Nojoto: Largest Storytelling Platform

New निर्विचार अवस्था Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about निर्विचार अवस्था from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, निर्विचार अवस्था.

    PopularLatestVideo

Amar Anand

तीसरी आंख को खोलने वाली साधनाएं ध्यान से भटकाने वाली हैं! तीसरी आंख तीसरे मणिपुर चक्र में खुलती है तीसरी आंख को खोलने वाली साधनाएं ध्यान स

read more
तीसरी आँख एक दिव्य दृष्टि
नीचे कैप्शन में... तीसरी आंख को खोलने वाली साधनाएं ध्यान से भटकाने वाली हैं! 

तीसरी आंख तीसरे मणिपुर चक्र में खुलती है तीसरी आंख को खोलने वाली साधनाएं ध्यान स

Parasram Arora

बिचार. अविचार और निर्विचार imination

read more
हम किसी
विचारधारा क़े विचारहीन
अनुयायी   मात्र हैँ
और हम किसी  विचारधारा
की कोटशन पर ही  जीते हैइसका मतलब ये हुआ कि
हमने   निर्विचार. की
यात्रा  पर अभी  पहला. कदम
भी नहीं रखा हैl. जबकि
अविचार से  निर्विचार की   यात्रा
पर ही हमें
ध्यान   की  शुरुवाद  करनी है

©Parasram Arora बिचार. अविचार  और निर्विचार 

imination

vinita chundawat

अवस्था

read more
mute video

HP

अवस्था

read more
सन्देह नहीं कि आत्यंतिक विरहासक्ति ही प्रेम की सबसे ऊँची अवस्था है। अवस्था

Kalpana Srivastava

जीवन की एक ऐसी अवस्था 

जिसमें बोलने का न मन हो ,
न ही दर्द महसूस हो.... 
बस मूक बने रहकर 
जीवन के परिवर्तन का अवलोकन 
करना ही जीवन का सार बन जाए,
 
तब आप समझ ले कि फिर से एक
अवस्था पार कर ली है आपने..

©kalpana srivastava #अवस्था 
#feelings

साहस

पुनर्विचार को अहंकार पर भारी पड़ता पाऊं।
अन्तिम शब्द , हे राम,से ही अब छोड़ जाऊं।। #इश्क़ #छोड़ानहींजाता #निःशब्द #निर्विचार  #YourQuoteAndMine
Collaborating with निःशब्द 🍁

Ek villain

# जागृत अवस्था #safar

read more
आलस्य का त्याग जागृत होना है किसी व्यक्ति के प्रगति में दूसरे लोग कम बाधक होते हैं वह स्वयं ज्यादा बाधक होता है आलस्य के चलते असफल होने पर लोग अपने भाग्य को कोसते हैं ऐसी स्थिति में व्यक्ति हीन भावना का शिकार होता है उसका आत्मबल कमजोर हो जाता है आगे किसी काम में हाथ लगाने से डरने लगता है ज्यादातर लोगों को आज का काम कल पर डालने की वजह से आज सफलता मिलती है आलस्य की आदत बचपन से ही शुरू हो जाती है स्कूली शिक्षा के दौरान छोटे से लेकर बड़े विद्यार्थी तक कल से पढ़ाई शुरू करूंगा बोलते हुए सुने जाते हैं माता-पिता या घर के सबसे बड़े सदस्य अभी तो बच्चा है कहकर उसकी आदत बिगड़ते हैं और उसमें काम डालने की आदत डेरा जमा लेती है अत्यंत निर्धन और उसमें काम डालने की आदत डेरा जमा लेती है अत्यंत निर्धन और सहायक परिवारों में दिखने में आता है कि बच्चा घर की जिम्मेदारी के साथ अपनी पढ़ाई में लगा रहता है यानी परिस्थितियों से लड़ने का बीज उसमें बचपन से पड़ जाता है नतीजा पूरी जिंदगी अपनी सक्रियता और कड़ा में था उनसे वह बालक पर मुकाम पर पहुंच जाता है जिससे लोग कल्पना तक नहीं कर सकते संत कबीर दास का एक दोहा काल करे सो आज कर आज करे सो अब पल में प्रलय होएगी बहुरि करेगा कब हर स्त्री पुरुष को याद रखना चाहिए कोई भी दौड़ रहा हो हर समय प्रतिफल का वातावरण समाज में रहा है यदि हम कुछ नया करना चाह रहे हैं तो उसमें आजकल लगाए हुए हैं तो वह नया कार्य कोई और कर बैठेगा ऐसी स्थिति में सिर्फ निराशा के अलावा कुछ हाथ नहीं लगेगा व्यक्ति जब असफल होता है तो उससे जुड़े अन्य लोगों की हदों उत्साह होते हैं रावण के मरते समय ही कहा था कि कोई काम कल पर नहीं डालना चाहिए जो सोचिए तत्काल और प्रोजेक्ट में लग जाइए आलस्य का त्याग कर कर्म में लगना ही जागृत अवस्था है

©Ek villain # जागृत अवस्था

#safar

~आचार्य परम्‌~

सुसुप्ति अवस्था #meltingdown #कविता

read more
तुम्हें आज मैंने सोते देखा .
हाँ सचमुच मैंने तुम्हें सोते देखा ।

किसी यादों की जंजीरों में तुम बंधी थी 
किसी के प्यार में तुम तो अंधी थी ,
कल्पनाओं को प्यार से सँजोते देखा । 
 तुम्हें आज मैंनें सोते देखा ।

मैं जानता हूँ तुझे उससे बहुत प्यार था .
उसके हर बात पे तुझे बहुत ऐतबार था.
उसकी यादों में तेरे नयन सजल होते देखा .
तुम्हें आज मैंनें सोते देखा ।

अब जाग जा  सबेरा तेरे द्वारे है .
कौन कहता है तु किस्मत के मारे है .
अतीत तो एक बुरा सपना था .
आखिर वो कब तुम्हारा अपना था.
उस बेवफा के खातिर,
 एक बावफा को खोते देखा 
 तुम्हें आज मैंनें सोते देखा ।।

©परम् वै सुसुप्ति अवस्था
#meltingdown

ganesh suryavanshi

मनाची अवस्था #findyourself

read more
कस असतं..
मन हे निठूर होत कधीच...
त्याला ऐवढ दूखं होत आयूष्यात त्याची त्याला सवय झाली होती.. डोळ्यात अश्रू पण गोठले होते..
त्याची अपेक्षा व प्रतिक्षा कधीची रूसली होती..
व कधी विचार पण मनात नव्हता ती प्रतिक्षा
चूकत चाकत त्याला भेटेल...?
पण भेटली...
निठूर झालेले मन प्रेमाची पांझर फूटला..
डोळ्यात नव चेतना जाग्या झाल्या..
व ऐवढ्या दिवसा नंतर त्याचे आनंदाला सीमा नव्हती..
ऐवढा खूश होता...
पण.. ती व्यक्ती अर्धवट आस लावून. अर्ध्या रस्त्यात
साथ सोडून गेली..
पण त्या मनाच काय..अवस्था झाली असेल...
सांगण्यात पण अवघड वाटतं...
मनाला जिंकता येत नसेल.. तर खोटी आस तरी लावू नका....

©ganesh mali
  मनाची अवस्था

#findyourself
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile