Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जगह पर जाता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जगह पर जाता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जगह पर जाता.

Stories related to जगह पर जाता

sk chodhry

वफादारी का सबूत तो पीठ के पीछे होता है. चेहरे पर हर कोई सच्चा हो जाता है.

read more
White वफादारी का सबूत तो पीठ के पीछे होता है. 








चेहरे पर हर कोई सच्चा हो जाता है.

©sk chodhry वफादारी का सबूत तो पीठ के पीछे होता है. चेहरे पर हर कोई सच्चा हो जाता है.

Sikender Shakya

#Sad_Status दिल छू जाता है

read more
White अक्सर सच्चा प्यार करने वाला हमेशा अकेला ही रहता है 
क्योंकि उसे जैसा वह चाहता है उसे कभी प्यार नहीं मिलता

©Sikender Shakya #Sad_Status दिल छू जाता है

azad satyam

कर देता हूं नज़र अंदाज़ उनको जिनके नज़र मिलाने का अंदाज़ बदल जाता है सम्भल जाता हूं वक्त पर जिनका हर एक मिजाज बदल जाता है आज़ाद हूं लेकिन मा

read more
कर देता हूं नज़र अंदाज़ उनको
जिनके नज़र मिलाने का अंदाज़ बदल जाता है
सम्भल जाता हूं वक्त पर
जिनका हर एक मिजाज बदल जाता है
आज़ाद हूं लेकिन मायने समझता हूं,
तभी तो
दूरी न हो कभी दिलो के बीच
इसलिए अंदर से मचल जाता हूं
पर हां
वक्त पर सम्भल जाता हूं

💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞

#ek_panchi_diwana_sa

©azad satyam कर देता हूं नज़र अंदाज़ उनको
जिनके नज़र मिलाने का अंदाज़ बदल जाता है
सम्भल जाता हूं वक्त पर
जिनका हर एक मिजाज बदल जाता है
आज़ाद हूं लेकिन मा

MSA RAMZANI

माना कि मुसीबत में आदमी अकेला हो जाता है, पर मुसीबत आने पर ही, अकेला आदमी मजबूत होना सीख जाता है। Anupriya Tushar Yadav Aditya kumar pras

read more
White माना कि मुसीबत में आदमी 
अकेला हो जाता है, 
पर मुसीबत आने पर ही, 
अकेला आदमी 
मजबूत होना सीख जाता है।
711/15

©MSA RAMZANI माना कि मुसीबत में आदमी अकेला हो जाता है, पर मुसीबत आने पर ही, अकेला आदमी मजबूत होना सीख जाता है।
 Anupriya  Tushar Yadav  Aditya kumar pras

KAJAL

#GreenLeaves लाख चाहूं कि तुझे याद ना करूं मगर, इरादा अपनी जगह, बेबसी अपनी जगह..!! wlove story

read more

ranjit Kumar rathour

मै वहीँ और जगह वहीँ (2024 का आखिरी din)

read more
साल आखिरी दिन था 
अपने सफर से घर कि ओर 
चल पड़ा था 
कि याकयक याद कोई आ गया 
सोचा उसके घर के सामने से जाना है 
देख लेता उसे 
मिल लेता उसे 
करीब से देख लेता 
साल कि आखिरी मुलाक़ात 
सोचता हुआ निकला 
मगर ये कैसे था संभव 
एकाएक दरवाजे से गुजरा 
मेरी बाइक रुक गयी
वो भागी आयी बोली 
बोलिए!क्या कहता 
सो कहा आज़ आखिरी साल है 
कल बदल जायेगा 
तुम 2024 ही रहना 
बदलना नहीं यही कहना था 
हा मिलूंगा कल भी 2025मे 
थोड़ी निखरी निखरी बहकी बहकी 
मिली थी एक अभिवादन था 
जिसमें था हम वहीँ है और वहीँ पर

©ranjit Kumar rathour मै वहीँ और जगह वहीँ 
(2024 का आखिरी din)

ranjit Kumar rathour

छोड़ जाता हूँ

read more
ये कैसा मज़ाक है 
की वों मेरा होना चाहता है 
लेकिन ऐसा होगा नहीं 
ये बात हमको खूब पता है 
फासला है मेरे दरम्यान 
और फिर उसे जाना भी है 
ये उसने ही कहा है 
 फिर भी मेरा होना चाहता है 
साथ चाहता है 
बचे वक्त संग मेरे जीना चाहता है 
कही ऐसा न हो कि 
उसे छोड़ना मुश्किल हो जाए 
डरता हूँ मेरी ख्वाइश मे 
उसके सपने बिखर  न जाये
अपनी नहीं उसकी सोच घबराता हूँ 
और इसी सोच के साथ तुम्हे 
तुम्हारे हाल पर छोड़ जाता हूँ 
हा छोड़ जाता हूँ

©ranjit Kumar rathour छोड़ जाता हूँ

theABHAYSINGH_BIPIN

#good_night तमाम कोशिशों पर पानी फिर जाता है, फिरता है जब मन, सब कुछ ठहर जाता है। ये वक़्त को जाने क्या ही जल्दी रहती, थोड़ा वक़्त भी एक पल

read more
White तमाम कोशिशों पर पानी फिर जाता है,
फिरता है जब मन, सब कुछ ठहर जाता है।
ये वक़्त को जाने क्या ही जल्दी रहती,
थोड़ा वक़्त भी एक पल में गुजर जाता है।

कहता हूँ कितना कुछ ख़ुद से हर रोज़,
सोचते-सोचते कितना वक्त निकल जाता है।
सोचा था कभी तो आएगी याद उन्हें भी,
बस याद करते-करते हर वक़्त गुजर जाता है।

वक़्त के सामने सब ठहर सा जाता है,
जितना चाहूं, फिर भी निकल जाता है।
हमेशा यादें रहें, मगर कमज़ोरी सी,
गुज़रा हुआ वक्त सब कुछ बदल जाता है।

याद के साथ आंसू पलकों पर ठहर जाते हैं,
वक़्त को शायद सब कुछ बदलना होता है,
कोशिशें खत्म नहीं होती उसे पाने की,
वक़्त को बेवक्त होने से भी प्यार मर जाता है।

तमाम कोशिशों पर पानी फिर जाता है,
फिरता है जब मन, सब कुछ ठहर जाता है।

©theABHAYSINGH_BIPIN #good_night 
तमाम कोशिशों पर पानी फिर जाता है,
फिरता है जब मन, सब कुछ ठहर जाता है।
ये वक़्त को जाने क्या ही जल्दी रहती,
थोड़ा वक़्त भी एक पल

Parul Sharma

दाल रोटी की जगह पिज्जा बर्गर मिठाई की जगह केक चाकलेट नमकीन की जगह कुरकुरे चिप्स Fastival or birthday पर gift परोसने वाले santa हम लोग -

read more
दाल रोटी की जगह पिज्जा बर्गर 
मिठाई की जगह केक चाकलेट 
नमकीन की जगह कुरकुरे चिप्स 
Fastival or birthday पर gift 
परोसने वाले santa 
हम लोग ---
मकरसंक्रांति पर तिलकुट खिचड़ी 
बसंत पंचमी पर पीले वस्त्र चावल
होली पर गुजिया इनरसा
एकादशी पर घड़ा पंखा खरबूज शरबत
गणतंत्र दिवस पर बूंदी
रक्षाबंधन पर घेबर
जन्माष्टमी पर पंजीरी चरणामृत 
नौ दुर्गा में पूरी हलुआ 
शरद पूर्णिमा पर खीर
महिलाओं के त्योहार पर श्रंगार के सामान 
दशहरा दिवाली पर खीर खिलौने बताशे 
बाँटते और दान करते है
हम गिफ्ट नहीं लेते 
List में कुछ और रह गया है तो
Santa आप भी बता सकते हैं 
कुछ ले भी जा सकते हैं 
हमारे त्योहारों पर
मित्रों आप ही बताइए 
लगता है बहुत कुछ रह गया है

©Parul Sharma दाल रोटी की जगह पिज्जा बर्गर 
मिठाई की जगह केक चाकलेट 
नमकीन की जगह कुरकुरे चिप्स 
Fastival or birthday पर gift 
परोसने वाले santa 
हम लोग -

Nair Ara

मां का हक अपनी जगह बीवियों का हक भी अपनी जगह

read more
जो ये कहते है कि मां तो सिर्फ एक ही है 
बीवियों का क्या 
एक जाएंगी. . .दस मिल जाएंगी 
जरा सोचिए अगर उनके अब्बा हुजूर ने भी
गर यही सोचा होता तो 
आज वो भी
🫣🤗😂

©Nair Ara मां का हक अपनी जगह
बीवियों का हक भी अपनी जगह
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile