Nojoto: Largest Storytelling Platform

New श्रृंगार का तद्भव रूप है- Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about श्रृंगार का तद्भव रूप है- from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, श्रृंगार का तद्भव रूप है-.

अनिल कसेर "उजाला"

वक़्त का होता नहीं ठिकाना है।

read more

Ram Prakash

#lovelife रूप

read more
Unsplash प्रेम क्या है शराबी से हो जाता
है
शादी के बाद रूप रोता है
भाग्य खाता
है

©Ram Prakash #lovelife रूप

Anuj Ray

# ख़ुशी का रूप"

read more
White खुशी का रूप"

जैसे ही खुशी की बात बताई अवनि ने 
जाके अंबर से की, बनने वाले हो तुम पिता,

उठा के गोद में अवनी को मारे ख़ुशी के 
पागलों की तरह नाचने लगा, डम डम डिगा डिगा।

ऐसा ख़ुशी का रूप देखने वालों से रहा न 
गया, हर कोई जोर-जोर से खिलखिला के हंस पड़ा।

©Anuj Ray # ख़ुशी का रूप"

Mayuri Bhosale

#रूप तुझे

read more
रूप तुझे ....

रूप तुझे 
       अंधारात लखलखणाऱ्या  प्रकाशित ताऱ्यांसारखे.
रूप तुझे 
        कोळशाच्या खाणीत चमचमणाऱ्या हिऱ्यासारखे.
रूप तुझे 
        सागरात असणाऱ्या शिंपल्यातील शुभ्र मोत्यासारखे.
रूप तुझे 
        मोगऱ्याचा सुगंध बागेत दरवळल्यासारखे. 
रूप तुझे 
        साजिरी गोजिरी दिसणाऱ्या नक्षत्रासारखे. 
रूप तुझे 
        मंद झुळझुळ वाहणाऱ्या संथ वाऱ्यासारखे.
रूप तुझे 
        रात्रीच्या गोड लाजणाऱ्या चंद्रासारखे. 
रूप तुझे 
       सुंदर मनाला भुरळ घालणाऱ्या मोहिनी सारखे.

©Mayuri Bhosale #रूप तुझे

नवनीत ठाकुर

#मरण नहीं है अंत, ये तो एक नई है शुरुआत, जिसमें रूह का मिलन, उस परम से है मुलाकात। मृत्यु नहीं है खात्मा, बस रूप बदलने की है बात, उसके दर प

read more

neelu

#sad_quotes #बात का है

read more
White चक्रव्यूह चाहे चिंताओं का हो
 चक्रव्यूह चाहे विचारों का हो 
चक्रव्यूह चाहे किसी भी...बात का है
अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह को 
तोड़ने का स1हस दिखाइए

©neelu #sad_quotes #बात का है

शुभम मिश्र बेलौरा

#good_night श्रृंगार

read more
White बगल सीसे में दिखती थी,जो फूलों में महकती थी, 
वो कैसे खो गई तस्वीर जो धड़कन में बसती थी। 
बड़ा बेचैन होता मन ,वो पल जब याद करता हूं। 
समंदर के लहर जैसे मेरे बाहों में हंसती थी।।

मैं पहले सोचता था रात में इक रात आयेगी।
सजेगा घर उसी का और मेरी बारात आयेगी।
कभी सोचा न था दुनिया में ऐसे दिन भी देखूंगा। 
खिले मौसम में आंखों से मेरे बरसात आयेगी।।

जो मुझपे प्यार का शबनम परोसा ही नहीं होता।
तेरे जाने पे मुझको ग़म जरा सा भी नहीं होता। 
मैं जिससे प्यार करता था जिसे अपना समझता था।
वो नफरत भी है कर सकती भरोसा ही नहीं होता।।

©शुभम मिश्र बेलौरा #good_night श्रृंगार

Praveen Jain "पल्लव"

#InspireThroughWriting दिल दिल्ली का प्रदूषित है

read more
पल्लव की डायरी
घुला जहर हवाओ में
दिल दिल्ली का प्रदूषित है
थम रही है सांसे इसकी
धुंधलापन और जलन आँखों में है
लाखो बहाने सरकारों पर है
हर साल का वो ही रोना है
चालान और जुर्माने बढ़ा देना ही
शासन प्रशासन का
 आपदा को अवसर बनाना है
टूट रहे है दिल दिल्ली वालों के
रोग मुफ्त में बट रहे है
दर्द अंग अंग में
एलर्जी से शरीर कट रहे है
                                     प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #InspireThroughWriting दिल दिल्ली का प्रदूषित है

usFAUJI

खेल शब्दों का है #शब्द

read more

neelu

#good_night #अगर #नारी #शक्ति है नारी ही #श्रृंगार है तो #बेचारा #पुरुष क्या है

read more
White अगर नारी शक्ति है
 नारी ही श्रृंगार है 
तो  बेचारा पुरुष क्या है

©neelu #good_night #अगर #नारी #शक्ति है
 नारी ही #श्रृंगार है 
तो  #बेचारा #पुरुष क्या है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile