Nojoto: Largest Storytelling Platform

New त्याग पत्र कैसे लिखे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about त्याग पत्र कैसे लिखे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, त्याग पत्र कैसे लिखे.

संजय जालिम " आज़मगढी"

# जीयु कैसे#

read more
White अफ़साना दिल का कहूँ कैसे
दीवाना दिल को रखू कैसे
माना मैं मुफ़्लिस् ,काफिर  हु ज़माने का
उनके सिवा "जालिम" उल्फ़त में जियु कैसे

©संजय जालिम " आज़मगढी" # जीयु कैसे#

Urvashi Kapoor

Ghumnam Gautam

White हाँ, मुझे प्यार है और तुम से ही है
पर बताओ मैं इज़हार कैसे करूँ

©Ghumnam Gautam #कैसे 
#इज़हार 
#ghumnamgautam

PRIYA SINHA

💌"प्रेम पत्र"📝

प्यार के पन्नों पर , 
प्यार की स्याही से -
लिखे थे मैंने कुछेक , 
प्यार भरे अल्फ़ाज़ ;
पर बहुत अफ़सोस - 
किसी को समझ नहीं आया ;
कभी कोई पढ़ हीं ना पाया ;
तो किसी को रास आया नहीं , 
मेरा प्यार-ए-बयां अंदाज़ ! 
कोई चला गया पन्ने पलट कर ;
तो कोई चला गया मुझसे हीं , 
बहुत बड़ा छल - कपट कर ! 
कोई चला गया प्यार के पन्नों , 
को हीं बेरहमी से फाड़ कर ;
तो कोई खुश होता रहा बहुत , 
मुझे हर-पल जीते-जी मारकर  ! 

प्रिया सिन्हा 𝟐𝟏 जनवरी 𝟐𝟎𝟐𝟓.
(मंगलवार)

©PRIYA SINHA #प्रेम #पत्र

Parasram Arora

कैसे तय हो?

read more
White ये बात कित्नी अजीब है 
कि सांसे मेरी धीमी 
और मंद होती जा रहीं 
जबकि मेरी  नब्ज़ ने 
फड़कना बन्द कर  दिया है 


अब ये कैसे तय हो 
कि मै कितनी 
देर या  कितने दिन और  
जीता रहूगा ?
और मानलो मरना ही पढ़ा 
तो मेरा अंतिम क्षण कौनसा होगा

©Parasram Arora  कैसे तय हो?

Dev Rishi

, प्रेम, त्याग, वियोग..!!

read more
मैंने उससे पूछा, कि......
 मैं कौन था, उस हिस्से के आखरी अक्स में...
खबसूरती इतना सी बढ़ी इसी प्रश्न में, कि....
ग़ैर ए हाथ खुद के नज़्म खो दिये...
उसे भी  कोई  हक़ न था..,
ख़ाक.. किसी के लिए.. कुछ नहीं था..!!

©Dev Rishi , प्रेम, त्याग, वियोग..!!

चेतना सिंह 'चितेरी ', प्रयागराज

# कैसे कहूंँ अलविदा -- 2024

read more
New Year 2024-25  कैसे कहूंँ अलविदा -- 2024
_______________________
हे दिसंबर ! कैसे कहूँ अलविदा --2024

जाते जाते  कितनों के आंँखें  कर गए नम
माना कि मेरे हिस्से में आई हैं खुशियांँ, 
खुशियांँ भी मना न पाऊंँ जाने कितने को दे गए हो गम

हे दिसंबर ! तुम्हें कैसे कहूंँ अलविदा-- 2024

भूल से भी ना भूलेगा मिटे से भी ना मिटेगा
 ज़ख्म है कितना गहरा , बेखबर हो गए हो
तुम क्या जानो ! जाने कितनों की सांँसे थम गईं

हे दिसंबर ! कैसे कहूंँ  अलविदा -- 2024

कपकपाती काया के रूह से पूछो-
जाते जाते  कितने को दर्द दे गए
  सिलते सिलते जाने कितने की उंगलियांँ जम गईं 

हे दिसंबर! कैसे कहूंँ अलविदा - 2024

(मौलिक रचना) 
चेतना प्रकाश चितेरी , प्रयागराज , उत्तर प्रदेश
३१/१२/२०२४ , ११:०८ पूर्वाह्न

©चेतना सिंह 'चितेरी ', प्रयागराज # कैसे कहूंँ अलविदा -- 2024

Parasram Arora

कैसे पता लगे?

read more
Unsplash कैसे  पता लगे 
कि कौनसी बात
  न्याय संगत है 
और कौनसी बात व्यर्थ 

कागज़ी फूलों पर तुमने
कभी किसी  भवरे को 
बैठते हुए  देखा है क्या?

©Parasram Arora कैसे पता लगे?

RUPESH Kr SINHA

#मदत के लिए त्याग ज़रूरी है

read more

premchoudhary

leafbook शायरी त्याग हौसला

read more
Unsplash मैं सबसे महंगा तों नहीं हूं 

पर मुझे कद्र तों पूरी चाहिए...

 पहूंच जाओ आप शिखर पर समय से पहले
 
हमें तो सब्र  उसमें भी जरुरी चाहिए...
            
                          ...✍️✍️प्रेम

©premchoudhary #leafbook
#शायरी 
#त्याग 
#हौसला
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile