Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सपूत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सपूत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सपूत.

    LatestPopularVideo

Tarun Rastogi kalamkar

Mahendra Singh Chundawat

उठो धरा के अमर सपूतो

read more
कली-कली खिल रही इधर 
वह फूल-फूल मुस्काया है। 
धरती माँ की आज हो रही 
नई सुनहरी काया है। 
नूतन मंगलमय ध्वनियों से 
गुंजित जग-उद्यान करो। 

सरस्वती का पावन मंदिर 
यह संपत्ति तुम्हारी है। 
तुम में से हर बालक इसका 
रक्षक और पुजारी है। 
कली-कली खिल रही इधर 
वह फूल-फूल मुस्काया है। 
धरती माँ की आज हो रही 
नई सुनहरी काया है। 
नूतन मंगलमय ध्वनियों से 
गुंजित जग-उद्यान करो। 

सरस्वती का पावन मंदिर 
यह संपत्ति तुम्हारी है। 
तुम में से हर बालक इसका 
रक्षक और पुजारी है। 
शत-शत दीपक जला ज्ञान के 
नवयुग का आह्वान करो। 

उठो धरा के अमर सपूतो, 
पुनः नया निर्माण करो। उठो धरा के अमर सपूतो

कवि मोहन 'रिठौना'

वीर सपूत #कविता

read more

Alok Verma "" Rajvansh "Rasik" ""

वो सपूत.....!

read more
जिनके खातिर आजादी का जश्न हैं हम मानते,
वो सपूत हम सबको याद क्यों नहीं आते,
राजनीति का परचम भारी सबके सर चढ़ा है,
अमर वीर बलदानियो को छोड़ 
इंशा हिन्दू - मुस्लिम में पड़ा है,
आमजन को छोड़कर सब कुर्सी पर क्यों अडे हैं,
भूखी मर रही जनता क्यूं न इनका पेट भरे हैं,
अब कहीं भी बिस्मिल, सुखदेव, आजाद नहीं होते,
इनकी यादों में हम सब एक त्यौहार क्यों नहीं करते,
वो सपूत हम सबको याद क्यों नहीं आते....!-2 वो सपूत.....!

Dinesh kumar

#वीर सपूत

read more
नमन है वीर सपूतों को
नमन है वीर जवानो को
देश हित में त्याग दिया
 हँसते हँसते प्राणों को
गद्दारों अब तो शर्म करो
बंद करो ये ख़ूनी खेल
इंसान को इंसान ही रहने दो
मत बाटो नफरतों की भेल #वीर सपूत

Sapan Kumar Ghosh

# पूत सपूत... #कविता

read more

Adv.Sanjay singh Bhadouria

Sandeep Yadav

भारत माँ तेरी कथा लिखेंगे, तेरे वीर जवान
जहां जहां ये कदम रखेंगे, छोड़ें पद  निशान
तेरी छाती का दूध पिया है, कर्ज चुका के जाएंगे
एक एक सिर के बदले माँ, दस दस सिर ये लाएंगे
याद रखेगी दुनिया सारी, ऐसा पौरुष दिखलायेंगे
भींच के मुट्ठी में दुश्मन को, धरती उसे चटाएंगे
पीठ पे उसने वार किया था, कायरता दिखलाई थी
फिर भी मुड़के तेरे सपूतो ने, नानी याद दिलाई थी
उसने सोचा है ये दुर्बल, इनके बल का ज्ञान ना था
जानते थे ये भी करतूतें, हरकतों से अनजान ना था
करके गलती उन बौनों ने, सोया शेर जगाया था
चढ़ के छाती पी के लहू, अपना जोर दिखाया था
और ना कुछ मैं कहना चाहूँ, वीर बड़े है ये महान
भारत माँ तेरी कथा लिखेंगे, तेरे वीर जवान ।। #IndianArmy #सपूत

khushi upadhyay

वीर सपूतों 🙏

read more
।वीर सपूतों।

मात्रभूमि के बेटे हो तुम,
सहते नहीं हो कोई जुल्म।
 ज़िन्दगी को अधूरी बनाकर,
चल दिए दुश्मन के चिते जलाकर।
ना कर्ज लिए तुम ,ना अर्ज़ किए तुम,
तिरंगे का फ़र्ज़ निभाए और चल दिए तुम।
परिवारों को छोड़ चले और ,
तिरंगों में लपटे पड़े तुम।
शान बढ़ाके देश में ,चले गए वीरो के भेष में।
शान हो तुम और आन हो तुम ,
तिरंगों की जान हो तुम।
याद करे हर लोग तुम्हें अब
शहीद बने और वीर बने जब।

घर में बैठे थे जब हम,
तूने युद्ध में तोड़ा दम।
सर झुकाए नमन करे तब,
भूमि में पड़े है जब तेरा शव।
देश के लिए शान बन गए,
हर नौजवानों में बेमिशाल कर गए।

dil.ki.adhuri.baat वीर सपूतों 🙏

Sanjana jain

मॉ का सपूत

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile