Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पियारी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पियारी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पियारी.

    LatestPopularVideo

Pintu

पियारी पियारी यादें के पल्ल #####*&%

read more

Vaidik Mitt

maa मां पियारी मां #कविता

read more
Maa   मुझको अपनी रोटी देकर खुद भूखी सो जाती है
मुझको पंखा कर कर के सारी रात सुलाती है
अपने पैसे जोड़ जोड़ कर मेरे लिए उपहार ले आती है maa
मां
पियारी मां

BETAB TOSHIF

#friends मेरे यार कीजिए यारि लगे हे जान से पियारी 🥰

read more
कि मेरे यार की यारी लगे हैं        जान से प्यारी
चलेगा साथ  जन्मो तक
रूह जब तक हमारी है
जुदा हम रह नहीं सकते कि तुम जान हमारी हो
मिता  इस दिल से नहीं सकते क्योंकि तुम पहचान हमारी हो।      🤝🤝🤝

©BETAB TOSHIF #friends मेरे यार कीजिए यारि लगे हे जान से पियारी 🥰

Triveni Shukla

!! रातों के उजियारे !! पुलकित मन के स्पन्दन का नित निशा संग अनुनाद रहा, उगते सूरज की किरणों से एक बैर सा पाला है मैंने! दिन #Inspiration #philosophy #yqdidi #yqhindi #aestheticthoughts #RatonKeUjiyare

read more
पुलकित मन  के स्पन्दन  का 
नित निशा संग  अनुनाद रहा,
उगते  सूरज  की  किरणों  से
एक  बैर  सा  पाला  है  मैंने!

दिन  कोलाहल  से भरा हुआ
है  रात  पियारी   घोर  शान्त,
निर्बाध   विचरता   रहता   हूँ
लेता विराम  जब  हो विहान!

एकाग्रशील  है  मन मेरा अब
सहज  हो  रहा   चिन्तन  भी,
साकार  'कल्पना'  करने  को
तादात्म्य हो रहे तन-मन भी!

जग कहता जिनको निशाचरी 
वो   दिवास्वप्न   के   मारे    हैं,
रातें   उजली   दिन   कारे   हैं
ये   'रातों   के   उजियारे'   हैं! !! रातों के उजियारे !!

पुलकित मन  के स्पन्दन  का 
नित निशा संग  अनुनाद रहा,
उगते  सूरज  की  किरणों  से
एक  बैर  सा  पाला  है  मैंने!

दिन

Reena Patel

#बिटिया कोई 1 दिन के लिए नहीं कोई उसका दिन....नसीब वाले होते हे,जिनके घर बिटिया होती है..एसा नही की मेरी कोई बिटिया नहीं!! हे मेरी भी 2 बिट #मुझे #तुमने #thankyou #kuchbaateindilki #Reenapatel #HappyDaughtersDay2020

read more
मन की थकन जो उतार दे वो अवकाश चाहिए..
इस भागती सी जिंदगी में फुरसत की सांस चाहिए ।
बिटिया के मेरे आज आगमन हुआ है....
तो बस उसे खिलाने का मुझे कुछ समय चाहिए...
कुछ पल उस संग बिताने का मुझे
बस कुछ समय चाहिए...
चेहरों को नहीं दिल को भी पढने का वक्त दो मुझे
हुआ है मेरी बेटी का आगमन  ….
मुखौटों भरी जिंदगी  से कुछ पल  को मुझे 
संन्यास चाहिए....
बिटिया का आज मेरे घर आगमन हुआ है....!!
उस संग मुझे खेलने का मुझे 
कुछ समय चाहिए...!!
@_kuchbaateindilki_

©Reena Patel #बिटिया कोई 1 दिन के लिए नहीं
कोई उसका दिन....नसीब वाले होते हे,जिनके घर बिटिया होती है..एसा 
नही की मेरी कोई बिटिया नहीं!!
हे मेरी भी 2 बिट
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile