Find the Latest Status about ईंटें मनके तथा अस्थियां हड़प्पा सभ्यता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ईंटें मनके तथा अस्थियां हड़प्पा सभ्यता.
Parasram Arora
Unsplash सभ्यता क़ी छीद्रित टोकरी को उलट कर अब न जाने उसमे क्या कुछ संग्रहित करने क़ी चेष्टा क़ी जा रहीं है सस्कृति का धुँवा अब विषैला हो चुका और समपूर्ण राष्ट्र के वातायन को कालीख पोत कर स्याह करने क़ी कोशिश क़ी जा रहीं है इसके बावजूद हमारे राजनेताओं द्वारा ऐसी सभ्यता और संस्कृति को बरकरार रखने क़ी कोशिश क़ी जा रहीं है ©Parasram Arora सभ्यता और सस्रकृति का विषैला धुआँ
सभ्यता और सस्रकृति का विषैला धुआँ
read moreनवनीत ठाकुर
White षड्यंत्रों की छाया हर दिल पर भारी, भ्रष्टाचार की चादर ने लूट ली जिम्मेदारी। शोषण के जख्म चीखते हैं बेआवाज़, जुर्म के मंजर बन गए रोज़ का आगाज़। अपहरण के धंधे अब आम हो गए, अपराधी खुलेआम इनाम हो गए। छेड़छाड़ के ज़ख्म लहू-लुहान हैं, इंसाफ के मंदिर खुद बदगुमान हैं। यह कैसी सभ्यता, यह कैसी रवायत? जहां जुर्म को मिलती है हर इक सहायत। ©नवनीत ठाकुर #षड्यंत्रों की छाया हर दिल पर भारी, भ्रष्टाचार की चादर ने लूट ली जिम्मेदारी। शोषण के जख्म चीखते हैं बेआवाज़, जुर्म के मंजर बन गए रोज़ का आगा
#षड्यंत्रों की छाया हर दिल पर भारी, भ्रष्टाचार की चादर ने लूट ली जिम्मेदारी। शोषण के जख्म चीखते हैं बेआवाज़, जुर्म के मंजर बन गए रोज़ का आगा
read moreDevanand Jadhav
Shiv Narayan Saxena
वर्ण तथा वर्णमाला, त्रुटियॉं एवं भ्रम तथा तर्क और वैज्ञानिकता wvideos" class="text-blue-400" target="_blank">wvideos Shilpa Yadav Vishalkumar "Vishal" usFAUJI Dhanraj Gamare Raj k alf
read moreसंस्कृत लेखिका तरुणा शर्मा तरु
स्वलिखित संस्कृत रचना हिन्दी अनुवाद सहित शीर्षक तरु की दुराशा विधा निजी विचार भाव वास्तविक भवन्तः जानन्ति यत् भवन्तः दोषैः परिपूर्णाः स
read moreIG @kavi_neetesh
*ॐ श्री वासुदेवाय नमः* जय श्रीकृष्ण, गोवर्धन गिरिधारी, तेरे चरणों में बैठी दुनिया सारी। न राधा संग, न मीरा संग तुम, अपने दर्शन दे दो कृष्ण मुरारी। जय श्री कृष्ण………… लोग मना रहे हैं गोवर्धन पूजा, आज स्वीकार नहीं है देव दूजा। कुछ तो सोचो मेरे मुरली वाले, चल रही तेरी पूजा की तैयारी। जय श्री कृष्ण………… दुनिया ने कल मनाई है दीवाली, तेरी कृपा बिन सब लागे खाली। क्यों चुप है आज तेरी मुरलिया? ज्यादा देर नहीं लगाना चक्रधारी! जय श्री कृष्ण………….. विनती सुन लो पालनहार हमारे, हम सभी समर्पित भक्त तुम्हारे। पलक बिछाए कर रहे हैं प्रतीक्षा, एक तरफ नर दूसरी ओर नारी। जय श्री कृष्ण………… इससे जुड़ी है प्रकृति की कहानी, गोवर्धन में है जीवन की निशानी। देवेन्द्र के क्रोध से बचाया इसी ने, पड़ा गोवर्धन जल प्रलय पर भारी। जय श्री कृष्ण…………… इस पूजा में है शक्ति का खजाना, भक्ति से मौसम आता है सुहाना। जय कृष्ण कन्हैया हे वंशी बजैया, सारे जग को चाहिए कृपा तुम्हारी। जय श्री कृष्ण…….......🚩 ©IG @kavi_neetesh भक्ति गीत : जय जय गोवर्धन गिरिधारी *ॐ श्री वासुदेवाय नमः* “सभी मित्रों, साथियों तथा प्यारे बच्चों को हमारी ओर से गोवर्धन पूजा क
भक्ति गीत : जय जय गोवर्धन गिरिधारी *ॐ श्री वासुदेवाय नमः* “सभी मित्रों, साथियों तथा प्यारे बच्चों को हमारी ओर से गोवर्धन पूजा क
read moreBhupendra Rawat
White कहानी लिखी गयी हर एक उस शख़्स की जिसने संघर्ष की सीढ़ी पर चढ़कर बदल दिया अनिश्चितताओं और हाथों की लकीरों को तथा खोल दिये सफलता के द्वार बल्कि किस्मत को दोष देने वालों के हाथों मे छपी असफलताओं की लकीरें. और इस तरह इतिहास के पन्नों मे उपसर्ग 'अ' के साथ दर्ज हुआ एक और शब्द "असफलता" इस शब्द मे छिपी थी मायूसी, उदासीनता और नाराज़गी ©Bhupendra Rawat #Sad_Status कहानी लिखी गयी हर एक उस शख़्स की जिसने संघर्ष की सीढ़ी पर चढ़कर बदल दिया अनिश्चितताओं और हाथों की लकीरों को तथा खोल दिये सफल
#Sad_Status कहानी लिखी गयी हर एक उस शख़्स की जिसने संघर्ष की सीढ़ी पर चढ़कर बदल दिया अनिश्चितताओं और हाथों की लकीरों को तथा खोल दिये सफल
read moreIG @kavi_neetesh
White “ निशीथ का दिया “ तुम जलो , जलना तुम्हें है तुम चलो , चलना तुम्हें है पथ तुम्हें दुर्गम मिलेंगे मन तुम्हारा वह छलेंगे हारकर रुकना नहीं है टूटकर झुकना नहीं है जय विजय का प्रण लिए निर्भीक पग चलना तुम्हें है तुम जलो, जलना तुम्हें है।। दिव्यता का दीप तुम हो सजग प्रहरी वीर तुम हो चिर निरंतर जल रहा जो धर हृदय वह धीर तुम हो सृष्टि के कल्याण परहित कठिन पथ चलना तुम्हें है तुम जलो, जलना तुम्हें है।। रोशनी के तुम शिखर हो तिमिर के शत्रु प्रखर हो हो रहा जो रण अटल उस सभ्यता का दीप तुम हो घोर गहवर इन तमों से लड़ना सदा डटकर तुम्हें है तुम जलो , जलना तुम्हें है ।। ©IG @kavi_neetesh #GoodMorning प्रेम कविता देशभक्ति कविताएँ कविताएं कविता कोश हिंदी कविता “ निशीथ का दिया “ तुम जलो , जलना तुम्हें है तुम चलो , चलना तुम्ह
#GoodMorning प्रेम कविता देशभक्ति कविताएँ कविताएं कविता कोश हिंदी कविता “ निशीथ का दिया “ तुम जलो , जलना तुम्हें है तुम चलो , चलना तुम्ह
read more