनमोल पहचान देती है। राइटर ममता आंबेडकर मोटिवेशनल कवित्री 🖊️ ©Writer Mamta Ambedkar #hindi_diwas ए कलम तू भी कमाल करती हैं
#hindi_diwas ए कलम तू भी कमाल करती हैं
read moreहिमांशु Kulshreshtha
White गहराइयाँ मेरे इश्क की समन्दर से भी गहरी हैं, हर लम्हा तेरी खुशबू से महकता है मेरा मन जो तू है सब कुछ हासिल है मुझे तेरे बिना जिंदगी का तसव्वुर भी अधूरा है ©हिमांशु Kulshreshtha जो तू नहीं...
जो तू नहीं...
read moreनवनीत ठाकुर
तू नहीं तो तेरी याद सही याद नहीं तो तेरा ग़म सही तेरा ग़म नहीं तो तेरा नाम सही, नाम भी नहीं तो तेरा वहम सही। वहम नहीं तो वो ख्वाब सही, रातों में आते हैं बेहिसाब सही। तू नहीं तो क्या, चादर में तेरी खुशबू है बाकी, तेरे बिना भी मोहब्बत में है वफ़ा बाकी। तू नहीं तो ये तन्हाई सही, तन्हाई में तेरी परछाई सही। परछाई भी ना हो तो वो लम्हे सही, जो तेरे साथ गुज़ारे थे गहरे सही। खुशबू नहीं तो तेरी राह सही, जो चल कर आती थी मेरी चाह सही। तन्हाई के इस शहर में भी तू साथ है, जैसे हर ख्वाब में तेरा ही हाथ है। चादर में तेरी खुशबू से बहल लेते हैं, तेरे ग़म को ही जिंदगी मान लेते हैं। तू नहीं तो बस वो धुन सही, जो कानों में गूंजती तेरी सुन सही। मोहब्बत ने तुझसे जुड़े हर रास्ते दिए, तेरे बिना भी हमें जीने के वास्ते दिए। तू नहीं, पर तेरा अक्स साथ है, हर याद में तेरा ही साथ है। मोहब्बत में ये फ़साना अधूरा सही, पर तेरा ख्वाब ही मेरा खुदा सही। ©नवनीत ठाकुर तू नहीं तो तेरा ग़म सही
तू नहीं तो तेरा ग़म सही
read moreअनिल कसेर "उजाला"
किसी का इंजतार भी तो नहीं, मुझे हुआ है प्यार भी तो नहीं। छोड़ो जाने भी दो यार मुझको, जहाँ में हम बेकार भी तो नहीं। ©अनिल कसेर "उजाला" प्यार भी तो नहीं
प्यार भी तो नहीं
read moreQaseem Haider Qaseem
White खबर भी नहीं है पता भी नहीं है चलो वक़्त छोरो वफ़ा भी नहीं है तुझे तेरी अच्छाइयों का सिला है तू तनहा हुआ पर हुआ भी नहीं है #qhqofficial ©Qaseem Haider Qaseem #Sad_Status खबर भी नहीं है पता भी नहीं है चलो वक़्त छोरो वफ़ा भी नहीं है तुझे तेरी अच्छाइयों का सिला है तू तनहा हुआ पर हुआ भी नहीं है #qh
#Sad_Status खबर भी नहीं है पता भी नहीं है चलो वक़्त छोरो वफ़ा भी नहीं है तुझे तेरी अच्छाइयों का सिला है तू तनहा हुआ पर हुआ भी नहीं है qh
read more