Nojoto: Largest Storytelling Platform

New संदेशे आते है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about संदेशे आते है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, संदेशे आते है.

    LatestPopularVideo

DEVENDRA KUMAR

# संदेशे आते हैं #संगीत

read more

DAYA RAJBHAR

संदेशे आते है ♥️💕 #प्रेरक

read more

Monika jayesh Shah

Happy Republic Day.. My Voice..संदेशे आते है!

read more

Singer Kishan Kumar

संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं sandeshe aate Hain hamen tadapaate #lirics #Singer #Singing Trending #nojotopopular #geet #bestsong # #Music #viral #NojotoTrending #viralsinging

read more

Ganesh Singh Jadaun

लौट आओ तुम हमें निकले हुए घर से, अभी तो दिन हुए हैं कुछ दरो दीवार कहते हैं, कि बस अब लौट आओ तुम कभी रुसवा किया हमको, हर बात पर जिसने जमाना

read more
लौट आओ तुम

हमें निकले हुए घर से, अभी तो दिन हुए हैं कुछ
दरो दीवार कहते हैं, कि बस अब लौट आओ तुम

कभी रुसवा किया हमको, हर बात पर जिसने
जमाना अब  वो कहता है, अब लौट आओ तुम

वही बीती हुई रातें, वही बीती हुई बातें
बहुत अब याद आती हैं, कि अब  लौट आओ तुम

वही मासूम किलकारीं, वही पूजा की वो थाली 
सुबह की चाय की प्याली, कहे अब लौट आओ तुम
 
वही सूना सा वो आंगन, वही सूनी सी वो आंखें
वही सूना सा सारा घर, यही कहता है सिंह तुमसे
                  ‌   
                   ' सिंह' अब लौट आओ तुम 
                      
 ___________©® गणेश'सिंह'जादौन


अपने घर से दूर रहने वाले लोगों की भावनाओं को व्यक्त करने की कोशिश लौट आओ तुम

हमें निकले हुए घर से, अभी तो दिन हुए हैं कुछ
दरो दीवार कहते हैं, कि बस अब लौट आओ तुम

कभी रुसवा किया हमको, हर बात पर जिसने
जमाना

Parasram Arora

प्रेम संदेशे......

read more
प्रेम मे होना  अर्थात  अपोलो 11 मे
बैठ क़र  चाँद  तक  जाना भी है
ये अलग बात है कि  वो चाँद  की सतह को
छू   पायेगा या नहीं  लेकिन इतना भर  तय है कि
तब  वो अंतरिक्ष  क़े  ब्रह्माडिय  वर्त्तलों   मे  भटकता
रहेगा  और  प्रेम  संदेशों   को भी
फैलाता  रहेगा

©Parasram Arora प्रेम संदेशे......

Ramesh (rs) राजस्थानी....

सदेंशे आते है.......... #कविता

read more
"संदेशे आते है"


हो हो हो हो हो हो…
संदेशे आते हैं
हमें तड़पाते हैं
वो चिट्ठी आती है
वो पूछे जाती है
के घर कब आओगे २
लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये घर
सूना सूना है २

किसी दिलवाली ने,
किसी मतवाली ने
हमें खत लिखा है,
ये हमसे पूछा है,
किसी की साँसों ने,
किसी की धड़कन ने,
किसी की चूड़ी ने,
किसी के कंगन ने,
किसी के कजरे ने,
किसी के गजरे ने,


महकती सुबहों ने,
मचलती शामों ने,
अकेली रातों में,
अधूरी बातों ने,
तरसती बाहों ने और पूछा है
तरसी निगाहों ने,

के घर कब आओगे २
लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये
घर सूना सूना है
संदेशे आते हैं
हमें तड़पाते हैं
वो चिट्ठी आती है
वो पूछे जाती है
के घर कब आओगे २
लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये घर
सूना सूना है २

मोहब्बतवालों ने,
हमारे यारों ने,
हमें ये लिखा है
कि हमसे पूछा है,
हमारे गाँवों ने,
आम की छांवों ने,
पुराने पीपल ने,
बरसते बादल ने,
खेत खलियानों ने,
हरे मैदानों ने,
बसंती मेलों ने,
झूमती बेलों ने,
लचकते झूलों ने,
दहकते फूलों ने,
चटकती कलियों ने


और पूछा है गाँव की गलियों ने,
के घर कब आओगे २
लिखो कब आओगे,
के तुम बिन गाँव
सूना सूना है,
संदेशे आते हैं
हमें तड़पाते हैं
वो चिट्ठी आती है
वो पूछे जाती है
के घर कब आओगे २
लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये
घर सूना सूना है

हो हो हो हो हो हो हो ……
कभी एक ममता की,
प्यार की गंगा की
जो चिट्ठी आती है,
साथ वो लाती है
मेरे दिन बचपन के,
खेल वो आंगन के
वो साया आंचल का,
वो टीका काजल का
वो लोरी रातों में,
वो नरमी हाथों में
वो चाहत आँखों में,
वो चिंता बातों में
बिगड़ना ऊपर से,

मोहब्बत अंदर से
करे वो देवी माँ
यही हर खत में पूछे मेरी माँ
के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
के तुम बिन आँगन
सूना सूना है
संदेशे आते हैं
हमें तड़पाते हैं
वो चिट्ठी आती है
वो पूछे जाती है
के घर कब आओगे २
लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये घर
सूना सूना है २


ऐ गुजरने वाली हवा बता
मेरा इतना काम करेगी क्या
मेरे गाँव जा,
मेरे दोस्तों को सलाम दे
मेरे गाँव में है जो वो गली
जहाँ रहती है मेरी दिलरुबा
उसे मेरे प्यार का जाम दे, २

वहीं थोड़ी दूर है घर मेरा
मेरे घर में है मेरी बूढ़ी माँ
मेरी माँ के पैरों को छूँ के
तू उसे उसके बेटे का नाम दे
ऐ गुजरनेवाली हवा ज़रा
मेरे दोस्तों मेरी दिलरुबा
मेरी माँ को मेरा पयाम दे
उन्हें जा के तू ये पयाम दे

मैं वापस आऊंगा २
फिर अपने गाँव में
उसी की छांव में,
के माँ के आँचल से
गाँव की पीपल से
किसी के काजल से
किया जो वादा था
वो निभाऊंगा
मैं एक दिन आऊंगा
में एक दिन आवूंगा…

©Ramesh(RS) राजस्थानी सदेंशे आते है..........

M. malviya

याद आते है।

read more

Sanjana jain

नजर आते है

read more
रोने के साथ थोडी मस्ती थोडा मजाक भी जरूरी हो 
जाता है

मेरी इन अॉखो मे मुझे ही जब एक चेहरा उनका नजर आता है

रोती हुई उन अॉखो मे कभी खुशी के अॉसु भी आ जाते है

जब कभी भी वो मुझे मेरे ख्बावो मे नजर आते है!

संजना जैन नजर आते है

Díkshã Lãshkarì

#क्यों आते है

read more
पता नहीं क्यों हमेशा एक सच्चे प्यार करने वाले इंसान को हमेशा किसी धोखेबाज इंसान से ही प्यार क्यों होता है... 
जिसे न प्यार की कद्र होती है न किसी कि फीलिंग्स की 
क्यों आते है ऐसे लोग हमारी लाइफ में क्यों???? #क्यों आते है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile