Find the Best थकान Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutथकान का अर्थ क्या है, थकान क्यों होती है, थकान means in hindi, थकान के कारण, अत्यधिक थकान के कारण,
श्रद्धा - एक गहरा समुन्दर
White ज़िन्दगी के इम्तेहान, क़ुरबत की थकान लोगों से पहचान, जान थे फिर भी अन्ज़ान हमारी तुम्हारी ना घटी थोड़ी सी भी शान मान लेते वक़्त पे ही तो ना बनते बेईमान ©श्रद्धा - एक गहरा समुन्दर #GoodMorning #बेईमान #थकान #परेशान #सुबहकीमीठीवाणी #नोजोटो #प्यारसेबोलो #दिलकोखोलो #ठंडा #३०अक्टूबर
बेजुबान शायर shivkumar
मुझे तो हर कदम पर उस थकान का सामना करना था , मगर मुझे तो , ये मंज़िल की राह पर डटे रहने की काफिर था । मेरे दिल में जो उतरा वो गम का परदा है मगर , मेरे चेहरे पर मायूसी के बादलों को हटाते रहे वो शायर था । ©Shivkumar #relaxation #Nojoto #nojotohindi मुझे तो हर #कदम पर उस #थकान का सामना करना था , मगर मुझे तो , ये #मंज़िल की #राह पर डटे रहने की #काफिर था । मेरे दिल में जो उतरा वो गम का परदा है मगर , मेरे चेहरे पर मायूसी के #बादलों को हटाते रहे वो #शायर था ।
#relaxation #nojotohindi मुझे तो हर #कदम पर उस #थकान का सामना करना था , मगर मुझे तो , ये #मंज़िल की #राह पर डटे रहने की #काफिर था । मेरे दिल में जो उतरा वो गम का परदा है मगर , मेरे चेहरे पर मायूसी के #बादलों को हटाते रहे वो #शायर था ।
read moreबेजुबान शायर shivkumar
हक़ीक़त को तुम और न हम जानते हैं । मुहब्बत को बस एक भरम जानते हैं । मैं क्या इसके बारे में मंज़िल से पूछूँ , थकान मेरी , मेरे क़दम जानते हैं । हमें भूल जाने की आदत है लेकिन, तुम्हे , हम , तुम्हारी क़सम जानते हैं । ये छुपना कहाँ और ये बहना कहाँ है, ये आंसू सब अपना धरम जानते हैं । आशु छलकती है क्यों आँख से हमको पता है , कहाँ सब लोग यु बिछड़ने का ग़म जानते हैं । दिया तो है मजबूर कैसे बताये उजालों की तकलीफ तो हम जानते हैं है जो भी कुछ हमें इस जहाँ में हम उसको खुदा का करम जानते हैं। ©Shivkumar #relaxation #हक़ीक़त को तुम और न हम जानते हैं । #मोहब्बत को बस एक भरम जानते हैं । मैं क्या इसके बारे में #मंज़िल से पूछूँ , #थकान मेरी , मेरे #क़दम जानते हैं ।
बेजुबान शायर shivkumar
जिंदगी की थकान में वो लफ़्ज ही गुम हो गए जिसे हम सुकून कहते है...✍ ©Shivkumar #relaxation #Nojoto #nojotohindi #अल्फाज #दिलकीबातशायरी143 #दिलकीबात #जिंदगी की #थकान में वो #लफ़्ज़ ही गुम हो गए जिसे हम #सुकून कहते है...✍
#relaxation #nojotohindi #अल्फाज #दिलकीबातशायरी143 #दिलकीबात #जिंदगी की #थकान में वो #लफ़्ज़ ही गुम हो गए जिसे हम #सुकून कहते है...✍
read moreJupiter and its moon
क्या तुमने कभी महसूस किया है उस थकान को? जब तुम्हें अपनी सांसें भी भार लगे। दुनिया की रस्में निभाई न जाएं ख़ुद का साया भी नाग़वार लगे। एक एक पल बोझिल हो जाए दुनिया ग़मों का बाज़ार लगे। रूका रूका सा मंजर हो सारा मन बेबस सा कुछ यूं बेज़ार लगे। कि सांसों को चलना गंवारा न हो और दिल की धड़कनें लाचार लगे। ©Jupiter and it's moon@प्रतिमा तिवारी मन की थकान #थकान #मन #ज़िन्दगी #Life #Tired
Dil Shayar badnaam
तुम हमेशा परवाह करने का नाटक कैसे खेल लेते हो, अपनी आत्मा पर इतना बड़ा बोझ कैसे झेल लेते हो, सुबह शाम के कलेशो से क्यों तुम थकते नहीं, "मैं तुम्हें कुछ कहता नहीं" इतना बड़ा झूठ कैसे बोल लेते हो। ©Tanu #KhaamoshAwaaz #Aawaz #aawazforyou #paagalpan #परवाह_ए_मोहब्बत #थकान #तकलीफ
Ruh Ki Aawaaz
#थकान #रिश्ते #BreakUp #sepeation #दूरी pakizaahmad #roza_ahmad_aawaaz #ruhkiaawaaz #रूह_की_आवाज़ #पाकीज़ा_अहमद #रोज़ा_अहमद_आवाज़
read moreManish Sarita(माँ )Kumar
कभी कभी ये थकान कितना थका देती है जैसे मौत दस्तक देती है ख़्वाब में और नींद उड़ा देती है क्या है जो इतना थकाता है परिंदा दरख़्त पर आते आते आहत हो जाता है कब तक रखे हिम्मत कब तक ख़ुद को संभाले आईने ने भी डरना शुरू कर दिया है अब खुद में कैसे झांके खुद को कैसे खंगाले ©Manish Sarita(माँ )Kumar थकान
थकान
read moreCalmKrishna
....................... ©CalmKrishna व्यस्त और मस्त रहो। #काम #व्यस्त #शरीर #मन #थकान