Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कई दिन से मुझे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कई दिन से मुझे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कई दिन से मुझे.

Ritesh Free Fire

#Shaayari #Thinking तुम कई बार मिल चुके होते, तुम जो मिलते अगर दुआओं से

read more
White तुम कई बार मिल चुके होते, तुम जो मिलते अगर दुआओं से

©Ritesh Free Fire #Shaayari #Thinking तुम कई बार मिल चुके होते, तुम जो मिलते अगर दुआओं से

@Amarjeet Kumar shaksena

एक दिन सब जीतकर मृत्यु से हार जाना है

read more
White ##मन अब प्रेम से ज्यादा,

नौकरी के लिए चिंतित है...!!

Aspirants boy..railway junior clerk

©@Amarjeet Kumar shaksena एक दिन सब जीतकर मृत्यु से हार जाना है

हिमांशु Kulshreshtha

उस दिन...

read more
म़ै.... 
तुमसे प्रेम करना छोड़ दूँगा उस दिन,
जिस दिन,
सूर्य परिक्रमा शुरु करेगा पृथ्वी की,
जिस दिन, 
आग लग उठेगी बर्फ़ में,
जिस दिन कवियों के बिना
लिखी जायेंगी कवितायें
बस, उसी दिन तुम्हारे प्रति 
मेरी भावनायें शून्य हो जायेंगी
और मैं, 
विलीन हो जाऊँगा शून्य में
उस दिन....!!!!

©हिमांशु Kulshreshtha उस दिन...

हिमांशु Kulshreshtha

मुझे...

read more
मुझे 
बिल्कुल भी प्यार नही 
तुम्हारे झुमकों,
 तुम्हारी खूबसूरत आँखों, 
मख़मली गालों से
शायद... 
तुम्हारे अंदर कुछ है 
जो इन सब के होने से पहले
और न होने के बाद भी 
मुझे तुम्हारी तरफ 
हमेशा खींचता रहा है
और शायद खींचता रहेगा भी 
कुछ है तुम्हारे अंदर 
जो शायद मुझसे 
टूट कर, छूट कर 
रह गया होगा तुममे कभी
हाँ मगर कुछ ऐसा है तुममे 
जो तुम्हारे खुश रहने पर 
मुझे भी ख़ुशी देता है 
शायद इसे ही प्यार कहते होंगे...

©हिमांशु Kulshreshtha मुझे...

ranjit Kumar rathour

आखिरी दिन

read more
अब नहीं आओगी न 
फिर कभी 
बस इतना ही बोल पाया था 
जाओ खुश रहना 
अपना ख्याल रखना अटकी सी 
थी आवाज मेरी 
इतना कह कर उसे भर लिया था 
अपनी बांहों मे 
ये सब कुछ अचानक से हुआ
आवाज रुआसी थी 
सीने से लगकर बोली आउंगी न 
मानो ढाडस दे रही थी 
उस वक्त मै कितना छोटा हो गया था 
 वो छोटी होकर भी बड़ी 
भींच लिया था इस कदर बांहों मे 
जैसे ये अखिरी हो 
पता है अब तो तमाम उम्र यादो संग 
गुजारनी है उसके 
लेकिन हा जाते जाते कहा था भूलाना 
मेरी गलतियों को 
लेकिन भूलना गलतियों को सिर्फ हमें नहीं 
खुश रहना अपना ख्याल रखना

©ranjit Kumar rathour आखिरी दिन

ranjit Kumar rathour

आखिरी दिन

read more
और आज़ आखिरी दिन है 
कॉलेज का 
फिर शायद ही कोई मौका मिले 
कॉलेज आने का 
वैसे भी कौन आना चाहता है यहाँ 
सारे खड़ूस है 
सिवाय आपके सो आता रहा 
अब नहीं आना 
ये शब्द पता नहीं डरावने थे 
मगर पहली दफा 
एक आवाज़ निकली आना किसी बहाने 
बोल नहीं पाया 
वो समझती बहुत थी बोली आऊंगा न 
मन रखने के लिए 
बस इतने ही दिनों का साथ था 
शुक्रिया तुम्हारा 
तुमने जीवन मे एक नया पन्ना जोड़ा

©ranjit Kumar rathour आखिरी दिन

ranjit Kumar rathour

चंद दिन प्यार से

read more
ज़ब भी गुजरता हूँ बहक जाता हुँ 
तेरी गली से गुजरते ही महक जाता हुँ 
फिर पूरा सफर खोया रहता हुँ 
सोचता तुझको ही ऐसा होता 
वैसा होता.. कैसा कैसा होता 
मंज़िल तक पहुंच जाता हुँ 
तुझे ऐसा कुछ नहीं होता न 
या फिर बदल गए हो तुम 
आजकल निकलते नहीं घर से
मै हर उम्मीद से ठहर गुजर जाता हुँ 
जो सच बदल गयी तो 
यक़ीनन मै सम्हल जाऊंगा 
जो पल गुजरा उसे सहेज 
आगे निकल जाऊंगा 
सोचूंगा जो मिला वो कम तो नहीं 
वरना कहा मिलता है कोई 
चंद दिन ही सही इतने प्यार से

©ranjit Kumar rathour चंद दिन प्यार से

RJ VAIRAGYA

#rjharshsharma #rjvairagyasharma #jaunelia ❤️जिस दिन उस से बात हुई थी उस दिन भी बे-कैफ़ था मैं जिस दिन उस का ख़त आया है उस दिन भी वीरानी थी

read more
Unsplash जिस दिन उस से बात हुई थी उस दिन भी बे-कैफ़ था मैं
जिस दिन उस का ख़त आया है उस दिन भी वीरानी थी

©RJ VAIRAGYA #rjharshsharma #rjvairagyasharma #jaunelia 
❤️जिस दिन उस से बात हुई थी उस दिन भी बे-कैफ़ था मैं
जिस दिन उस का ख़त आया है उस दिन भी वीरानी थी

Praveen Jain "पल्लव"

#Health बीमारियो से कई देशों की अर्थव्यवस्था चलती है

read more
पल्लव की डायरी
वातावरण दूषित,
व्यबस्था मन को कसौटती है
आपाधापी मची है जीवन मे
खुराक मिलावटी और जहरीली मिलती है
खिले है व्यसन के द्वार
इनकी लतो से जीडीपी सरकारों की बढ़ती है
डिप्रेशन और निराशा के अधीन जीवन
जो रोगो को आमंत्रण देती है
स्वस्थ रहना अब दूर की कौड़ी हो गया
बीमारियों से कई देशों की अर्थव्यवस्था चलती है
                                               प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Health बीमारियो से कई देशों की अर्थव्यवस्था चलती है

Anuradha T Gautam 6280

बहुत #मौका देती है एक स्त्री पुरुष को पुकारती है कई बार कभी #चीख कर कभी #हौले से,कभी #आंखों से कई बार दिखाती है #उदारता कई बार करती है म

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile