Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मिस्सी रोटी बनाना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मिस्सी रोटी बनाना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मिस्सी रोटी बनाना.

theABHAYSINGH_BIPIN

#Book प्यार निभाना पड़ता है, दुःख हज़ार हो मगर, हर हाल में मुस्कुराना पड़ता है। दिल में दबे ज़ज़्बातों को, एहसास कराना पड़ता है।

read more
Unsplash प्यार निभाना पड़ता है,
दुःख हज़ार हो मगर,
हर हाल में मुस्कुराना पड़ता है।
दिल में दबे ज़ज़्बातों को,
एहसास कराना पड़ता है।

मोहब्बत सच्ची हो, मगर
विश्वास बनाना पड़ता है।
मोम सा है रिश्ता प्यार का,
ख़ुद को पिघलाना पड़ता है।

उस चाँद के दीदार में,
नींदें गवानी पड़ती हैं।
आसान नहीं है मोहब्बत,
इंतेहा से गुजरना पड़ता है।

जो खो गए हैं मैं की आड़ में,
मैं' से 'हम' में बदलना पड़ता है।
इश्क़ का हाल बुरा है,
आँखों को सुँझाना पड़ता है।

©theABHAYSINGH_BIPIN #Book 

प्यार निभाना पड़ता है,
दुःख हज़ार हो मगर,
हर हाल में मुस्कुराना पड़ता है।
दिल में दबे ज़ज़्बातों को,
एहसास कराना पड़ता है।

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर न चाहिए कोई ताज, न तख्त-ओ-ताज, भूख लगी है, नहीं ख्वाब चाहिए। दो वक्त की सिर्फ रोटी, या थोड़ा सा अनाज चाहिए। महल नहीं, एक छत का

read more
न चाहिए कोई ताज, न तख्त-ओ-ताज,
भूख लगी है, नहीं ख्वाब चाहिए।
दो वक्त की सिर्फ रोटी,
या थोड़ा सा अनाज चाहिए।

महल नहीं, एक छत काफी है,
आराम नहीं, बस राहत काफी है।
सुकून की तलाश में भटक रहा हूँ,
खाली पेट को बस बरकत काफी है।

न शानो-शौकत, न चाहत बड़ी,
बस इंसान की भूख मिट जाए।
जिंदगी की असली हकीकत यही,
कि पेट भरे, तो सुकून आ जाए।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
न चाहिए कोई ताज, न तख्त-ओ-ताज,
भूख लगी है, नहीं ख्वाब चाहिए।
दो वक्त की सिर्फ रोटी,
या थोड़ा सा अनाज चाहिए।

महल नहीं, एक छत का

Parul Sharma

दाल रोटी की जगह पिज्जा बर्गर मिठाई की जगह केक चाकलेट नमकीन की जगह कुरकुरे चिप्स Fastival or birthday पर gift परोसने वाले santa हम लोग -

read more
दाल रोटी की जगह पिज्जा बर्गर 
मिठाई की जगह केक चाकलेट 
नमकीन की जगह कुरकुरे चिप्स 
Fastival or birthday पर gift 
परोसने वाले santa 
हम लोग ---
मकरसंक्रांति पर तिलकुट खिचड़ी 
बसंत पंचमी पर पीले वस्त्र चावल
होली पर गुजिया इनरसा
एकादशी पर घड़ा पंखा खरबूज शरबत
गणतंत्र दिवस पर बूंदी
रक्षाबंधन पर घेबर
जन्माष्टमी पर पंजीरी चरणामृत 
नौ दुर्गा में पूरी हलुआ 
शरद पूर्णिमा पर खीर
महिलाओं के त्योहार पर श्रंगार के सामान 
दशहरा दिवाली पर खीर खिलौने बताशे 
बाँटते और दान करते है
हम गिफ्ट नहीं लेते 
List में कुछ और रह गया है तो
Santa आप भी बता सकते हैं 
कुछ ले भी जा सकते हैं 
हमारे त्योहारों पर
मित्रों आप ही बताइए 
लगता है बहुत कुछ रह गया है

©Parul Sharma दाल रोटी की जगह पिज्जा बर्गर 
मिठाई की जगह केक चाकलेट 
नमकीन की जगह कुरकुरे चिप्स 
Fastival or birthday पर gift 
परोसने वाले santa 
हम लोग -

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर जिधर जाते हैं सब परिंदे, उधर जाना अच्छा होता, अगर ये सरहदों का फासला मिटाना अच्छा होता। फिज़ाओं में बहती है एक सी खुशबू हर तरफ

read more
जिधर जाते हैं सब परिंदे, उधर जाना अच्छा होता,
अगर ये सरहदों का फासला मिटाना अच्छा होता।

फिज़ाओं में बहती है एक सी खुशबू हर तरफ,
हर दिल में मोहब्बत का घर बसाना अच्छा होता।

न होता ये बंटवारा जमीं और आसमां का,
हर कोने में बस इंसां बसाना अच्छा होता।

परिंदों की तरह बेखौफ उड़ते रहते हम भी,
हर ख्वाब को अपना बनाना अच्छा होता।

अगर न होते ये फर्क मज़हब और वतन के,
हर साया बस अमन का ठिकाना अच्छा होता।

तू भी मेरा, मैं भी तेरा, ये रिश्ता हो बस,
हर जश्न में शामिल ज़माना अच्छा होता।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
जिधर जाते हैं सब परिंदे, उधर जाना अच्छा होता,
अगर ये सरहदों का फासला मिटाना अच्छा होता।

फिज़ाओं में बहती है एक सी खुशबू हर तरफ

Parul Sharma

दूध, दही, रोटी, सब्जी, दाल,भात और सलाद हर दिन लें समय-समय पर पूर्ण पौष्टिक आहार  शुद्ध मन,स्वच्छ तन, और व्यायाम करो प्रतिदिन  स्वस्थ्य जन जी

read more
दूध, दही, रोटी, सब्जी, दाल,भात और सलाद
हर दिन लें समय-समय पर पूर्ण पौष्टिक आहार 
शुद्ध मन,स्वच्छ तन, और व्यायाम करो प्रतिदिन 
स्वस्थ्य जन जीवन का एक मात्र यही है आधार

©Parul Sharma दूध, दही, रोटी, सब्जी, दाल,भात और सलाद
हर दिन लें समय-समय पर पूर्ण पौष्टिक आहार 
शुद्ध मन,स्वच्छ तन, और व्यायाम करो प्रतिदिन 
स्वस्थ्य जन जी

Deepika

Work from home (only for female) जो भी महिलाएं घर बैठे अनलिमिटेड पैसे कमाना चाहते हैं। या अपने सपने पूरे करना चाहते हैं। या फिर अपनी खुद की

read more
Unsplash Deepika jadhav



Work from home (only for female)
जो भी महिलाएं घर बैठे अनलिमिटेड पैसे कमाना चाहते हैं। या अपने सपने पूरे करना चाहते हैं। या फिर अपनी खुद की पहचान बनाना चाहते है। वह comment में yes type कर दीजिए।
 Only female ....
 Housewife 
 Students 
 Job person women.....

©Deepika Work from home (only for female)
जो भी महिलाएं घर बैठे अनलिमिटेड पैसे कमाना चाहते हैं। या अपने सपने पूरे करना चाहते हैं। या फिर अपनी खुद की

Shivkumar barman

!! दिसंबर आभार करने का महीना है !! दिसंबर आभार करने का महीना है ये साल भर के तजुर्बों की पोटली है जिसमें 11 महीने लंबी डोरी से गाँठ लग

read more
!! दिसंबर आभार करने का महीना है !!

दिसंबर आभार करने का महीना है 
ये साल भर के तजुर्बों की पोटली है 
जिसमें 11 महीने लंबी डोरी से गाँठ लगी है 

दिन छोटे हो जाते हैं ,
पर दिल बड़े होते हैं इस महीने में 
जनवरी की शुरूआत में ख़ुद से किए गए 
वादों का अब हिसाब किताब होता है ..

.. जो पूरे हुए उन पर गुमान होता है ,
और जो नहीं हो पाये 
उनको कुछ बदलाव के साथ 
अगले साल फिर डायरी में लिख लिया जाता है !! 

पूरे साल की रील मानो सामने घूमती है और कभी थोड़ी
 सी मुस्कुराहट और कभी थोड़ी उदासी ले आती है चेहरे पर।

अच्छा बुरा जैसा भी समय निकला 
पर उस की रेत बजरी समेट कर
 उम्मीद के सीमेंट में मिला कर फिर
 एक नया मकान बनाना है .. अगले साल का 

यूँ तो जनवरी और दिसंबर में
 एक दिन की ही दूरी है पर फ़ासला एक साल का।

ऐसा लगता है जैसे जनवरी धरती है और दिसंबर है अंबर,
 और क्षितिज पर ये दूर से एक रात के लिए मिलते दिखते हैं।

31 तारीख़ को ….तुम छोड़ जाओगे दिसंबर की तरह 
और हम बदल जायेगें जनवरी की तरह...।

©Shivkumar barman  !! दिसंबर आभार करने का महीना है !!

दिसंबर आभार करने का महीना है 
ये साल भर के #तजुर्बों  की पोटली है 
जिसमें 11 महीने लंबी डोरी से गाँठ लग

नवनीत ठाकुर

#हिंदू न खतरे में था, न है न कभी ये रहेगा, डर का व्यापार करने वाला, खुद सजेगा। करोड़ों की आबादी बड़ा ली हमने, बताओ सच तो फिर डर किस बात का।

read more
White हिंदू न खतरे में था, न है न कभी ये रहेगा,
डर का व्यापार करने वाला, खुद सजेगा।
करोड़ों की आबादी बड़ा ली हमने,
बताओ सच, तो फिर डर किस बात का।

गुणवत्ता की जरूरत है, न कि मात्रा की,
संख्या का क्या मोल, जब कमी हो ज्ञान की।
प्लासी की लड़ाई भी सबक सिखा गई,
इतनी बड़ी आबादी मुठ्ठी भर अंग्रेजों से हार गई।

आज चंद यहूदियों ने दुनिया हिला दी,
कर्म और बुद्धि से किस्मत बना दी।
तो क्यों न हम अपने को मज़बूत बनाएं,
गुण और शिक्षा से नई रीत लाएं।

जरूरत है पुरुषार्थ की, परमार्थ की,
धर्म को समझने वाले सच्चे विचार की।
राजनीति की रोटियां सेंकना छोड़ो,
धर्म को हथियार बनाना अब मोड़ो।

आत्मबल से जीतें, प्रेम का दीप जलाएं,
हिंदूत्व का मतलब सही सबको समझाएं।
हिंदुत्व सिर्फ धर्म नहीं, बल्कि जीने का तरीका है,
हर मनुष्य के उत्थान की सच्ची अभिव्यक्ति का तरीका है।

©नवनीत ठाकुर #हिंदू न खतरे में था, न है न कभी ये रहेगा,
डर का व्यापार करने वाला, खुद सजेगा।
करोड़ों की आबादी बड़ा ली हमने,
बताओ सच तो फिर डर किस बात का।

Raju Saini

#GoodNight #आहिस्ता आहिस्ता गुजर ऐ #जिन्दगी, कुछ #अपनों को अपना बनाना है। #Rajusaini #raju #Saini #sainishayri

read more
White आहिस्ता आहिस्ता गुजर ऐ जिन्दगी, 
कुछ अपनों को अपना बनाना है।

©Raju Saini #GoodNight #आहिस्ता आहिस्ता गुजर ऐ #जिन्दगी, कुछ #अपनों को अपना बनाना है।
#Rajusaini #raju #Saini #sainishayri

Shashi Goutam

White रोजी रोटी की तलाश में घरों से दूर हैं हम,
मुश्किल वक्त में पता चलता है,कितने मजबूर हैं हम।
Roji roti ki talaash me gharon se door hain hun,
muskil waqt me pata chalta hai,kitne mazboor hain hum.

©Shashi Goutam #वक्त #रोटी #घर #मजबूर #अपने #दोस्ती #परिवार #जरूरत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile