Find the Latest Status about 'आज़ादी अभी अधूरी है' from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, 'आज़ादी अभी अधूरी है'.
आधुनिक कवयित्री
एक रिश्ता गहरा था दोस्ती का , दरारें उसमें आ गई। खुदगर्जी के रंग में रंगी, जरूरत पड़ी तो बतला गई। हम तकलीफ़ में गुजरे, वो दूर से सहला गई । हाल न पूछा हमे बेहाल देखकर, जरुरते ख़ुद की बता गई। हम निभाते रहे दोस्ती समझकर, वो अकेले रहना सीखा गई। बाते दिल पर बोझ बनी रहीं, दोस्ती अपनी जिमेदारी संभला गई। हम सुनते रहे सबकुछ भुलाकर, वो इस भोली सूरत को बहला गई। यकीं नहीं रहा किसी रिश्ते पर, खुद को हर रिश्ते से बड़ा बना गई। ढूंढती हूं आज भी हर जगह, पता नहीं अब वो दोस्ती कहां गई।😔 ©आधुनिक कवयित्री अधूरी दोस्ती
अधूरी दोस्ती
read moreA. Singh
(रावण अभी तो जिंदा है....) ------------------------------- खुशियाँ क्यूँ मनाते हो, हर डाल पे वो परिंदा है रावण अभी तो जिंदा है l जिस गली में सीता जाए है, उस गली में रावण आये है, पर करें न कोई निंदा है, रावण अभी तो जिंदा है l कभी द्रोपती, कभी मैं सीता कभी निर्भया कभी मोमिता बनकर धरती पर आयी हूँ, हैवानो की इस दुनियाँ में नहि खुद को बचा मैं पायी हूँ l मिट न सकेगा रावण ये चाहे इसको लाख मिटालो तुम, कभी आ न सकेंगे राम यहाँ चाहे दीपक लाख जलालो तुम l अच्छाइयों का कर लो प्रवेश, छोड़ दो रावण का तुम वेश तब मने दशहरा उम्दा है l रावण अभी तो जिंदा है l Archana singh.... ✍🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 ©A. Singh रावण अभी तो जिंदा है l.... ✍🏻
रावण अभी तो जिंदा है l.... ✍🏻
read more