Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जलाओ का Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जलाओ का from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जलाओ का.

    PopularLatestVideo

Shashi Bhushan Mishra

#अपने घट का दीया जलाओ# #कविता

read more
कर देती है खोखला चिंता तन, मन, शौर्य,
नाकामी के डर से मानव खो देता है धैर्य, 

बहुत भगाया करती माया करले सुकूँ तलाश,
आँक ले अपनी क्षमता पहले दूजा बना न मौर्य, 

करो लक्ष्य निर्धारित मंज़िल नियति दिलायेगी,
मिले सुअवसर तो मत चूको क्या है इसमें हर्ज़,

तारतम्य रखना जीवन में हो संतुलित विचार, 
अच्छा लगता सुर में गायन अगर मधुर हो तर्ज़, 

सीमा में रहकर ही करना दुनिया का व्यापार, 
चुका सको उतना भर लेना अधिक न लेना कर्ज़,

सुख-सुविधाओं से जीवन में मिले नहीं संतोष, 
गर तनाव आयेगा मन में बढ़ जायेगा मर्ज़,

जल में कमल समान खिलो मानव का धर्म निभाओ,
मानवता  का  पालन  करना  यही  है  सबका  फ़र्ज़,

जलता हुआ दीप सचमुच में अंधकार हर लेगा,
अपने घट का दीया जलाओ 'गुंजन' करता अर्ज़, 
    ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
        चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #अपने घट का दीया जलाओ#

Balraj Chaprana

दीया जलाओ #शायरी

read more
रात हुए तो काफी वक्त हो चुका है
दिया जलाने का वक्त हो चुका है। 

सफर पर जाने वाला हूं में 
आधा सफर तो तेरे ख्यालों में तय हो चुका है। 
blrj दीया जलाओ

Yogesh Jat

दीप जलाओ #कविता

read more
आओ दीप जलायें आया दीपो का त्यौहार 
भारती के दीप दीप प्रज्वलित करो
जिन्होंने खुद की आहुति से तुम्हें हर कष्ट से बचाया
 एक दीप में बात उनके नाम से धरो
कुछ माताओं ने अपने लाडलो के रक्त की वक्त पर आहुति दी
 स्ने स्ने हर शत्रु से तुम्हें बचाया था
 एक दीप उन माताओं  के नाम करो
जिन्होंने इन तेजस्वी वीरों को जाया था
की भारती का दीप बंद पड़ा तो 
जिन्होंने अपना सिंदूर दिया 
एक दीप उनके नाम से रोशन करो
 जिन्होंने मां भारती के लिए अपने जीवन के एक पहिए को मृत्यु पथ पर अग्रसर किया दीप जलाओ

Manish Kumar Savita

हिंदुस्तान जलाओ..... #nojotophoto #विचार

read more
 हिंदुस्तान जलाओ.....

arvind bhanwra

शमा जलाओ ।

read more
ऐसी शमा जलाओ तुम,
चारो ओर हो उजियारा, 
सारा जग लगे ये प्यारा,
सबका बस एक हो नारा,
कंही ना हो बुराई, 
चंहु ओर हो अच्छाई ।
कोई बड़ा ना कोई हो छोटा, 
कोई खरा ना हो कोई छोटा, 
कोई अमीर ना कोई गरीब हो, 
गम, खुशी सब मे सब शरीक हो,
कोई उन्च ना कोई नीच हो,
सबकी इक-सी सीन्च हो।
पढी लिखी हो दुनिया सारी,
खुश हो हर नर हर नारी, 
सब मे हो समझदारी, 
सब मे हो ईमानदारी।
कन्ही ना हो मारामारी, 
कोई ना दे किसी को गारी,
प्यार हो सब ओर, 
खुशी मे बदले गमो के शोर।
कंही ना कोई बीमार हो, 
खुशी की बहार हो, 
सबकी इक-सी हो धारणा,
ना हो किसी को मारना ।
ये धरती बन जाए स्वर्ग, 
भुल जाए यंहा सब नर्क, शमा जलाओ ।

shubham jain

#दीये जलाओ

read more
#5 अप्रैल दीये जलाओ






ये दिन नही है "शोक" का, छोटी दीवाली आई है।
तुम दिए जलाओ "शोंक"से ये  युद्ध की तैयारी है।।
Shubham #दीये जलाओ

Ravi Srivastava

अगरबत्ती जलाओ......... #शायरी

read more
mute video

माधुरी"मुस्कान"शर्मा

दिए जलाओ

read more
आये घर से निकल जो बाहर सारे सिग्नल तोड़ दिए।
दीप जलाने को बोला था मीत पटाखे फोड़ दिए।।
राह किनारे आ आ कर क्यों जग के दुश्मन बनते हो?
क्या अपने परिवार से अपनों से सब रिश्ते छोड़ दिए दिए जलाओ

shubham jain

#दीये जलाओ

read more
#5 अप्रैल दीये जलाओ

"एकता का परिचय , ये दीये देंगे तभी
जंग कोरोना से होगी,जब जलेंगे ये दीये"
Shubham #दीये जलाओ

Writer L B Yadav

#City एक बुझाओ एक जलाओ ख़्वाब का क्या है #कविता

read more
एक बुझाओ एक जलाओ ख़्वाब का क्या है 
आँखों में रख कर सो जाओ ख़्वाब का क्या है 

पाँव-तले है रौंद के गुज़रो कुचल के देखो 
पीछे जाओ आगे आओ ख़्वाब का क्या है 

शेल्फ़ पे उल्टा कर के रख दो और बिसरा दो 
गुल-दानों में फूल सजाओ ख़्वाब का क्या है 

ख़्वाब का क्या है रात के नक़्श-ओ-निगार बनाओ 
रात के नक़्श-ओ-निगार बनाओ ख़्वाब का क्या है 

नींद मिली है गुड़ से मीठी शहद से शीरीं 
गाओ नाचो नाचो गाओ ख़्वाब का क्या है

ला-यानी है सब ला-यानी या'नी या'नी 
और कहानी लिख कर लाओ ख़्वाब का कया है 

एक कबाड़ी गलियों गलियों वाज लगाए 
राख ख़रीदो आग के भाव ख़्वाब का क्या है 

 दानियाल तरीर

©Writer L B Yadav #City एक बुझाओ एक जलाओ ख़्वाब का क्या है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile