Find the Latest Status about चाहतें from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चाहतें.
नवनीत ठाकुर
इक सदी तक तो तमन्ना का सफ़र चलता रहा ओ नवनीत, फिर मुक़द्दर ने लिखी आख़िरी निशानी अपनी। ख़्वाब टूटे तो लगा जाग उठी है दुनिया, वरना हर नींद में थी सोई कहानी अपनी। चाहतें छोड़ के कुछ दर्द समेटे हमने, ये अमानत भी तो थी जान से प्यारी अपनी। कौन समझेगा ये अफ़साना-ए-ग़म का मंज़र, जब भी रोए हैं तो बस याद थी जवानी अपनी। जिनसे उम्मीद थी वो दूर नज़र आए हमें, छोड़ बैठे हैं वही राहगुज़ारी अपनी। हमने चाहा था जिसे, उसने भुला डाला हमें, और दुनिया से छुपा ली नज़्म सारी अपनी। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर इक सदी तक तो तमन्ना का सफ़र चलता रहा ओ नवनीत, फिर मुक़द्दर ने लिखी आख़िरी निशानी अपनी। ख़्वाब टूटे तो लगा जाग उठी है दुनिया, व
#नवनीतठाकुर इक सदी तक तो तमन्ना का सफ़र चलता रहा ओ नवनीत, फिर मुक़द्दर ने लिखी आख़िरी निशानी अपनी। ख़्वाब टूटे तो लगा जाग उठी है दुनिया, व
read moreAvinash Jha
हजारों चाहतें थीं मगर हजारों चाहतें थीं मगर, एक दिल की बात खास थी। भीड़ में खो गए थे सब, बस वो एक एहसास थी। चाहा था सितारों को छूना, चांदनी को गले लगाना, मगर दिल को सुकून मिला, उसकी आँखों में ठहर जाना। ख्वाब थे ऊंचाइयों के, आसमानों के उस पार, पर जमीं पर उनके संग चलना लगा सबसे ज्यादा प्यारा। धन, दौलत, शोहरत सब, आनी-जानी बातें थीं, मगर उनके साथ बिताए पल, सबसे सुहानी रातें थीं। हजारों चाहतें थीं मगर, एक सच बस यही रहा, जिंदगी का हर रंग फीका, अगर वो मेरे संग न रहा। ©Avinash Jha #चाहतें