Find the Latest Status about बिछड़े दोस्त from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बिछड़े दोस्त.
Dil_ki.dastaan :- संग्राम मौर्य
White जबसे बिछड़े हैं तुझसे, बड़ी कश्मकश में मेरी जिंदगी है। जिस हाल में छोड़ा था तुमने उसी हाल में वहीं पड़ी जिंदगी हैं। भूलना तो चाहता हूँ तुम्हे न भूलने की जिद्द पर अड़ी जिंदगी है। आज भी तेरे आने के इंतज़ार में उन्हीं राहों पर बेसुध सी खड़ी जिंदगी है। ©Dil_ki.dastaan #Sad_Status #लव #Love #Hindi #बिछड़े #HumTum #SAD #Poetry #हिंदी quote of love
Vivek
मैं जानता हूं , तुमने मुझे याद किया है, बिल्कुल वैसे ही मेरे दोस्त, तुम मुझे याद आए हो...!!! ©Vivek #तुम #दोस्त
Richa Dhar
White *मेरे सर पर ये इल्ज़ाम है कि मेरे पास उनके लिए वक़्त नही* *दूर जाने के बहाने खुद उनके हैं और वक़्त खुद उनके पास नही*, *थाम के चलना हाथ जिन्हें आखिरी सांसों तक दोस्ती का* *कभी हम दोस्त हुए फिर प्यार,और अब हम गैरों में भी शामिल नहीं* ©Richa Dhar #love_shayari दोस्त
#love_shayari दोस्त
read moreवैभव जैन
White 💠मेरा दिल 💠 🎄मेरी दौलत 🎄 मेरे मित्र पूछते हो मेरी प्रसन्नता का राज पूछते हो मेरी दौलत के बारे में कौनसा खजाना है मेरे पास जो हरदम मुझे प्रसन्न रखता है जानना चाहते हो मित्र तो सुनो ध्यान से सुनो मेरी दौलत ऐसी दौलत नहीं है जिसे मुझे कोई और दे सके अथवा मुझसे कोई मेरी दौलत छीन सके मेरी दौलत मेरा अपना खूबसूरत दिल है मेरी दौलत मेरी अपनी उजली सोच है मेरी दौलत मेरा मनुष्य होना है एक ऐसा मनुष्य जिसे इंसानियत से प्यार है जिसके हृदय में प्रभु कृपा से सद भावो की बहार है सबके सुख की कामना है सब को मिले शांति सबका कल्याण हो यह मेरी आत्मा की पुकार है जियो और जीने दो का संस्कार है गुरु कृपा से पावन मन पवित्रता का आधार है आप मित्रों का स्नेह ही मेरी प्रसन्नता का त्यौहार है ©वैभव जैन #मेरा दोस्त
#मेरा दोस्त
read more