Nojoto: Largest Storytelling Platform

New superman batman apocalypse big barda Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about superman batman apocalypse big barda from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, superman batman apocalypse big barda.

    LatestPopularVideo

ayushigupta

Pallavi pandey

Sameer Kaul 'Sagar'

#Apocalypse

read more
मंज़िलों से कह दो मेरी राह तकना छोड़ें,
चराग़ों को बुझने की इजाज़त चाहे दे दो ।
कोह-ए-गिराँ से कह दो रोक लें चाहे रस्ता,
शजरों से कह दो साया सर से तुम हटा दो ।
ख़्वाबों के टूट जाएँ मेरी आँखों से सारे रिश्ते,
जिसको भी हो ज़रुरत मेरी नींदें उधार दे दो ।
ना पुकारे अब, किसी दीवार-ओ-दर से कोई,
मेरे ही घर में मुझको क़ैद-ए-दर-ओ-बाम दे दो ।
बिछड़ा जो हमसफ़र, बे-ख़्वाहिश हो गए हम भी,
उम्मीदों को चाहे ना-उम्मीदी का मोड़ दे दो ।
ना रहा वो जो मेरा, क्यों कर मैं रहूँ किसी का,
महफिलें उसको हों सलामत, मुझे कुंज-ए-लहद दे दो ।

कोह-ए-गिराँ ( पर्वत )
शजरों ( पेड़ों )
दर-ओ-दीवार ( दीवारों और दरवाजों )
क़ैद-ए-दर-ओ-बाम ( दरवाजे और छत का कारावास )
कुंज-ए-लहद ( कब्र का कोना )

©Sameer Kaul 'Sagar' #Apocalypse

Kumar Dinesh

जग न बोले तो भला,मेरी बला से
तुम न बोले तो लगा,पतझर सा जग

हर दिशा रंगीन, मौसम फाग वाला
आचरण डूबे हुए, अनुराग वाला..
स्वर लहरियां नेह के वातावरण की
उर व्यथाओं की व्यथा के त्याग वाला ...
यदि न पहुंची प्यार की मधु गंध तुम तक
व्यर्थ है मेरे लिए त्यौहार सा जग...
जग न बोले तो भला,मेरी बला से ....

एक बादल सा कहीं ज्यों फूटता हो,
ज्यों कहीं कोई स्वजन फिर रूठता हो..
छूटता हो प्यार का पल्लू कहीं पर,
या कहीं अनुबंध कोई टूटता हो...
तुम कहो कुछ तो हो ध्वनित संसार ये
चुप रहो तो शोकमय उदगार सा जग...
जग न बोले तो भला मेरी बला से
तुम न बोले तो लगा पतझर सा जग..

©Kumar Dinesh #Apocalypse

UNCLE彡RAVAN

Sameer Kaul 'Sagar'

#Apocalypse

read more
तेरे हिस्से में आईं जहां भर की खुशियां तमाम,
हमारे हिस्से तो फ़क़त ज़माने के गम आये हैं। 

तही दस्त नहीं लौटता तेरे दर से कोई फकीर,
सो तुमसे तुम्ही को पाने हम, सहर-ए-दम आये हैं।

तेरे अल्फ़ाज़ों के तीरों ने यूं ज़ख्मी किया हमें,
इसलिए अपनी आशनाई में खम-दर-खम आये हैं।

बर्ग-ए-खिजां ने टूटते ही चूमा जो फ़र्श-ए-हज़ीं,
तुमसे बिछड़ते ही हम भी आगोश-ए-ग़म आये हैं।

खूब सजीं है मेरे शहर में आज महफिलें तेरी,
तभी हमारी मय्यत पे अहल-ए-वफ़ा कम आये हैं।

मुंतज़िर था तेरी दीद को दफन होने से पहले,
वक़्त-ए-दफन आये भी तो बे-चश्म-ए-नम आये हैं।

तही दस्त : Empty handed
सहर-ए-दम : Early in the morning
आशनाई : Relationship	
खम-दर-खम : Twist within twist
बर्ग-ए-खिजां : Leaf of autumn
फ़र्श-ए-हज़ीं : Mourning ground
आगोश-ए-ग़म : Embrace of sadness
अहल-ए-वफ़ा : Loyalists
मुंतज़र : Expecting
दीद : Seeing
बे-चश्म-ए-नम : without tears in eyes

©Sameer Kaul 'Sagar' #Apocalypse

Deep Dhaliwal Moga

ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਵਿੱਚ ਕੁਝ ਫ਼ਿਕਰਾਂ,
ਇਹਦਾ ਦੀਆਂ ਹੁੰਦੀਆਂ ਨੇ,
ਜੋ ਮੂੰਹ ਕੋਲ ਗਈ ਬੁਰਕੀ,
ਵੀ ਵਾਪਸ ਮੋੜ ਦਿੰਦੀਆਂ ਨੇ..ਦੀਪ

©Deep Dhaliwal #Apocalypse

Unknown_girl

कमाल का ताना दिया आज दिल ने,
अगर कोई तेरा है तो कहां है!!??

©Unknown_girl #Apocalypse

shivani singh

chikhte chillate,
ek waqt aisa aa hi jata hai ,
jab sab kuch chup chap sehna hi,
sahi lagne lggta hai

©shivani singh #Apocalypse

Sangam Pipe Line Wala

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile