Find the Latest Status about उस from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उस.
Praveen Jain "पल्लव"
White पल्लव की डायरी प्रतीकों के प्रति लगाव लगा बैठे बेचारा पति को बनाकर अर्घ सूरज चाँद को दे बैठे उम्र उसकी बढ़ना पत्नी के हाथ मे है मगर ताना दे देकर मलीन उसका जीवन कर बैठे सजना सँवरना था उसको रिझाने के लिये मगर बाजारों में दिखाने और लुभाने के लिये डिमांडो की फेरिस्ट रख बैठे भंग शांति घर घर की है आज इज्जत आज पति की ताक पर रख बैठे है इच्छाओं की पूर्ति जरा कम हुयी नही उदाहरण दूसरो के देकर मान सम्मान उसका धूमिल कर बैठे प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #karwachouth मान सम्मान उसका धूमिल कर बैठे
#karwachouth मान सम्मान उसका धूमिल कर बैठे
read more- Arun Aarya
साफ़ - साफ़ लफ़्ज़ों में बताया था उसने , मुझसे पहले कई दिलों में घर बनाया था उसने ! मैंने सोचा उसको आँशुओ की तरह समेट लूँगा ,, मग़र ख़ुद को समंदर की तरह बहाया था उसने..!! - अरुन आर्या ©- Arun Aarya #riverside #उसने
ratanpal singh
White हमारे उसके रिश्ते को बस इतना समझना, उसको मेरा और मुझको उसका समझना। मुझको हुस्न चाहिए बदन नहीं, तुम हुस्न का मतलब मोहब्बत समझना।। ©ratanpal singh #love_shayari हमारे उसके रिश्ते को बस इतना समझना, उसको मेरा और मुझको उसका समझना।
#love_shayari हमारे उसके रिश्ते को बस इतना समझना, उसको मेरा और मुझको उसका समझना।
read moreParasram Arora
White सब कुछ मैंने करके देख लिया लेकिन उस पार ख़ामोशी क़ी हवा बहती रहीं दर्द खुद ही. अपनी परिधि लाँघता गया टुकुर टुकुर मेरी आँखे इस पार से देखती रही ©Parasram Arora इस अर उस पार
इस अर उस पार
read moreहिमांशु Kulshreshtha
म़ै.... तुमसे प्रेम करना छोड़ दूँगा उस दिन, जिस दिन, सूर्य परिक्रमा शुरु करेगा पृथ्वी की, जिस दिन, आग लग उठेगी बर्फ़ में, जिस दिन कवियों के बिना लिखी जायेंगी कवितायें बस, उसी दिन तुम्हारे प्रति मेरी भावनायें शून्य हो जायेंगी और मैं, विलीन हो जाऊँगा शून्य में उस दिन....!!!! ©हिमांशु Kulshreshtha उस दिन...
उस दिन...
read moreAdv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
चला ही नहीं जाता ज़िंदगी तेरे उसूलों पर खामियाँ हममे बहुत हैं या तेरे रसूलों पर साँचा एक बना इंसानी मुकद्दर का खेल है कोई चलता है फूल पर तो कोई बबूलों पर दौलत की मुट्ठी में इस कदर कैद है दुनिया एक अंगुली न उठी गैर कानूनी दलीलों पर कोई औकात ही नहीं तू जीत पाये उससे एक समंदर ही भारी है सैकड़ों झीलों पर उन राहों में फूलों की उम्मीद न रखा कर वो फर्ज की राह हैं तू चलाकर कीलों पर ए मुसाफिर चल कि तेरे हौसलों के लिए पत्थर तो मिलेंगे जगह जगह मीलों पर ©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #ज़िंदगी के उसूल
#ज़िंदगी के उसूल
read morejaiveer singh
मेरे जिस्म से मेरी रूह निकाल दी उसने।.... मुझे उदास रहने की आदत डाल दी उसने।।.... किसी ने उससे पूछा कि मोहब्बत क्या है... पहले तो बहुत रोया फिर मेरी मिसाल दी उसने.. ©Jaiveer Singh मिसाल दी उसने
मिसाल दी उसने
read moreRofiqul
White रफ़ीक़ुल का नाम है खास, दिल से जुड़े उसके हर एहसास। मुहब्बत में बसती है उसकी रूह, हर लफ़्ज़ उसका करता है दिल को बेकरार। उसके लफ्ज़ों में है जादू बसा, रफ़ीक़ुल का अंदाज़ है सबसे जुदा। जिंदगी के हर मोड़ पर वो संग चलता, उसका हर वादा सच्चाई से मिलता। रफ़ीक़ुल, तुझसे ये कहना है, तेरे नाम में एक दास्तान छिपा है। तेरी शायरी दिल को छू जाती, हर शब्द तेरा जैसे गीत सुनाती। ©Rofiqul #good_night रफ़ीक़ुल का नाम है खास, दिल से जुड़े उसके हर एहसास। मुहब्बत में बसती है उसकी रूह, हर लफ़्ज़ उसका करता है दिल को बेकरार।
#good_night रफ़ीक़ुल का नाम है खास, दिल से जुड़े उसके हर एहसास। मुहब्बत में बसती है उसकी रूह, हर लफ़्ज़ उसका करता है दिल को बेकरार।
read moreParasram Arora
Unsplash जहा तक नमक की बात हैँ निसंदेह वो तो एक विलक्षण और पवित्र वस्तु हैँ इसीलिए तो ये हमारे आंसुओ मे भी सिमटा हुआ हैँ और महासागरो मे भी घुला हुआ हैँ ©Parasram Arora नमक और उसकी pavitrta😂
नमक और उसकी pavitrta😂
read moreDinesh Sharma Jind Haryana
जीवन में एक उसूल रखो यारी में गद्दारी नहीं गद्दारों में यारी नहीं ©Dinesh Sharma Jind Haryana #उसूल