Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मेरी फसल मेरा ब्योरा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मेरी फसल मेरा ब्योरा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मेरी फसल मेरा ब्योरा.

Stories related to मेरी फसल मेरा ब्योरा

Praveen Jain "पल्लव"

#smog वोटो की फसल काटने,बहकावे के सियासी दाँव है

read more
पल्लव की डायरी
दिल दिल्ली का जीतने
पलक फावड़े बिछा रहे है
कुछ दाने डालकर सियासी
मछलियां जाल में फ़ँसा रहे है
तड़पायेगे पाँच साल 
जीना मुहाल कर देंगे
निबाले होंगे मेहनत के
लेकिन टेक्ट पर टेक्ट लगाकर
फ्री फ्री का सूद सहित बसूलने लगेगे
हाँफती दिल्ली प्रदूषण से गन्दे पानी से लबालब है
पसरी गन्दगी गली गली में कूड़े के पहाड़ों आबाद है
थमती सांसे रोगो से जिंदगी जीने का ना समाधान है
वोटो की फसल काटने,बहकावे के सियासतों के दाँव है
                                                             प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #smog वोटो की फसल काटने,बहकावे के सियासी दाँव है

kavi Dinesh kumar Bharti

#मेरा अनुभव

read more

kavi Dinesh kumar Bharti

मेरा संघर्ष #मैं और मेरा संघर्ष

read more

वैभव जैन

#मेरा दोस्त

read more
White 💠मेरा दिल 💠 
🎄मेरी दौलत 🎄
मेरे मित्र पूछते हो 
मेरी प्रसन्नता का राज
पूछते हो 
मेरी दौलत के बारे में 
कौनसा खजाना है मेरे पास 
जो हरदम मुझे प्रसन्न रखता है 
जानना चाहते हो मित्र 
तो सुनो ध्यान से सुनो 
मेरी दौलत ऐसी दौलत नहीं है 
जिसे मुझे कोई और दे सके 
अथवा मुझसे 
कोई मेरी दौलत छीन सके 
मेरी दौलत 
मेरा अपना खूबसूरत दिल है 
मेरी दौलत मेरी अपनी उजली सोच है 
मेरी दौलत मेरा मनुष्य होना है 
एक ऐसा मनुष्य 
जिसे इंसानियत से प्यार है 
जिसके हृदय में 
प्रभु कृपा से सद भावो की बहार है 
सबके सुख की कामना है 
सब को मिले शांति सबका कल्याण हो 
यह मेरी आत्मा की पुकार है 
जियो और जीने दो का संस्कार है 
गुरु कृपा से 
पावन मन पवित्रता का आधार है 
आप मित्रों का स्नेह ही 
मेरी प्रसन्नता का त्यौहार है

©वैभव जैन #मेरा दोस्त

वैभव जैन

मन। मेरा

read more
🔷🔶मेरा मन🔷🔶
कीचड़ और कीचड़ से मुक्ति 
दोनों जल से होती है 
पाप बंध और पाप से मुक्ति 
दोनों मन से होती है 
मन से बंधन से मन मुक्ति 
मन में ही महावीर बसा 
मन ही रावण मन दुर्योधन 
मन में ही तो कंश बसा 
संयम धारण करले मन 
कुंदन करेगी तप की अगन 
निज में रमजा अब तो मन 
चिंतन मंथन कर ले मन 
राम जगेगा तुझ में मन 
ओ मेरे बैरागी मन

©वैभव जैन #मन। मेरा

वैभव जैन

#मेरा मन

read more
White 🔷🔶मेरा मन🔷🔶
कीचड़ और कीचड़ से मुक्ति 
दोनों जल से होती है 
पाप बंध और पाप से मुक्ति 
दोनों मन से होती है 
मन से बंधन से मन मुक्ति 
मन में ही महावीर बसा 
मन ही रावण मन दुर्योधन 
मन में ही तो कंश बसा 
संयम धारण करले मन 
कुंदन करेगी तप की अगन 
निज में रमजा अब तो मन 
चिंतन मंथन कर ले मन 
राम जगेगा तुझ में मन 
ओ मेरे बैरागी मन

©वैभव जैन #मेरा मन

AK Srivastava

ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी है मेरी मुश्किलों से कह दो मेरा खुदा बड़ा है🙏🙏🤔🤔🤔🤔

read more
है कोई जो मेरे से ज्यादा सुखी
है तो कमेंट करके बतायें😎😎

©AK Srivastava ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी
है मेरी मुश्किलों से कह दो मेरा खुदा बड़ा है🙏🙏🤔🤔🤔🤔

Radhe Radhe

मेरा कान्हा

read more

वैभव जैन

#मेरा मन

read more
White 🔶🔷मेरा मन🔶🔷
उछल कूंद में बंदर जैसा
उड़ने में तितली सा मन 
भूमंडल पर विचरे मन 
चंचल चंचल मेरा मन 
मन का बचपन सदा सलामत 
योवन भी है हरा भरा 
तन की झुर्री तन में रहती 
मन का उपवन सदा हरा

©वैभव जैन #मेरा मन

वैभव जैन

# मेरा मन

read more
White 🔷मेरा मन 🔷
चंचल चंचल चंचल मन 
मेरा यह बंजारा मन 
नगर डगर यह घूम रहा है 
मेरा यह बंजारा मन 
पल मैं यहां और पल में वहां 
घूम रहा है सारा जहां 
राग द्वेष के चित्र बनाएं 
मकड़ी जैसा जाल बुने 
आप ही उलझे आप ही सुलझे 
अजब निराला मेरा मन

©वैभव जैन # मेरा मन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile