Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पलायन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पलायन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पलायन.

    PopularLatestVideo

Radhabangari15

mute video

Chandan Gusain

उत्तराखंड बिधानसभा के मंत्री मोदी जी के कार्यो से अपनी पीठ थपथपाई करना बन्द करे।

 और बिधानसभा के कार्यो को भी तीव्रता से जमीनी हकीकत में बदले
 नही तो 2022 में तुम्हारी भी #थिछवाणी बननी निश्चित है । 



"धधक रहे है जंगल सारे मर रहे जीव जन्तु बेमौत है ।
जिम्मेदारी बचाने की जिनकी वो चाटने मलाई में लोट पोट है।।

काम दूसरे का देख अपनी पीठ खुद ही थपथपाई है।
देख रही है जनता सारी तुम्हारी तोंद कितनी मुटाई है।।

वक्त बच्चा है अभी भी कर लो कुछ धराई में।
वरना आने वाला समय जाएगा सारी धूल चटाई में।।

 सुरु करो कार्य अब युद्ध स्तर पर समय की मांग आई है।
उजड़ जाएगा नही तो सब कुछ पलायन की बीमारी में" ।।

                                                                                              chandna Gusain #पलायन_उत्तखण्ड

surendrasingh shyam

कोरोना का क्या है?
वो भूखे भंगुर हो गए
छाती के ऊपर छत कंहा
सुनसान सड़क पे सो गए
उम्मीदों के साथ चले 
अब रस्ता घर का खो गए
कोरोना का क्या है?
वो भूखे भंगुर हो गए
surendra #पलायन2.0

vinay vishwasi

#पलायन_का_दर्द फ़ोटो साभार: इंटरनेट

read more
ये कवि की लेखनी भी दर्द अब तो लिख नहीं सकती।

बना है घाव जो तन पर, किसी को दिख नहीं सकती।

बहुत  निर्मम   हुई   सरकार  हर  सुविधा  नदारद  है -

मगर सरकार के दामन  में लग कालिख  नहीं सकती। #पलायन_का_दर्द 
फ़ोटो साभार: इंटरनेट

Sunita Bishnolia

दुर्दशा देखकर तेरी बहुत शर्मिंदा हूँ 
देख मरते हुए तुझको बहुत शर्मिंदा हूँ।
पैर नन्हें छिल गए हैं गर्म सड़कों पे चलकर 
देख मासूम के घावों को बहुत शर्मिंदा हूँ ।

सुनीता बिश्नोलिया © ® #पलायन

Om Prakash

पलायन #nojotovideo

read more
mute video

Sapan Kumar Ghosh

# पलायन... #कविता

read more
mute video

संजीव निगम अनाम

रस्ता और गाँव पथ है भूला गाम का,शहरों जिसका वास,
बूढ़ा बरगद कब तलक,जोड़े बैठे आस।

अॉगन सूने गाम के,बरखा जाती रूठ,
शहरों होती चाकरी,पेड़ भये सब ठूठ।

          - अनाम संजीव #पलायन

Vinod Verma Durgesh

# पलायन #कविता

read more
mute video

Parasram Arora

पलायन

read more
मेरे लिए तो मेरा  गाँव  से
नगरीय . पलायन    पीड़ादायी  साबित हुआ है
क्योंकि  बहुत कुछ  है जो पीछे
छूट  गया  है
मसलन वो आँगन मे खड़ा हुआ  नीम का दरख्त
और परिंदों क़े वे  चहचहाते  हुए  नीड
मिट्टी  की  सौंधी  सुगंध वाले  फर्श और दीवारें
और  उन पर थोंपे. हुए  गोबर क़े  ओटले.
कदाचित   अब नहीं  हो पाऊंगा  मुख़ातिब
शादी  ब्याह क़े  पारम्परिक  लज़्ज़तदार  गीतों
भजन  और    रतजगों   से
इसके  अलावा भी  बहुत कुछ स्मृतियोंक़े
अवशेष जो मैंने  अर्जित   किये थे बचपन से
जवानी तक क़े  सफर मे

©Parasram Arora पलायन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile