Find the Latest Status about hindi kavita books from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.
Vishwas Pradhan
दिन खत्म, रात गई, चौ-बीस बसंत बीत गए। शुष्क चाल चल रही,ये जिंदगी है राह में। १ मन की गति मध्यम,ख्यालों में शोर लिए, सपने पलायन कर रहें,हैं भोर के उस चाह में। २ आंखों के कोने से,नींद ने आवाज दी, पलकों को रोकूं,कहो कहीं पड़ाव है ? ३ चार कदम कहते-कहते मीलों दूर चल दिए, उम्र भर यही सितम या नियत में ठहराव है । ४ क्या कहूं कि ख्वाबों को पर अभी लगे नहीं, कालजयी रातों के जुगनू भी जगे नहीं। ५ किस्मत की काली बेल ऐसे लिपटी सपनों से , सींच रहा सिप सिप, फल अभी लगे नहीं।। ६ पांव है समर में पर,समय के भंवर में हूं मै, कुछ आंखे भीतर से कहकहा लगा रही। ७ खिड़कियों से झांकती है दुनिया की चकाचौंध, प्रेम,प्रीत,अर्थ सारे लोभ ये जगा रहीं।। ८ सवाल कभी फैसलों पे, कभी खुद के हाल पे नियति से नाराज़ होके हार से हताश मै। ९ बंद पड़े रास्तों पे घेरे खड़े अंधेरे तो, कदम मुड़े पीछे चला घर मैं कुछ तलाश में। १० चौखट पे पड़े पांव आंखे दो हंसती दिखी, चेहरे की झुर्रियों पे आस की एक चमक लिए। ११ कुर्ते की सिलवटें उस हाल की गवाह पर, सवाल न शिकन खड़े, अधरो पे वही दमक लिए।। १२ मन का विज्ञान बिना ज्ञान लिए जान लेती, कह रही ये शिकन कैसा तू अभी भी शान है। १३ कंधे जो झुक रहे समय के दाब झेल के, कह रहे गया ही क्या अभी जितना जहान है।।१४ वो आंखे जो जीत की उम्मीद लिए बैठी हैं, तो कहो मन एक जोर क्यूं न फिर लगाऊं मैं |१५ वो पांव अभी भी चले रहें है हौसलों के हाथ भरे, अभी हूं खाली हाथ पर क्यूं खाली हाथ जाऊं मैं।१६ सृष्टि की रचना न ही नियति पे संदेह हमें, है पता कि फैसले पे उसका अधिकार है।१७ फिर कर्म से क्यूं हाथ पीछे, क्यूं थके समय से पहले। हार-जीत हिस्से में, सब हमे स्वीकार है ।।।१८ ©Vishwas Pradhan #kavita #Hindi #motivate #Jindagi hindi poetry on life hindi poetry
Shekhar Yadav
math का equation, physics का numerical, chemestry का theory और जीवन का रहस्य, जिसे सुलझा पाना थोड़ा मुश्किल है । ©Shekhar Yadav #Books
Jyoti Prakash
New Year 2025 छोड़ दिए वो किरदार जो हम! जिया करते थे। वहा आए वो! अक्स जो जख्म दिया करते थे। तेरे आने की पहल करेंगे ऐसे कि छोड़ेंगे उनको जो किरदार बदल दिया करते थे और साथ देंगे उनका जो हाथ! थाम लिया करते थे। ©Jyoti Prakash #Newyear2025 #Jyotiprakash #english #Hindi #shayari #kavita
#Newyear2025 #Jyotiprakash #English #Hindi shayari #kavita
read moreVarun Raj Dhalotra
जीवन में शिक्षा का अहम् योगदान है, विद्यार्थी के रूप में आपका कर्तव्य है कि आप अपनी शिक्षा को सबसे ज्यादा महत्व दें और उसका सम्मान करें।। ©Varun Raj Dhalotra #Books 'हिंदी कोट्स' मोटिवेशनल कोट्स #Nojoto #Hindi #Quotes
Varun Raj Dhalotra
इश्क़ करना है तो किताबों से कर, ये हमेशा साथ़ निभायेंगी, ग़र भटकेगा कभी ये सही राह दिखायेंगी, माना तेरी पहचान कुछ नहीं है आज, इनसे वफ़ा कर ये तुझे अर्श तक पहुँचायेंगी, ये किताबें है जुबां नहीं रखती फिर भी, तेरे हर सवाल का जवाब़ दे जायेंगी...!! ©Varun Raj Dhalotra #Books #Nojoto #Hindi #Poetry
..
मेहनत लगन से करिए जनाब नहीं तो कल आप कहेंगे कि किस्मत ने साथ नहीं दिया और सफल हुए तो दुनिया कहेगी की किस्मत ने साथ दिया होगा। SIMU RACHIT ©.. #Books motivational quotes in hindi
#Books motivational quotes in hindi
read moreSatish Kumar Meena
ये किताबें रद्दी की टोकरी में रखने वाली नहीं होती इसके एक एक अक्षर का स्वागत अपने को धन्य और कृतार्थ कर देने वाला होता है। 📖📖📖📖📖📖 ©Satish Kumar Meena #Books
RAMAKANT PATEL
रफ्तार चाहे धीमी हो, पर दिशा हमेशा सही होनी चाहिए। ©RAMAKANT PATEL #Books life quotes in english reality life quotes in hindi
#Books life quotes in english reality life quotes in hindi
read moreOnkar Borhade Official
White रात जब किसी की याद सताए हवा जब बालों को सहलाए कर लो आँखे बंद और सो जाओ क्या पता जिस का है ख़याल वो ख्वाबो मे आ जाए…!!! गुड नाईट 💖 ©Onkar Borhade official #goodnightimages #Hindi #Quote #kavita #vichar
#goodnightimages #Hindi #Quote #kavita #vichar
read moreDeepak Kumar 'Deep'
Unsplash Books are gateways of knowledge and wisdom ©Deepak Kumar 'Deep' #Books