Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बिछड़े Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बिछड़े Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकब के बिछड़े, कबके बिछड़े हुये हम आज, कबके बिछड़े हुए, बिछड़े दोस्त, भूले बिछड़े गीत,

  • 22 Followers
  • 25 Stories

Dil_ki.dastaan :- संग्राम मौर्य

White जबसे बिछड़े हैं तुझसे,
बड़ी कश्मकश में मेरी जिंदगी है।

जिस हाल में छोड़ा था तुमने 
उसी हाल में वहीं पड़ी जिंदगी हैं।

भूलना तो चाहता हूँ तुम्हे
न भूलने की जिद्द पर अड़ी जिंदगी है।

आज भी तेरे आने के इंतज़ार में 
उन्हीं राहों पर बेसुध सी खड़ी जिंदगी है।

©Dil_ki.dastaan #Sad_Status #लव #Love #Hindi #बिछड़े #HumTum #SAD #Poetry #हिंदी  quote of love

Sunita Sharma

_Ananta_khatri_

Mohit singh Rajpoot

नींद है, ख्वाब है, हक़ीक़त है ।
और किस चीज़ की ज़रूरत है ।

गुफ़्तगू क्या हुई परिंदों मे,
शाख़ समझी नहीं, गनीमत है ।

चिठ्ठियों के जवाब लिख डालूँ,
आज कुछ तल्खियों से फ़ुरसत है ।

इत्तेफ़ाकन मिले थे हम लेकिन
अब जो बिछड़े तो बस क़यामत है ।

ये जो सामान है मेरे घर मे
मेरी ख़्वाहिश नहीं, ज़रूरत है ।

ये ख़ुशी भी है क्या ख़ुशी दानिश,
ये भी एक शख़्स की अमानत है!

©Mohit singh Rajpoot #ख्वाब #चिठ्ठी #गुफ़्तगू #परिंदों #ख़्वाहिश #ख़ुशी #बिछड़े #अमानत #घर 
#lovetaj

Somu

#SAD

read more
इन #दिनों_ताल्लुक थोडा #मजबूत_रखना यारो 
सुना है #दिसम्बर के #बिछड़े फिर #नही_मिलते💗💞💕

©Somu #SAD

Anshula Thakur

आँसुओं से तुम्हारे कांधों को भिगोना चाहते हैं 
कहाँ हो ऐ दोस्त 
आज हम फिर रोना चाहते हैं 
जिंदगी की राहों में बहुत टूट गए हम 
आकर थाम लो हाथ 
फिर से जिंदगी में उठना चाहते हैं 
कहाँ हो ऐ दोस्त 
आज हम फिर रोना चाहते हैं 
•••••••••••••••••••••
👆dedicated to all lost friends in life 🤗🤗 #दोस्त #बिछड़े #nojotoquotes #nojotodilse #nojotohindi #anshula #memories

Abhishek Ranjan

#missingone

read more
तहजीब के आईने में जब से खुद को देखा हूँ, क्या बताऊ मैं कितना शर्मिन्दा हूँ..
वो बिछड़े तो बिछड़े मुझे बस इतना बता दे, मैं उसमें कहीं रहता था या अब भी रहता हूँ..
मैंने उस चाँद को भी रात में रोते हुये देखा है, मैं भी रो लेता हूँ जबसे तन्हा हूँ..
मत पूछ की क्या क्या नया है मुझमे, हर दिन एक नये जख्म खाकर जिंदा हूँ..
मुझे क्या पता कि बहारें कैसी होती है,मैं सूखी डाल का महज एक बाशिंदा(पछी) हूँ..✒
 #missingone

Manoj Sao

राज़ अन कहीं बातें है।
जो बस राज है।
पता उसको है। 
और 
पता हमको है।
भले बिछड़े है 
कुछ बातो से
पर क्यों बिछड़े 
ओ राज कुछ और है।
प्यार है उसको भी और हमको भी।
पर बया नहीं कर पा रहे एक-दूसरे से।
उसका राज कुछ और है।
अन कहीं बातें हैं
M9j Love Shayari M9j Love Shayari #writer #M9jloveshayari #whatsappstatus #dubai #passion

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile