Nojoto: Largest Storytelling Platform

New इजराइल में हिन्दू Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about इजराइल में हिन्दू from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, इजराइल में हिन्दू.

    LatestPopularVideo

Ankit Bhushan (Niku)

हम में हिन्दू ह हिन्दू म मुस्लिम

read more
क्यों हो रहा है
ये जो,जो शोर  हो रहा हैं
ये आवाज़ किसकी है
ये शोर आह,,, जैसी है
चुप ही हूं, कुछ बोल नहीं रहा
हिन्दू मुस्लिम के आंगे कुछ सोच नहीं रहा

इंसानियत होती हैं होती है इंसानियत यें मूझे झंकझोर नहीं रहा
 क्या हूं क्या होता जा रहा हूं
सम्हलते सम्हलते बदलते जा रहा हूं
हम हि‌न्दू,,, मैं बनते जा रहा हूं
हम में हिन्दू मुस्लिम भी
जो हिन्दुस्तान बना हूं हम में हिन्दू
ह हिन्दू म मुस्लिम

Ram Yadav

शायद यही सच है.....

भगवान के नाम पर ही पाप किए जा रहे हैं।।।।।

लोगों के कत्ल से,,,,

अपने भगवान का वजूद साबित किए जा रहे हैं।।।।।।।

वाह इंसान और वाह इंसानियत

लड़ने वाले जाहिल-कायर, नामर्द-धार्मिक पुरुष भाग गए

रह गईं लाशें उन औरतों की जिनकी गोद में बच्चे चिपके मिले
।।।।।।।।।
🥹🥹😭🥹🥹

©Ram Yadav #Dhund #अध्यात्म #इजराइल #युद्ध

Amit Seth

ईरान और इजराइल में छिड़ा युद्ध #viral #Trending #Shorts #वीडियो

read more

Anup kumar Gopal

हिन्दू बटा जात-पात में #Galaxy

read more
हिन्दू-हिन्दू सब कहे,
हिन्दू बना न कोय।
हिन्दू जात-पात में,
कब होएगा एक।

©Anup kumar Gopal हिन्दू बटा जात-पात में

#Galaxy

Md Sajid19

हिन्दू मुस्लिम में फ़र्क। #thought #Thoughts

read more

डॉ. गोविन्द 'गजब'

देखना चुनावों में सारे हिन्दू हो जाएंगे। #कविता

read more

NEERAJ SIINGH

#neerajwrites भाईचारा हिन्दू और मुसलमानों भाइयों में

read more
अब तो चुभता हैं 
कानों में 
जब बटता हैं 
इंसान 
हिन्दू
और मुसलमानो
में .....काश मैं वापस
देख पाता प्यार
और भाईचारा 
इंसानियत के
पैमानों में #neerajwrites भाईचारा हिन्दू और मुसलमानों भाइयों में

Snehi Uks

जब सब जानते है कि हम एक है
तो फिर तू हिन्दू ओर में मुसलमान कैसा
औऱ हाँ अगर भक्ति हो ..
.तो देशभक्ति जैसी हो
ओर प्रेम हो तो देशप्रेम जैसा 
1.
अपनी यारी को तूने जला दिया
दफनाई मैंने भी अपनी जिम्मेवारी है
दिखने बस को हममे भी इंसान बचा है
बिल्कुल जिंदा लाश के जैसा
जब सब जानते...
2.
में हिंदू हूँ तो चाहता हूं कि हर तरफ हिंदुत्व हो
मुस्लिमों ने भी कसर न छोड़ी की उनका भी बाहुल्य हो
हम बट गए हम कट गये बस मन मर्जी से सिमट गये
नस्लों में हमारी कोई रोने वाला भी नही मिलेगा 
अगर चलता ही रहा द्वेष लगातार ऐसा 
जब सब जानते...
3.
पता ही नही जाने अनजाने में कब धर्म को खतरा हो गया 
उसकी रक्षा तुम करोगे..क्या धर्म इतना कमजोर हो गया 
खिलवाड़ किया तन मन से अपने ठेकेदारों ने
इकदूजे के खून का प्यासा बना दिया ग़द्दारों ने
जिस धर्म की रक्षा में ..बलि चढ़े इंसानियत
सच्चे मायनों में बो धर्म भला है कैसा 
जब सब जानते है..
4
सब मन मस्तिष्क का पागलपन है
हृदय प्रेम का बौनापन है,
धर्म के नाम का जहर दिया है 
औऱ कट्टरता ही इसका सम्मोहन है
 इस्तेमाल किया गया तुम्हारा,मतलब ओर कुर्सी के लिए
बिल्कुल साम ,दाम,औऱ दंड, भेद के जैसा
जब सब जानते ....

©Snehi Uks #एकता #तू #में #हिन्दू #मूसलमान #कैसा #UNITY

गरीब लोंडा

कड़वा है पर सत्य है, आज का कट्टर मुसलमान,

अतीत का कायर हिन्दू है,

और आज का कायर हिन्दू भविष्य का मुसलमान है।

©Drx Vishwas #हिन्दू

Neeraj Kumar prajapati boy

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile