Find the Latest Status about रावण रचित शिव तांडव स्तोत्र from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रावण रचित शिव तांडव स्तोत्र.
नवनीत ठाकुर
संग पार्वती, शक्ति की पहचान, तप का प्रताप और प्रेम का श्रृंगार, उनके मिलन का है दिव्य आधार। वैराग्य में बसा अनंत का प्रकाश, शिव का धैर्य और पार्वती का विश्वास। प्रकृति और पुरुष का यह अनूठा मेल। जो करते ध्यान, उन्हें मिलती राह, शिव-पार्वती बनें हर जीवन की चाह। शिव की जटाओं से जीवन की धारा, पार्वती की ममता से सजी है धरा। जो इनके भजन में मग्न हो जाए, वो सांसारिक बंधन से मुक्त हो जाए। अमर यह युगल, जग के पालनहार, इनके चरणों में झुके हर संसार। शिव का वैराग्य और शक्ति का रूप, भक्तों के संकट में देते संपूर्ण छूप। ©नवनीत ठाकुर #शिव पार्वती
#शिव पार्वती
read moreनवनीत ठाकुर
जटा में गंगा, त्रिशूल की धार, शिव हैं महादेव, जग के आधार। भस्म से सजा तन, नीलकंठ का रूप, माथे पर चांद, गले में सांप, पहने बज की खाल, बैठे मृगछाल। शिव की चुप्पी में ब्रह्मांड का शोर, गले में विष, त्रिनेत्र की ज्वाला, जो देखे उन्हें, वह पाता उजाला। कैलाश पर उनका पावन बसेरा, गण हैं समीप, भूत-प्रेत हैं साये, हर युग में उनका न्याय जगाये। ब्रह्मा-विष्णु भी झुकते उनके सामने, काल भी रुके, जिनके चरणों के दामन। भांग-धतूरा चढ़े उनके श्रृंगार में, मृत्यु भी कांपे, उनके संहार में। काल भी झुके, जिनके चरणों की धूप, सृष्टि के कण-कण में जिनका स्वरूप। ©नवनीत ठाकुर #शिव
अनुज
नंदी जैसी प्रतीक्षा हो शिव के जैसी दीक्षा हो गुरु तुम्हें हम बनाएंगे तुम ही मेरी इच्छा हो सर्दी के सुहाने मौसम में शिव की मुझ पे कृपा हो बेल और धतूरे से सेव करूं अपनी आकांक्षाओं को समर्पित करूं ©अनुज #mahadev #शिव #MondayMotivation
#mahadev #शिव #MondayMotivation
read moreSuman Banshiwal
देखा, महादेव उस जगह लाकर खड़ा कर दिया गया मुझे, भीड़ है इर्द गिर्द मेरे फिर भी अकेला कर दिया गया मुझे, मै खुद मे खुद अंदर ही मर गयी, मार दिया गया मुझे, तेरा ही तो नाम लिया था ना उसने, कहा था गोरा हूँ मै उसकी, फिर क्यूँ,गलत कर दिया मुझे! क्यूँ, गलत कर दिया मुझे!! ©Suman Banshiwal # # शिव शक्ति ♥️
# # शिव शक्ति ♥️
read moreSneh Prem Chand
White आकर वही जलाए रावण जिसमें मर्यादा और प्रतिबद्धता हो श्री राम सी आकर वही जलाए कुंभकर्ण जिसमें शक्ति,सामर्थ्य संग विवेक चिंतन और संयम हो श्री राम सा आकर वहीं जलाए मेघनाथ जिसमें वचनबद्धता,न्यायप्रियता राजनीतिक समझ हो श्री राम जी पहले अपने चित को टटोलो एक भी गुण हो गर श्री राम सा फिर इनके पुतले जलाने के लिए बोलो ©Sneh Prem Chand #happy_diwali आ कर वही जलाए रावण
#happy_diwali आ कर वही जलाए रावण
read moreकाव्य महारथी
आ.शिवनाथ सिंह"शिव", रायबरेली, उप्र देशभक्ति कविता हिंदी दिवस पर कविता कविताएं कविता कोश हिंदी कविता
read moreVismaya Creation
🌟 Seek refuge in the boundless compassion of Lord Shiva 🌿 and find sanctuary in his divine embrace during times of trials and tribulations. ©Vismaya Creation #शिव