Find the Latest Status about कविता उम्र from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कविता उम्र.
Writer Mamta Ambedkar
White मन का जख्म बदन पर जो लगे, वो जख्म भर जाते हैं, वक़्त की मरहम से, दर्द भी मिट जाते हैं। पर जो गहरे घाव, मन के भीतर लगते हैं, वो हर धड़कन के संग, फिर से जी उठते हैं। न कोई मलहम, न कोई दवा कारगर, इन घावों को बस, सहेजना ही है बेहतर। ये घाव सिखाते हैं, जीवन का एक पाठ, हर दर्द के पीछे छुपा, कोई अटल सत्य का साथ। तो मन के जख्मों को, बस प्यार से थाम लो, दर्द की इस धारा में, खुद को पहचान लो। क्योंकि मन का घाव ही, तुम्हें मजबूत बनाएगा, और जीवन के हर मोड़ पर, नया सूरज दिखाएगा। ©Writer Mamta Ambedkar #sad_quotes हिंदी कविता कविता कोश कविताएं कविता प्रेम कविता
#sad_quotes हिंदी कविता कविता कोश कविताएं कविता प्रेम कविता
read moreWriter Mamta Ambedkar
White हम सफ़र हज़ार फासले होने के बावजूद बडा सुकून हमें तेरा ख्याल देता है हज़ार फासले होने के बावजूद हज़ार फासले होने के बावजूद, तेरा ख्याल दिल को उजाल देता है। दूर रहकर भी जो पास लगे, ऐसा एहसास तेरा कमाल देता है। तेरी यादें बसी हैं सांसों में, हर धड़कन तुझसे सवाल करता है। क्यों दूरी का शिकवा करें, जब तेरा ख्याल ही जवाब देता है। बिछड़ने का ग़म होता है पर, तेरे ख्याल से हर दर्द टल जाता है। जैसे दूर चाँद को देखकर भी, मन को उसका नूर बहाल देता है। इस दिल का क्या हाल कहें, जो हर घड़ी तुझे पुकार देता है। ©Writer Mamta Ambedkar #love_shayari प्रेम कविता हिंदी कविता कविता कविताएं कविता कोश
#love_shayari प्रेम कविता हिंदी कविता कविता कविताएं कविता कोश
read moreकवि प्रभात
मग देखेंगे नैन द्वय, तव तब तक प्रियतम | जब तक काल के ग्रास न, बन जायेंगे हम || ©कवि प्रभात हिंदी कविता कविता कोश कविता
हिंदी कविता कविता कोश कविता
read morepuja udeshi
प्यारी बच्चियों old हो गई, बचपन, जवानी इनकी खो गई, ये सब के साथ होता हैं ये तीनो तो lucky हैं कि जिन्दा हैं 90 साल तक आप का क्या होगा???? 😂😂😂 ©puja udeshi #उम्र #बुढ़ापा #pujaudeshi
Shashi Bhushan Mishra
बनकर तमाशबीन हम घूमे तमाम उम्र, क्या ढूंढना था और क्या ढूंढे तमाम उम्र, गुमनामियों में कट रही है ज़िंदगी की शाम, दुनिया के पीछे भागते बीती तमाम उम्र, अपने सभी चले गए उड़ने की आस में, लुटती कटे पतंग की इज्ज़त तमाम उम्र, मक़बूल मसाइल को कल पे टालते रहे, ख़्वाबों की रोशनी में नहाये तमाम उम्र, ठहरो ज़रा कुछ देर अपने मन में विचारो, खाते रहोगे कब-तलक धक्के तमाम उम्र, रहबर जिसे मिला मिली तक़दीर की चाभी, मुर्शिद बिना मझधार में डूबे तमाम उम्र, आई न अक्ल समय के रहते हुए 'गुंजन', यारों कपास ओटते रहते तमाम उम्र, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #तमाम उम्र#
#तमाम उम्र#
read morePRIYA SINHA
White 🙏🏻"लंबी उम्र"🙏🏻 तेरी लंबी उम्र के लिए - मैंने कोई व्रत तो नहीं रखा , लेकिन ऐसा कोई भी दर्द , नहीं दिया कभी मैंने तुझे ; जिसे महसूस कर के इक-पल , को भी चैन से तू जी ना सके ! प्रिया सिन्हा 𝟐𝟔.अक्टूबर 𝟐𝟎𝟐𝟒. (शनिवार) ©PRIYA SINHA #लंबी #उम्र
श।यर देव Thakur
White कब से रहा देख रहे हैं तेरे आने की तम उम्र हम तो इंतजार में खड़े रहेंगे © श।यर देव Thakur ता उम्र
ता उम्र
read moreShort And Sweet Blog
सीखने की कोई उम्र नहीं होती ✍️❤️। #growthmindset #GrowTogether #letsgrowtogether #Learning #shortpoetry #shortpoetryhindi #twoliner ytshort
read morebina singh
White दिल में जो दर्द हो तो दवा लीजिये दिल ही जब दर्द बन जाये तो दुआ कीजिये ख्वाब जब तक आँखों में राहत दे तो उन को सजा लीजिये ख्वाब जब जीना मुश्किल करने लगे तो इन ख्वाबों को जला दीजिये प्यार जब तक दे आपको इज्जत ,राहत, वफ़ा और सुकून तो प्यार का रिश्ता दिल से निभा लीजिये प्यार जब छीन ले राहत सुकून और होने लगे बेवफा तो ऐसे प्यार को दिल से मिटा दीजिए जब अपनों की जरूरत हो और साथ दे कोई ऐसे अपनों पर जान लूटा दीजिये जरूरत में अपने अगर हाथ छुड़ाकर आगे निकल जाए ऐसे अपनों को दिल में जिंदा दफना दीजिए....By Bina singh ©bina singh #sad_dp कविता प्रेम कविता कविता कोश प्रेरणादायी कविता हिंदी
#sad_dp कविता प्रेम कविता कविता कोश प्रेरणादायी कविता हिंदी
read more