Find the Latest Status about हिज्र मीनिंग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हिज्र मीनिंग.
dilkibaatwithamit
White सीने से लग जाओ कि दिल की ये वीरानी नहीं जाती ज़माने ने दिए हैं जो ग़म उनकी परेशानी नहीं जाती मेरी आँखों मे हमेशा से पैबस्त है इक तेरी ही तस्वीर फिर क्यों जिस्म-ओ-जिगर से ये हैरानी नहीं जाती इस हिज्र ज़दा शब में फ़रियाद करें भी तो किससे करें अपनों की शक्ल में पराई शक्ल पहचानी नहीं जाती तुम्हारे सिवा कोई भी ग़म-ख़्वार नहीं है मेरा जहां में आ कर थाम लो ग़म-ए-दिल की फ़रावानी नहीं जाती तुम चूम लो सिलवटों से भरी ये पेशानी मेरी ' ज़ेहन में बस गई है जो घबराहट अनजानी नहीं जाती ©dilkibaatwithamit सीने से लग जाओ कि दिल की ये वीरानी नहीं जाती ज़माने ने दिए हैं जो ग़म उनकी परेशानी नहीं जाती मेरी आँखों मे हमेशा से पैबस्त है इक तेरी
सीने से लग जाओ कि दिल की ये वीरानी नहीं जाती ज़माने ने दिए हैं जो ग़म उनकी परेशानी नहीं जाती मेरी आँखों मे हमेशा से पैबस्त है इक तेरी
read moreRJ VAIRAGYA
White आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा वक़्त का क्या है गुज़रता है गुज़र जाएगा तमाम उम्र कहाँ कोई साथ देता है ये जानता हूँ मगर थोड़ी दूर साथ चलो अभी तो जाग रहे हैं चराग़ राहों के अभी है दूर सहर थोड़ी दूर साथ चलो जब भी दिल खोल के रोए होंगे लोग आराम से सोए होंगे तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल हार जाने का हौसला है मुझे कितना आसाँ था तिरे हिज्र में मरना जानाँ फिर भी इक उम्र लगी जान से जाते जाते याद आई है तो फिर टूट के याद आई है कोई गुज़री हुई मंज़िल कोई भूली हुई दोस्त शहर-वालों की मोहब्बत का मैं क़ाएल हूँ मगर मैं ने जिस हाथ को चूमा वही ख़ंजर निकला ऐसा है कि सब ख़्वाब मुसलसल नहीं होते जो आज तो होते हैं मगर कल नहीं होते ज़ब्त लाज़िम है मगर दुख है क़यामत का 'फ़राज़' ज़ालिम अब के भी न रोएगा तो मर जाएगा ©RJ VAIRAGYA #rjharshsharma #rjvairagyasharma metaphysical poetryआँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा वक़्त का क्या है गुज़रता है गुज़र जाएगा तमाम उम्र कहा
#rjharshsharma #rjvairagyasharma metaphysical poetryआँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा वक़्त का क्या है गुज़रता है गुज़र जाएगा तमाम उम्र कहा
read moreshamawritesBebaak_शमीम अख्तर
#Shaayari मलाल है मगर इतना मलाल थोड़ी है,ये आंख रोने की शिद्दत से लाल थोड़ी है!! बस अपने वास्ते ही फ़िक़्रमंद हैं सब लोग,यहां किसी को किसी
read more