Nojoto: Largest Storytelling Platform

New jamana jalega hum or jalayenge Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about jamana jalega hum or jalayenge from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, jamana jalega hum or jalayenge.

BINOदिनी

#Hum

read more
कुछ नग्में
कुछ गीत
हर रोज गुनगुनाते हैं।
कुछ लफ्ज़
कुछ जुमले,
हर वक़्त दोहराते हैं।
ढूंढती हूँ में,
कास कोई ऐसा नगमा मिल जाए,
हर रोज खोजती हूँ में,
कास कोई ऐसा जुमला मिल जाए,
बयां करने की
जरूरत भी न हो।
और आप जनाब,
बिन बोले सब समझ जाए।।
वैसे तो खूब समझते हैं,
आप यूँ ही हमदर्द न कहलाते हैं।
थोड़ा"और'" कि ख्वाहिश है,
कास यह चाहत भी हमारी पूरी हो जाए।।

©BINOदिनी #Hum

Humaira Khan

#good_niga jamana 🙌

read more
White Q dekh te ho gujar te jamane ko 
me bohot soch ti hu tumare chod jane ko
hajaro log h mujhe aajmane ko fir q 
milne ke liya dhundh te ho 
kisi bahane ko 🥀🫴

©Humaira Khan #good_niga jamana 🙌

Kiran Pawara

#Hum love

read more
याद आती तो है 
हर बार जताना जरुरी नहीं 

कौनसा हम अपने दिल की 
धड़कन रोज महसूस करते है 

चल रही है 
तो कीमत नहीं है 

तन्हा हो कर देखो 
हर पल महसूस होगी 

एक आप हो जो हमे 
 तन्हा छोड़ते नहीं …!! 


आपका हमदर्द

©Kiran Pawara #Hum  love

Mohammad Ali

na tere aane ki khusi .na tere jane ka gam ,beet gaya wo jamana jad tere deewane the hum

read more

priyanka verma

#Hum

read more
"यह शक़्ल सुरत कर्ज़ हैं,
उस मालिक का 
यथार्थ कर्म है। 
जो इतिहास बनकर संसार में रह जाएंगे। ।"

©priyanka verma #Hum

Writer Mamta Ambedkar

#Hum

read more
किरदार

किरदार कोई बाजार में बिकने वाली चीज नहीं,
जो दाम चुका कर झोली में भर लाओगे।

ये तो तप का फल है, मेहनत की स्याही,
संघर्ष की गीली मिट्टी से गढ़ पाओगे।

ये राज़ है आत्मा की गहराई का,
जहां झूठ और दिखावा टिक नहीं पाते।

सच के आईने में चेहरा निखरता है,
और किरदार के रंग खुद-ब-खुद चमक जाते।

न कोई मोल है इसका, न कोई तिजारत,
ये तो मन का उजाला और आत्मा की विरासत।

झूठे दिखावे की भीड़ में भी जो अडिग रहे,
वही किरदार है, जो सच्चाई से आगे बढ़े।

तो मत ढूंढो इसे बाजार की गलियों में,
खुद के भीतर के अंधेरों को टटोलो।

किरदार वही है, जो हर कठिनाई में भी,
तुम्हें इंसान बनाकर रखे, तुम्हें न कभी तोलो।

©Writer Mamta Ambedkar #Hum

Shashi Goutam

White मत सोच कि अकेला हूं मैं,
मेरे अपने मेरे साथ हैं।
मुझे परवाह नहीं जमाने की,
क्योंकि मेरे कंधों पर ,मेरे अपनों का हाथ है।
Mat soch ki akela hun main, mere apne mere sath hain.
Muje parvah nahin jamane ki,
kyonki mere kandhon par mere apno ka hath hai.

©Shashi Goutam #sath #apne #jamana  #unity #brotherhood #dosti

babu military

jamana nhi jaan payega 🥰

read more

seema patidar

#Hum

read more
सब्र इतना की साथ देख किसी के 
उफ तक न करू........
और व्याकुलता इतनी की किसी को
नजरभर  तुझे देखने ना दू .........

©seema patidar #Hum

Starry Star

#Hum शायरी

read more
क्यों तू मुझको समझ नहीं पाता बस यही बाते मुझे रात दिन सताती है
मैं अगर कहूं कोई बात ओर उसका जवाब मेरे हक में ना आयागा इसलिए
ना जाने कितनी बातें मेरे दिल में ही दफ़न रह जाती हैं,
हर साँस में उठता है एक दर्द नया सा, ये मुझे कितना तड़पती है
नज़रें तो उतर आती हैं, पर दिल में बसते हैं तेरे ही  ख़याल,
ये बेचैनी का आलम, ओर तेरी यादें मुझे कितना रुलाती है
 ना जाने कितने सपने टूटे मेरे, कितने अरमान अधूरे रहे मेरे ,
ये यादों के सागर में, ये तन्हाई की आग क्यों मुझको इतना जलती है
हर मोड़ हर रस्ते पर मिलता है, मुझे तेरा ही कोई निशान,
ये तेरी जुदाई का गम, ये रातें क्यों नहीं जाती हैं।
ख़ामोशी से बोलता है, ये मेरे दिल का हर एक कोना कोना,
तेरी आवाज़ सुनने को, ये कान तरसते हैं पर तेरी आवाज क्यों नहीं आती है
काश तू समझता मुझे भी कभी "की मेरी धड़कन से यह आवाज बार बार आती है
ना जाने कितनी बाते मेरे" दिल में ही दफन रह जाती हैं

©Starry Star #Hum  शायरी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile