Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मिल चुके हैं कई पुरस्कार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मिल चुके हैं कई पुरस्कार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मिल चुके हैं कई पुरस्कार.

    PopularLatestVideo

Ashraf Fani【असर】

लगता है बड़ी मुद्दत के बाद मिल रहे हैं ऐ अजनबी शायद कई बार पहले भी मिल चुके हैं दोनों #ashraffani #Love

read more
mute video

Pradeep Phandan

#ishq सुनो तुमसे बिछड़े कई साल बीत चुके हैं

read more
mute video

Ek villain

#यह पुरस्कार अगर मिल भी जाए तो क्या #proposeday #Society

read more
मन तडपत हरी दर्शन को आज की तरह अंत मन में आशा की ज्योति जलाए बहुत हाथ पैर मार दे रहे दिल में खूब चाहा कि किसी पुरस्कार या सम्मान के रूप में उन्हें भी कुछ से अपनी एक दुनिया हाथ लग जाए लेकिन अब तक एक छोटा सा आसन पानी में ही दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है दुनिया बहुत बड़ी ख्वाहिश है इधर रफी साहब है कि गाए गए यह दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या अरे ऐसा बहुत कुछ है एक बार मिले तो सही क्या नहीं है पैसा है इज्जत है शोहरत है किताब के बैक कवर पर अपने परिचय में सेठ धनपत समृद्ध साहित्य सम्मान जैसा विशेषण है चर्चा है मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी की अध्यक्षता सर्जन पीठ का निदेशक पद है राज्यसभा सदस्य के सस्ते हैं सम्मानीय दुनिया के मिल जाने की ही नहीं है बाद में नायक की निराशा के समुंदर में उतर जाने की भी है सबको अपनी अपनी दुनिया होती है अब दुग्गल साहब को खाने में चिकन टिक्का और पांडे जी को मटर मलाई मिल जाए तो उनके चेहरों पर हर जहान मिल जाने की खुशी उतर आती है लेकिन जनाब निराश होने के लिए कई कारण भी मिले मिले ही जाते हैं दुग्गल साहब के चिकन टिक्की में काली मिर्च की कमी और पंडित जी के मटर मलाई में शक्कर की ज्यादा उनकी दुनिया फिर से उड़ जाती है हर सवाल मधुबन जी का तो उन्होंने अपनी तारीफ से कुछ कसर नहीं छोड़ी अपनी गांड के रुपयों से किताब सफाई नाम ही ग्रामीण समस्याओं को गोष्ठियों में आमंत्रित किया मित्र से समीक्षा लिखवाई तब जाकर उन्हें नगर की भाषा सेवा समिति के शिखर सम्मेलन के रूप में छोटी ही सही एक दुनिया मिल तो गई

©Ek villain #यह पुरस्कार अगर मिल भी जाए तो क्या

#proposeday

Ombir Kajal

मर चुके हैं #शायरी

read more
दिल में रहने वाले अब, दिल से उतर चुके हैं,
 हम भी अब वो ना रहे, वो तो मर चुके हैं।। 

तमीजदार थे जब, लोग हमें बिगड़ा हुआ कहते थे,
सीखी है जब से बदतमीजी, लोग भी संवर चुके हैं।।

जमाने की ठोकरों ने कर दिया, मजबूत चट्टान सा,
 और वह समझे, हम टूट कर बिखर चुके हैं।।

और वो आए थे दिखावे के लिए, मेरा हाल पूछने,
हमने कहा जाओ, जख्म भर चुके हैं।।

उस बेवफा ने पोती थी हमारे मुंह पर, बेवफाई की कालिख,
चश्मा लगा कर देखो, हम पहले से ज्यादा निखर चुके हैं।।

"ओमबीर काजल" यूं ही तो नहीं, हो गए हम समझदार, 
 खड़े हो तुम जिस रास्ते पर अभी,वहां से हम गुजर चुके हैं।

✍Ombir Kajal✍

©Ombir Kajal मर चुके हैं

बदनाम

यूं तो कई मिल जाएंगे... #Love

read more
mute video

Anita Najrubhai

#PressFreedomDay बिक चुके हैं

read more
Press बिक चुके  हैं  कुछ पैसों के लिए 
 न सोचा किसी  गरीब के बारे मे 
न सोचा  अपनी  इमानदारी के
बारें में 
कुछ पैसों के  लिए  अपनी 
बिक चुके है

©Anita Najrubhai #PressFreedomDay बिक चुके हैं

RAVI KUMAR®*

कट चुके हैं पेड़।। #nojotovideo

read more
mute video

Mr. Khan 🇮🇳

तंग आ चुके हैं.... #Shayari

read more
Tunnel तंग आ चुके हैं कशमकश-ए-ज़िंदगी से हम 
ठुकरा न दें जहाँ को कहीं बे-दिली से हम तंग आ चुके हैं....

शा़यर बाबु

टूट चुके हैं हम #शायरी

read more
टूट चुके हैं हम तुझसे ज़रा भी आश ना रहा 
धोखे हीं इतने खाए दिल्लगी का प्यास ना रहा 
प्यार मुहब्बत तो दूर की बात ऐ सनम अब तो मुझे 
उस ख़ुदा पर भी विश्वास ना रहा टूट चुके हैं हम

Shayar Samar S M

थक चुके हैं #Yaari

read more
बहुत हो चूका तेरी झूठी मोहब्बत
ऐ जान - ए- वफ़ा
अब रहने दे
थक चुके हैं तसल्ली दिलाते दिलाते
अब गमों को खुद ही सहने दे थक चुके हैं
#Yaari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile