Find the Latest Status about suicide due to gambling 10 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, suicide due to gambling 10.
Kamal Kant
मैं हवा को पकड़ता हूँ फ़िर छोड़ देता हूँ दिल को संभालता हूँ फ़िर तोड़ देता हूँ दिन को तो जैसे तैसे मना ही लेता हूँ रातों में फ़िर ख़ुद को तन्हा छोड़ देता हूँ तुम ये न समझना के मैं कोई ख़्वाब में हूँ मैं हर रोज़ उससे इश्क़ करता हूँ छोड़ देता हूँ मेरी क़ाबिलियत पर तो तू गौर कर कमल मैं हर रोज़ मौत से मिलता हूँ फ़िर छोड़ देता हूँ ©Kamal Kant #Suicide #Shayari #Shayar #Broken #alone #Poetry #thought #midnightthoughts sad shayari
NaZZu
White teri gaali me aata Sanam nagma wafa ka gata Sanam 🧸🧸🧸 ©NaZZu #Thinking 10 feb
#Thinking 10 feb
read moreSam
White तरस रहा हूँ मगर तू नज़र न आ मुझ को कि ख़ुद जुदा है तू मुझ से न कर जुदा मुझ को वो कंपकपाते हुए होंट मेरे शाने पर वो ख़्वाब साँप की मानिंद डस गया मुझ को चटख़ उठा हो सुलगती चटान की सूरत पुकार अब तू मिरे देर-आश्ना मुझ को तुझे तराश के मैं सख़्त मुन्फ़इल हूँ कि लोग तुझे सनम तो समझने लगे ख़ुदा मुझ को ये और बात कि अक्सर दमक उठा चेहरा कभी कभी यही शो'ला बुझा गया मुझ को ये क़ुर्बतें ही तो वजह-ए-फ़िराक़ ठहरी हैं बहुत अज़ीज़ हैं यारान-ए-बे-वफ़ा मुझ को सितम तो ये है कि ज़ालिम सुख़न-शनास नहीं वो एक शख़्स कि शाएर बना गया मुझ को उसे 'फ़राज़' अगर दुख न था बिछड़ने का तो क्यूँ वो दूर तलक देखता रहा मुझ को ©Sam #Taras Raha hoon due hoke tujshe
#Taras Raha hoon due hoke tujshe
read moreKamal Kant
मैं परेशान हूँ मुझसे सवाल न कर उसको मेरा करदे कोई बवाल न कर ये खंज़र, ज़हर, फंदे, सब हैं बेकार उसको कह मेरे गले लग किस्सा ख़त्म कर ©Kamal Kant #Suicide sad shayari #Shayar #Broken #alone #thought #Feeling_Alone
SILENT BABA
--आत्महत्या कोई भी समाधान नहीं हैं -- जिसके घर में कभी किसी ने आत्महत्या की हैं उससे दिल का दर्द पूछना मरने वाले तो मर जाते हैं कुछ भी वजह बता कर लेकिन पीछे वालों को लोगों की बातें सुनने के लिए जिंदगी भर के लिए छोड़ जाते हैं ©SILENT BABA #Suicide
Kamal Kant
पंखे घरों के मर्द को अपने साथी लगने लगे जाते हैं जब उसे सुनने वाले कान कचहरी जाने लगे जाते हैं ©Kamal Kant #Suicide #Shayari #Broken #alone #thought #mard #Life sad shayari