Find the Best सिंह Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकहते थे आलू सिंह जी प्रभु का सच्चा दरबार है lyrics, नाथू सिंह की आवाज में, दिग्विजय सिंह के बेटे की शादी, लहना सिंह कौन है, हज़ारा सिंह रमता के बारे में,
बेजुबान शायर shivkumar
जिसकी पूजा नवरात्रि के ,पांचवें दिन होती है । जिसके समान ,सर्वशक्तिमान कोई दूज नहीं है ।। कमल आसन पर विराजती, सिंह जिनकी सवारी है। होंठों पर मृदुल मुस्कान , अदम्य साहसी नारी है ।। माता पार्वती ने धारण , वो पांचवां रुप मां का किया । पुत्र स्कंद को शिक्षित करने हेतु , स्कंदमाता बनी ।। तारकासुर के अत्याचारों से , जब जग त्रस्त हुआ । इंद्रादिक देवगण स्वर्ग छोड़े , उससे परास्त हुए ।। उसे शिवपुत्र के हाथों वध का , उनको वरदान मिला था । तब शिवपुत्र के रूप में , अवतार स्कंद का हुआ ।। उसी स्कंद को शिक्षित करने हेतु आई स्कंदमाता । अति सौम्य,अति शक्तिशाली , अति दयालु माता है ।। श्वेत वस्त्र, श्वेत भोग , स्कंदमाता को अति प्रिय है । स्कंदमाता की नवरात्रि के पांचवें दिन पूजा करें ।। हर विपदा दूर होगी , हर मुश्किलें परास्त होगी । मां अपने भक्तों को सदा , आश्वस्त करती है ।। ©Shivkumar #navratri #navratri2024 #नवरात्रि #नवरात्रि2024 जिसकी पूजा नवरात्रि के पांचवें दिन होती है । जिसके समान , #सर्वशक्तिमान कोई दूज नहीं है ।। #कमल आसन पर विराजती, #सिंह जिनकी सवारी है।
#navratri #navratri2024 #नवरात्रि #नवरात्रि2024 जिसकी पूजा नवरात्रि के पांचवें दिन होती है । जिसके समान , #सर्वशक्तिमान कोई दूज नहीं है ।। #कमल आसन पर विराजती, #सिंह जिनकी सवारी है।
read moreसिंह एक शायर
माना तू मेरे पास नहीं, पर तेरे सिवा मेरा कोई खाश नहीं। ©सिंह #Love #सिंह
Love #सिंह
read moreanizzzz
*बारह बरस कुक्कर जिए, तेरह बरस सियार बरस अठारह क्षत्रिय जिए, बाकी जीवन धिक्कार ©Anizzzzz the chai lover #राजस्थानी #साहित्य #rajasthan #maharanapratap #सिंह
#राजस्थानी #साहित्य #rajasthan #maharanapratap #सिंह
read moreसिंह एक शायर
मैं थक सा गया हूँ तुमसे प्यार जताते जताते, मैं थक सा गया हूँ तुम्हें सही-गलत का फर्क बताते बताते, यकीन मानों मेरे में अब हिम्मत जरा भी नहीं, हर बार मार लूं अपने मन तो मैं इतना बड़ा भी नहीं, मुझे तुमसे मोहब्बत है शक नहीं, क्या मेरा तुमपे जरा भी हक़ नहीं? हर बार हर बात को समझने को तैयार तुम रहती नहीं, मेरे किसी भी बात को तुम सहती नहीं, तुम हर तकलीफ हर दुःख से दूर रहो, मैं चाहता हूं कम न हो तुम्हारे चहेरे की मुस्कान और तुम सदा खुश रहो। ©Mr Singh #Suicide #सिंह
सिंह एक शायर
जब भी तुझसे दूर होने का डर सताता है, कसम से दिल थम सा और आंखों में पानी आ जाता है, तुझे देखे बिन मेरी सुबह होती नहीं,सारी रात जगाता हूँ खुद को जिस रात तू साथ होती नहीं, कई चेहरे हैं मेरे दुनिया के आगे लेकिन मुझे सिर्फ तू जानती है, प्यार मोहब्बत गुस्सा मानना जो भी है मेरा सिर्फ तू जानती है, लिखने को तो बहुत कुछ है पर तुझे कुछ लज्जो में लिख कर तू क्या मेरे लिए ये जताना मैं चाहता नहीं प्यार है तुझसे ये तू जान मैं दुनिया को दिखाना चाहता नहीं। ©Mr Singh डर #सिंह #Love
डर #सिंह Love
read moreसिंह एक शायर
आखिर क्यों नहीं मुझसे कोई प्यार जताता है? आखिर क्यों नहीं मुझे कोई अपना बनाता है? निभाता तो हूं हर रिश्ता मैं दिल से तो आखिर क्यों हर बार ये दिल खाली रह जाता है? रोता हूँ अक्सर रातों को मैं न जाने ये कौन सा दर्द मुझे अंदर से खाता है? मतलबी इस दुनिया में कोई हो अपना भी बस इस आस में ये दिल रह जाता है, आता है जो जिंदगी में मेरे वो भी मेरे जज्बातों से खेल जाता है, आखिर क्यों नहीं मुझसे कोई प्यार जताता है? आखिर क्यों नहीं मुझे कोई अपना बनाता है? ©Mr Singh #सिंह #apart
सिंह एक शायर
तेरी याद में खुद को फना कर जाऊं तू इशारा कर तो सही मैं खुद को खुद से जुदा कर जाऊं। ©Mr Singh #सिंह #soulmate
सिंह एक शायर
बरसो पहले धड़का था ये दिल, मोहब्बत के काबिल तो था ये दिल, पर छोड़ा किसी ने बीच दौर में हमको, क्या गुजरा था क्या पता तुमको, धोखा खा कर कुछ इन कदर टूट चुके थे हम, अपनी ही किस्मत और उस रब से रुठ चुके थे हम, मानो फिर से मौका मिला हमें तुम्हारे आने से, मोहब्बत फिर से हुई इसी बहाने से, साथ निभाने का वादा तुमने किया तो नहीं पर तुम निभाओगे यकीन है मुझे, तन्हां बीच दरिया में छोड़ कर नहीं जाओगे यकीन है मुझे, हाँ मेरे यकीन पे यकीन है मुझे। ©Mr Singh #togetherforever #सिंह