Nojoto: Largest Storytelling Platform

New राजनीतिक किचलो Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about राजनीतिक किचलो from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, राजनीतिक किचलो.

    LatestPopularVideo

Akashdeep

राजनीतिक

read more
हिंदुस्तान की राजनीति पर चंद लाईन

ये हिंदुस्तान हैं मेरी जान
यहाँ मंदिर तोड़ने वाले को महान
ओर बचाने वाले को आतंकी पढ़ाया जाता हैं
बलात्कारी को ईनाम ओर सहने
वाले को तिरस्कार दिया जाता हैं
देश की सीमा की रक्षा करने वाले को बलात्कारी 
और 
बलात्कार करने वालो को देशभक्त बताया जाता हैं

ये हिंदुस्तान हैं मेरी जान
यहाँ मंदिर तोड़ने वाले को महान पढ़ाया जाता हैं

यहाँ देशभक्त को अंधभक्त 
ओर देशद्रोही नारे लगाने वालों को देशभक्त बोला जाता हैं
यहां आतंकवाद का कोई मजहब नही
पर आतंकवादी के जनाज़े में सैकड़ों रिश्तेदार नजर आते हैं
ऐसे ही राज नही किया लुटेरों ने इस देश पर
चंद सिक्कों के लिए गद्दारों ने बेचा हैं देश मेरा
लेकर नही आये थे वो लुटेरे सेना अपने साथ 
शामिल थे कुछ हमारे भाई चंद रोटी के टुकड़ों के लिए
नदियां बही थी लहू की इस देश की माटी में
शामिल जो थे तुर्को की सेना में कुछ गद्दार इस वतन के

जय हिंद जय भारत
आकाशदीप जयपुर राजनीतिक

Dinesh Yadav

राजनीतिक पहचान #न्यूज़

read more

AKASH MISHRA ADHAYAKSH

राजनीतिक #electiontime

read more

Vijay Bharti

जिंदगी के राजनीतिक #सस्पेंस

read more

Dr. Sawan Kumar

राजनीतिक शब्दावली #WritersMotive

read more

Supriya Jha

राजनीतिक उलट फेर #जानकारी

read more
राजनीति में नैतिकता का है घोर अभाव।
पार्टी बदलना इनका मुख्य स्वभाव। 
फिजूल दलील से करते ये खुद का बचाव।
जनता हीं दे सकती इनको करारा जवाब। 
चुनाव के वक्त ही होता है बड़ा बदलाव।
वैसे साल भर चलता सीट शेयरिंग का जोड़ घटाव।
जाति से ऊपर उठकर करो प्रत्याशी का चुनाव।
नही तो सत्ता पर बढ़ता रहेगा परिवारवाद का फैलाव।
सब ने पहन रखा है झूठ का नकाब। 
भ्रष्टाचार में लिप्त है ये सारे नवाब।
जाति धर्म का खेल खेलकर करते हैं सामाजिक अलगाव। 
नोटा दबाकर हीं बढ़ाया जा सकता इन पर दबाव।

©Supriya Jha राजनीतिक उलट फेर

Ravi Kumar

राजनीतिक शायरी #WelcomLife

read more
झेलेंगे सारे सितम लोगों पर गम आने नहीं देंगे,
 
ना होगा कोई लाचार, 
किसानों को जहर खाने नहीं देंगे, 

कुछ देना होगा तो सेवा का मौका देना मुझे, 
दुखों की दरिया मे गरीबों को नहाने नहीं देंगे, 

                  /,,,,, रवि कुमार (बिहार)

निर्दलीय बिधायक🙏 सुमित कुमार गुप्ता जी को
अपने क्षेत्र में एक बार सेवा करने का मौका जरूर दे, 
115 बनियापुर बिधानसभा क्षेत्र,, छपरा (सारन) बिहार राजनीतिक शायरी 

#WelcomLife

pramod malakar

#देश का राजनीतिक सच #कविता

read more
देश का राजनीतिक सच
(((((((((((((((((()))))))))))))))))
मीडिया   अगर   सुधर   जाए   तो,
मैं भी  सुधर जाऊं और तुम भी सुधर  जाओ।
जो बोलने की आजादी है भारत में,
रोक लगाने की कानून बन जाए तो
मैं  भी  सुधर   जाऊं  और  तुम भी  सुधर   जाओ।
फिर  नेता  क्या  चीज  है................................
स्वार्थ   हीं  सही   नेता  देश  को  संभालता  तो  है,
अपना  जेब  ना  सही   चोरों  का  खंगालता  तो है।
चार घंटे का मेहनत से लोग ऊंचा मुकाम चाहता है,
बीस घंटा समय देकर नेता खुद को भी,
खुशहाल    और  आराम   चाहता   है।
जनता   खुद  लालची  और   काम  चोर  है.........
बिना परिश्रम  का  मौज और मालामाल चाहता है,
भ्रष्टाचार     युक्त    सरकारी    काम    चाहता   है ,
राष्ट्र  हित  की  बात  करो  तो  आत्मा  कराहता है।
 बातें  बेतुकी  लगती  है कुछ  लोगों  को।
प्रत्येक व्यक्ति फ्री का सामान चाहता है।
प्रत्येक जाति अपने हाथ में सरकारी कमान चाहता है,
जातिवाद   रुपी   झगड़े   से   मुक्त   भारत  भी   अब
सम्मान चाहता है ।
चावल   फ्री, दाल फ्रि , शिक्षा  और अस्पताल फ्री ,
बिना काम किए जनता सरकार से मोटा माल चाहता है,
बिना परिश्रम का नौकरी और तनख्वाह चाहता है।
सरकार चोरी करे डाका डाले ,
जनता खुद के लिए फ्रि का भोजन , व्यवस्था और 
पुर्ण  विकास  चाहता है..................................
जनता  जातिवाद  और   राष्ट्रीय  विरोधी   सोच  से,
खुद को अलग कर ले तो,
धर्मी  भी  सुधर जाए और  अधर्मी  भी  सुधर जाए।
मैं भी सुधर जाऊं और तुम भी सुधर जाओ।
************************************
प्रमोद मालाकार की कलम से

©pramod malakar #देश का राजनीतिक सच

Shiv Narayan Saxena

😜राजनीतिक बोझा😜 #Shayari

read more

ख़ुश्क आँसू

कोई शक??
कत्ल हिन्दू और मुस्लिम का भी क्यों हो ?
सवर्ण और दलित का भी क्यों हो?
कत्ल जो हुआ
 वो इंसान नही था क्या ?
रेप जो हुई बेटी ,बहन ,पत्नी, माँ नही ?औरत नही, नारी नही?
उसकी अस्मिता,अस्मिता नही?
अगर उसके साथ हुआ वो सही था ?
तो मेरे साथ हुआ वो गलत कैसे ?
तेरे मेरे बीच की ये दीवार गिरती नही जब तक 
दीवारें तो और भी उठती रहेंगी...!
दुनिया मे ,देश मे ,समाज मे, धर्म -जातियों में ,
रिश्तों में ,घरों में,
 और अंत मे ,
अकेले रह जाएंगे हम ,
अपने- अपने अंधेरे गलियारों में ...
बस यही होगा।

©ख़ुश्क आँसू #राजनीतिक #बंटवारा #सामाजिक #सोच
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile