Nojoto: Largest Storytelling Platform

New डिप्रेसनको घरेलु उपचार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about डिप्रेसनको घरेलु उपचार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, डिप्रेसनको घरेलु उपचार.

    PopularLatestVideo

Anjali Singhal

"मन हुआ जाए बाबरा कि तुझको ही मैं प्यार करूँ, करना पड़े चाहें कितना भी बस तेरा ही इंतज़ार करूँ! पर धड़कनों को अपनी मैं कब तक बेक़रार करूँ, #Shayari #AnjaliSinghal

read more

संगीत कुमार

#MeriMatiMeraDesh (चुनाव) चला दौर चुनाव का भैया पार्टी सार्टी मन रहा दारू मुर्गा खूब चल रहा नेता जनता का पैर पकड़ रहा खूब वादा कर रहा #कविता

read more
Meri Mati Mera Desh (चुनाव) 
चला दौर चुनाव का भैया 
पार्टी सार्टी मन रहा 
दारू मुर्गा खूब चल रहा 
नेता जनता का पैर पकड़ रहा 
खूब वादा कर रहा 
अपने को जनता का बेटा बता रहा
घर घर सब से मिल रहा
अपने को जनता का हितैषी बता रहा
पैदल गाँव गाँव घूम रहा 
एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहा 
अपना गुणगान गा रहा 
सबको उल्लू बना रहा 
चुनाव चुनाव में ही मिल रहा 
चुनाव जीतने पर जनता को भूल रहा
अपना जेब सब भर रहा 
जनता का खून चूस रहा
सब अपने को ईमानदार बता रहा
सच्चाई ऐसा न दिख रहा 
दागी दोषी से है भरा पड़ा 
कोई जेल का चक्कर काट रहा 
तो कोई जेल से चुनाव लड़ रहा 
कुछ तो बीबी,बेटे को चुनाव उतार रहा 
कर जोड़ विनती कर रहा 
जाँच परख कर वोट डालना 
किसी के बहकावे में मत आना 
जर्जर हाल है शिक्षा व्यवस्था का
महाविद्यालय, विश्वविद्यालय सिर्फ चमक रहा 
ज्ञान न अब उसमे मिल रहा 
नेतागिरी सिर्फ हो रहा 
प्रोफेसर साहब कक्षा में न दिख रहे 
लगता जैसे शिक्षण संस्थान बंद पड़ा 
अंचल, अनुमण्डल,  जिला कार्यालय में लोग भटक रहे 
समय से न काम हो रहा 
पर नेता जी कहते खूब तरक्की हो रहा 
बाढ़ सूखे से ग्रस्त रहा 
 नहर नाले का न व्यवस्था हुआ 
 लोगों का जीवन बदहाल हुआ 
मच्छर सब जगह भनभना रहा 
अस्पताल सब गंदगी से भरापरा 
लोगों को उपचार न मिल रहा 
उद्योग धंधा कुछ न स्थापित हुआ
जनता तो प्रांत छोड़ चला 
गुंडागर्दी दिख रहा
लोग बात -बात पर लड़ रहा 
हाल बहुत बुरा है भैया 
जात पात से ऊपर उठना 
अच्छे प्रत्याशी को मिल चुनना 
चला दौर चुनाव का भैया

©संगीत कुमार #MeriMatiMeraDesh (चुनाव) 
चला दौर चुनाव का भैया 
पार्टी सार्टी मन रहा 
दारू मुर्गा खूब चल रहा 
नेता जनता का पैर पकड़ रहा 
खूब वादा कर रहा

Ali sir (A+A)

part :(5)घरेलु फायदे और 5 अनमोल टिप्स # #Life

read more

Ali sir (A+A)

part :(4)हमेशा स्वास्थ्य रहने की 5 टिप्स घरेलु उपचार #Motivational

read more

Ali sir (A+A)

part (3)घरेलु उपचार 4 अनमोल टिप्स सेहत की लेकर #Motivational

read more

Ali sir (A+A)

घरेलु देसी नुक्से 7 अनमोल टिप्स #Motivational

read more

N S Yadav GoldMine

#raindrops कभी भी अपने घर के भेद किसी दूसरे को नहीं बताने चाहिए भेद बताने से भारी हानि को झेलना पड़ सकता है !! 🎊🎊 एन एस यादव।। {Bolo Ji Radh #जानकारी

read more

Ravendra

नेपाल सीमावर्ती अब्दुल्लागंज जंगल में वन कर्मियों व नेपाली शिकारियों में मुठभेड़ दो गिरफ़्तार बहराइच के नेपाल बार्डर पर अब्दुल्लागंज रेंज #सस्पेंस

read more

राजकारण

सोलापूर/कुईवाडी : घरात सर्वांनी एकत्रितपणे जेवण केले.. आजी-आजोबा एका नातेवाइकांच्या लग्नाला गेले.. सहा वर्षीय चिमुरड्याचे पप्पाही कामानिमित् #भयकथा

read more

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

कुण्डलिया :- पहले जैसे अब नहीं ,  होते मयके मान । पर लड़की तो आज भी , इन सबसे अंजान ।। इन सबसे अंजान , खुशी से मयके रहती । #कविता

read more
कुण्डलिया :-

पहले जैसे अब नहीं ,  होते मयके मान ।
पर लड़की तो आज भी , इन सबसे अंजान ।।
इन सबसे अंजान , खुशी से मयके रहती ।
भाई-भाभी मातु , उसी के घर को डसती ।।
सौहर है चुपचाप  , बीवियाँ होती दहले ।
इसीलिए तो आज ,बीवियाँ बोले पहले ।।

बिटिया का घर द्वार वो , पाता नहीं उबार ।
देती रहती मातु जो , पग-पग नये विचार ।।
पग-पग नये विचार , कलह भर घर में होता ।
मिलता नहीं सकून , बैठकर सौहर रोता ।।
मिले नही उपचार , दर्द की खाता टिकिया ।
खुश होते वो लोग , वहम में रखकर बिटिया ।।

पहले कसकर बाँध ले , तू अपने हर छोर ।
छूट न पाये फिर कभी , जीवन की ये डोर ।।
जीवन की ये डोर , हाथ में अपने लेकर ।
देना सुख की छाँव , यहाँ जो भी हो बेघर ।।
लेकिन रख लो याद , नही बनना तुम नहले ।
ये जग भोलेनाथ , तभी सौपेंगे पहले ।।

नहले पे दहला बनो , तभी बनेगी बात ।
मानेगा संसार भी , तभी तुम्हें दिन रात ।।
तभी तुम्हें दिन रात , प्रेम सबसे तुम भरना ।
बदी करे जब लोग , अँगुलियाँ टेढ़ी करना ।
बनकर भोले नाथ , करो फिर तांडव पहले ।।
फिर मिले समाधान , बनोगे जब तुम दहले ।।

सरसों के वह फूल सी , नाजुक लगती आज ।
करना चाहे हम सदा , दिल में उसके राज ।।
दिल में उसके राज , यही हम अभी छुपाएँ ।
सोच रहा हूँ आज , उसे हम क्यों न बताएँ ।।
मन में इतनी चाह , छुपाए कैसे बरसों ।
आ जाए जो पास , लगे वह नाजुक सरसों ।।

महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR कुण्डलिया :-


पहले जैसे अब नहीं ,  होते मयके मान ।

पर लड़की तो आज भी , इन सबसे अंजान ।।

इन सबसे अंजान , खुशी से मयके रहती ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile