Find the Latest Status about अरावली पहाड़ी कहा है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अरावली पहाड़ी कहा है.
brar saab
White भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रेणी केवल एक राज्य में फैली हुई है ? (A) अरावली (B) अजन्ता (C) सतपुड़ा (D) इनमें से कोई नहीं ©brar saab #sad_quotes #भारत में #निम्नलिखित में से कौन-सी #पर्वत श्रेणी केवल एक राज्य में फैली हुई है ? (A) अरावली (B) अजन्ता (C) सतपुड़ा
#sad_quotes #भारत में #निम्नलिखित में से कौन-सी #पर्वत श्रेणी केवल एक राज्य में फैली हुई है ? (A) अरावली (B) अजन्ता (C) सतपुड़ा
read morebrar saab
भारत की कौन-सी पर्वत श्रेणी नवीनतम है ? (A) हिमालय (B) सहयाद्रि (C) अरावली (D) सतपुड़ा ©brar saab #makarsankranti #भारत की कौन-सी #पर्वत #श्रेणी नवीनतम है ? (A) हिमालय (B) सहयाद्रि (C) अरावली
#makarsankranti #भारत की कौन-सी #पर्वत #श्रेणी नवीनतम है ? (A) हिमालय (B) सहयाद्रि (C) अरावली
read morebrar saab
New Year 2024-25 भारत की उतरी सीमा पर स्थित पर्वत है ? (A) मैकाल (B) हिमालय (C) नीलगिरी (D) अरावली ©brar saab @भारत की #उतरी #सीमा पर स्थित पर्वत है ? (A) मैकाल (B) हिमालय (C) नीलगिरी
F M POETRY
White हमने सौ सच कहा लेकिन हमारी बात नहीं बनी.. और वो एक झूठ बोला हमारे सौ सच फ़ीके पड़ गये.. यूसुफ़ आर खान.. ©F M POETRY #उसने एक झूठ कहा..
#उसने एक झूठ कहा..
read moreକିଶାନ୍
White जाने वाला हूं" तुम नहीं रोकोगी, है ना। ठीक है फिर। ध्यान रखना और खुश रहना। मुझे तुमसे नाराजगी है बहुत, पर नफरत नहीं, ओके। पता है, मैं कॉल करता हूं, बात करने को। पर तुम्हारे पास कभी समय रहा ही नहीं। कोई नहीं। पर यार, इतनी पीड़ा होती है ना, जो कोई शब्दों से बता ही नहीं सकता। जैसे सूखा पेड़ बारिश के इंतजार में खड़ा हो,पर कोई बादल न आए। जैसे किसी बच्चे को लगता है, मां-बाप हैं, ध्यान रखेंगे, देखेंगे। पर मैं तो मजाक बना हूं, है ना। मतलब मुझे उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। पर होता है कि तुम्हे सबकुछ माना है मतलब जिसे तुम मानो,वो भी तुम्हें बहुत माने। और फिर अचानक से देखना ही बंद कर दे। हां, मैं जा रहा हूं। और मुझे जाना भी चाहिए। जहां सम्मान न हो,वहां मेरा कोई काम नहीं। तुम्हें पता है, मुझे पता है कि मैं न पहला बन पाया, न आखिरी।पर मैं फिर भी साथ रहना चाहता था। कि प्रेम है तो रहूंगा। पर ठीक है। तुम वो नहीं हो जिसे मेरी चिंता हो। पता है, मैं मैसेज भी क्यों कर रहा हूं। क्योंकि मुझे पता है कि तुम्हें सबसे घटिया और गिरा हुआ लग रहा हूंगा, है ना। पर पता है, मतलब मैं जो दिन देख रहा हूं ना,ये लगता है कि कब मौत आए यार। पर उसने नहीं आनी। मैं तुमसे बोल भी क्यों रहा हूं। तुम्हें तो कोई फर्क ही नहीं पड़ता। पता है, जिस दिन ये मोबाइल बहा दिया, वही दिन आखिरी होगा मेरी तरफ से। और उसके तुमसे हाथ जोड़ के प्रार्थना है... कि हो गया फिर, बाय। जाने वाला हूं। पर लगता है,रोक लो जाने न दो। मैं वो सोचता हूं जो कभी होना नहीं है। जैसे आसमान में कोई टूटता तारा, जो गिरने से पहले रुकना चाहता हो। जैसे सागर की लहरें किनारे पर ठहरना चाहती हों, पर ठहर न पाएं। जैसे अंधेरे में खोया हुआ चांद, जो रोशनी को छूने का सपना देखे। Love you, बहुत सारा। ©କିଶାନ୍ #Sad_Status Writer SHIVAM MISHRA शायरा माही (पहाड़ी छोरी) अdiति Richa Chaubey
#Sad_Status Writer SHIVAM MISHRA शायरा माही (पहाड़ी छोरी) अdiति Richa Chaubey
read moreକିଶାନ୍
White "जब तुम नहीं होती" जब मैं तुमसे बातें कम कर पाता हूँ, तब भी तुम्हारी बातें, मेरे दिल में, रह-रह कर गूँजती हैं। तुम साथ नहीं होती, पर हर पल तुम्हारे साथ बिताया हुआ महसूस करता हूँ, जब तुम नहीं होती। तुमसे मिलना नहीं हो पाता, पर हर मोड़ पर तुम्हारा इंतज़ार रहता है, तुम्हारे बिना भी तुम्हारी मोजूदगी हर जगह होती है, जब तुम नहीं होती। मैं तुमसे प्रेम करता हूँ, ये तो तुम जानती हो, पर ये प्रेम और गहरा हो जाता है, जब तुम नहीं होती। हर रात तुम्हारे माथे पर प्रेम भरा चुंबन करता हूँ, वो आलिंगन जो कभी नहीं होता, पर महसूस होता है, जब तुम नहीं होती। नाराज़गी है मुझसे, ये भी मैं जानता हूँ, पर फिर भी दिल से तुम्हें चाहता हूँ, ये सब होता है, जब तुम नहीं होती। मैं तुम्हारे साथ जीना चाहता था, तुम्हारे बिना जीवन का अर्थ खो सा गया, पर आज भी तुम्हारा साथ महसूस होता है, जब तुम नहीं होती। एक आखिरी ख्वाहिश है मेरी, कभी तो मेरे पास आओ, अंतिम समय में तुम्हारी गोद में समाना चाहता हूँ, तुम्हारे चेहरे की आखिरी झलक देखते हुए जाना चाहता हूँ। क्या तुम उस समय होगी, जब मैं तुम्हें सबसे ज़्यादा चाहूंगा? क्या तुम मेरी इस ख्वाहिश को पूरा करोगी? कह दो ना, कि तुम आओगी, नहीं कहोगी? फिर भी, मैं इंतजार करूंगा, तुम्हारे न कहने पर भी, मैं इंतजार करूंगा। ©କିଶାନ୍ #GoodNight Writer अdiति Richa Chaubey शायरा माही (पहाड़ी छोरी) $ π ! √ Û
#GoodNight Writer अdiति Richa Chaubey शायरा माही (पहाड़ी छोरी) $ π ! √ Û
read moreVeermani Yadav
green-leaves बिहार की राजधानी कहा है ©Veermani Yadav #GreenLeave#bihars बिहार की राजयधानि कहा है
#GreenLeave#bihars बिहार की राजयधानि कहा है
read moreShashi Bhushan Mishra
सही-सही दो टूक कहा, दर्दे दिल को हूक कहा, जली दूध से जुबां हमारी, पियो छाछ भी फूंक कहा, ज़ुल्म देखकर भी चुप बैठे, अभिभावक को मूक कहा, कोयल की मीठी बोली पर, पीड़ा को भी कूक कहा, सीख नहीं पाए अतीत से, ग़लती को भी चूक कहा, इन्सां की बदहाली देखी, बक्से को संदूक कहा, 'गुंजन' हुई मुहब्बत अंधी, गदहे को माशूक़ कहा, -शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #सही-सही दो टूक कहा#
#सही-सही दो टूक कहा#
read more