Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कहते थे आलू सिंह जी प्रभु का सच्चा दरबार है lyrics Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कहते थे आलू सिंह जी प्रभु का सच्चा दरबार है lyrics from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कहते थे आलू सिंह जी प्रभु का सच्चा दरबार है lyrics.

    PopularLatestVideo

Laxmi Yadav

शंकर जी का दरबार, #Sawankamahina #कविता

read more
शंकर जी के दरबार, लगी कोरोना की गुहार

झर- झर बरसता 
सावन सोमवार था, 
कैलाश पर्वत पर सजा
भोले बाबा का दरबार था। 

देव गण सारे खड़े
हाथों मे लिए पुष्प- हार थे, 
सोलह शृंगार मे सजी
देवियाँ खड़ी लिए थाल थी। 

मै भी पहुंची मृत्यु लोक से
कोरोना विपदा की मारी, 
थाल मे सजा हरित बेल पत्र
कंधे पर कावंड - जल की सवारी। 

ज्यो विश्वंभर के नेत्र खुले
मानों चहुँ ओर हलचल हुई, 
आशुतोष के एक मुस्कान से
सर्वत्र हर हर महादेव की गूंज हुई। 

जैसे ही मैंने बेल पत्र बढ़ाया
नटराज ने व्यंग बाण चलाया। 

बोले, ऐसी कौन सी विपदा
गंगा से भी जलधारी, 
ऐसा कौन सा हुआ मंथन
हलाह ल से भी विष धारी। 

ऐसा कौन सा असुर
शंखचुड -अंधकासुर से उपद्रवी
ऐसा क्या संकट पृथ्वी 
लोक पर गहराया, 

क्या मेरे त्रिशूल-डमरू 
तांडव का समय  आया? 

हाथ जोड़ मै खड़ी
रही शीश को झुकाए, 
अब कलियुग के असुर की
क्या परिभाषा बतलाउ? 

हे, पशुपति विश्वनाथ
कुछ समझ न आये कैसे समझाऊ, 

बंद हुए आपके सारे धाम
अब तो घर ही बना चारो धाम, 

ऐसा पहला सावन बरस रहा
हर शिव भक़्त काँवड जल चढ़ाने तरस रहा, 

धरा सिसकती मची त्राहि त्राहि है
किसी युग मे ना हो ऐसी तबाही है

एक अदृश्य असुर कोरोना की
शक्ति हुई प्रबल है
जिसके समक्ष जग  निर्बल है। 

अब हे त्रिलोचन, हे त्रृलोकी त्रृनेत्र धारी
बस आप को जपते वसुधा के नर- नारी, 

सुन मेरी गुहार, 
समझ गए अंतर्यामी कोरोना का प्रहार, 

जटाधारी मुस्काये बोले, 
इस कलियुग मे अंत
कोरोना का है अटल , 
 त्रिशूल बन भेदेगा
मानव का संबल। 

अब मानव को करना होगा
रिश्तों का पूजन, 
तब सत्कर्मों की गंगा बहेगी
निर्मल होगा मानव मन। 

अति न दुष्कर्म की होने पाए
सदा पावन रहे मानव जीवन। 

🙏
लक्ष्मी यादव

©Laxmi Yadav शंकर जी का दरबार, 

#Sawankamahina

✍️Neeteesh Kumar

गांधी जी कहते थे। #mybook #Talk

read more
गांधी जी कहते थे।
बुरा मत सुनो, बुरा मत कहो, बुरा मत देखो

पर अब तो नयी दुनिया की सोच
अच्छा सुनो, अच्छा कहो, अच्छा देखो
क्योंकि
दुनिया में अब जो कहोगे लोग वही करते है।

©N.K. gautam गांधी जी कहते थे।

#mybook

Prashant Mishra

"प्रभु जी खुद आये थे इंसान बनकर"

read more
विष्णु त्रेता में आये थे जहाँ श्रीराम बनकर के
फिर से द्वापर में आये थे जहाँ घनश्याम बनकर के
मैं उस UP की माटी से हूँ आया जिसकी धरती पे
प्रभु जी खुद ही आये थे कभी इंसान बनकर के

--प्रशान्त मिश्रा  "प्रभु जी खुद आये थे इंसान बनकर"

Rudal Yadav

बागेश्वर बालाजी महाराज जी के दिव्य दरबार में गए थे #समाज

read more
mute video

Nojoto Hindi (नोजोटो हिंदी)

गुरु जी कहते थे कि... #HappyTeachersday WritingPrompt #जानकारी #NojotoWritingPrompt

read more
 गुरु जी कहते थे कि... 
#HappyTeachersDay
#NojotoWritingPrompt

Amresh Rathod

गुरु जी कहते है #पौराणिककथा

read more
mute video

Dr.Dinesh sonkar

Papa जी कहते है

read more
पापा जी कहते हैं हमेशा
____________________
आप किसी का लाख अच्छा कर लो,
बस एक गलती कर दो ,
लोग वो गलती याद रखेंगे ,
सारी अच्छाईया भूल जाते है, Papa जी कहते है

dilip jain

है प्रभु श्री राम जी #myvoice

read more
mute video

रसिक उमेश

#प्रभु का हाथ#प्रभु का साथ# प्रभु की कृपा परम् आवस्यक है

read more
mute video

kamal kishor

आलू का केश #कॉमेडी

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile